Bharat Pe Cashback : इस Bharat Pe ऐप से आप कैसे कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. उससे पहले
हम आपसे एक प्रश्न (Question) पूछ रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं आपको आखिरी बार Google pay और
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Phone Pay पर Cashback कब मिला था? शायद महीनों हो गए होंगे, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे
ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप बहुत ही आसानी से महीने के 1 हजार रुपये कमा (Earn 1
Thousand Rupees A Month) सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इस पेमेंट ऐप का
नाम Bharat Pe है. ये कंपनी अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ऑफर्स दे रही है. ऐसे में आपको भी यहां से
कमाई कर लेना चाहिए, तो चलिए जानते हैं आप कैसे महीने के ₹1,000 यहां से कमा सकते हैं।
आपको पहले करना होगा ये काम:
● सबसे पहले Bharat Pe ऐप में “Contribute Money” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● यहां आप अपना बैंक अकाउंट लिंक (Bank Account Link) कर दें।
● इसके बाद “Link Now” पर क्लिक करें और वहां ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर अपना बैंक अकाउंट चुन लें।
● इसके बाद आप अपना Aadhaar No. दर्ज करें और उसे OTP की मदद से Validate कर लें।
● इस तरह आपकी आधार KYC पूरी हो जाएगी और उसके बाद एक Selfie लेकर फॉर्म को Submit कर दें।
● यहां आपको सभी नियम और शर्तों (All Terms And Conditions) को मानना होगा, इसलिए ये सहमती देने
के बाद ही आपका अकाउंट एक्टिवेट (Activate Your Account) हो पाएगा।
● अब आप यहां अपने अकाउंट में पैसा जमा करें और उस पर 12% तक का ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
मिलेंगे 1000 रुपये:
बताते चलें Bharat Pe अपने Customers को वर्तमान में बहुत ही अच्छे ऑफर्स (Best Offers) दे रहा है. ऐसे में
आप यहां निवेश (Investment) कर सकते हैं. मार्केट से कंपेयर (Compair) करें तो, आपको यहां अच्छा ब्याज
दिया जा रहा है. इस Bharat Pe की सबसे अच्छी खासियत ये है कि आपको यहां रोजाना ब्याज यानि Daily
Interest दिया जाता है. जिससे आपको मंथली ज्यादा कमाई का मौका (Opportunity To Earn More
Monthly) मिलता है. अगर आप इस अकांउट में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको रोजाना लगभग 32 रुपये
ब्याज (Interest) दिया जाएगा. इस तरह आप एक महीने में 1000 रुपये की कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।