Saturday, March 25, 2023

Earn Money : इस ऐप से करें लेनदेन, हर महीने 1000 रुपये का मिलेगा Cashback, जानिए क्या है जबरदस्त तरीका…?

Bharat Pe Cashback : इस Bharat Pe ऐप से आप कैसे कमाई (Earn Money) कर सकते हैं. उससे पहले

हम आपसे एक प्रश्‍न (Question) पूछ रहे हैं. क्‍या आप बता सकते हैं आपको आखिरी बार Google pay और

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

Phone Pay पर Cashback कब मिला था? शायद महीनों हो गए होंगे, तो चलिए आज हम आपको एक ऐसे

ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं. जिससे आप बहुत ही आसानी से महीने के 1 हजार रुपये कमा (Earn 1

यह भी पढ़े :  University Naukri 2023 : सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के पदों पर भर्ती, इस तारीख से पहले करें आवेदन

Thousand Rupees A Month) सकते हैं. इसके लिए आपको एक ऐप डाउनलोड करना होगा. इस पेमेंट ऐप का

नाम Bharat Pe है. ये कंपनी अपने ग्राहकों को बहुत ही आकर्षक ऑफर्स दे रही है. ऐसे में आपको भी यहां से

कमाई कर लेना चाहिए, तो चलिए जानते हैं आप कैसे महीने के ₹1,000 यहां से कमा सकते हैं।

आपको पहले करना होगा ये काम:

● सबसे पहले Bharat Pe ऐप में “Contribute Money” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

● यहां आप अपना बैंक अकाउंट लिंक (Bank Account Link) कर दें।

● इसके बाद “Link Now” पर क्लिक करें और वहां ड्रॉप डाउन मेन्यू में जाकर अपना बैंक अकाउंट चुन लें।

● इसके बाद आप अपना Aadhaar No. दर्ज करें और उसे OTP की मदद से Validate कर लें।

यह भी पढ़े :  RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ये डिग्री रखने वाले करें अप्लाई

● इस तरह आपकी आधार KYC पूरी हो जाएगी और उसके बाद एक Selfie लेकर फॉर्म को Submit कर दें।

● यहां आपको सभी नियम और शर्तों (All Terms And Conditions) को मानना होगा, इसलिए ये सहमती देने

के बाद ही आपका अकाउंट एक्टिवेट (Activate Your Account) हो पाएगा।

● अब आप यहां अपने अकाउंट में पैसा जमा करें और उस पर 12% तक का ब्याज प्राप्‍त कर सकते हैं।

मिलेंगे 1000 रुपये:

बताते चलें Bharat Pe अपने Customers को वर्तमान में बहुत ही अच्‍छे ऑफर्स (Best Offers) दे रहा है. ऐसे में

आप यहां निवेश (Investment) कर सकते हैं. मार्केट से कंपेयर (Compair) करें तो, आपको यहां अच्‍छा ब्‍याज

दिया जा रहा है. इस Bharat Pe की सबसे अच्‍छी खासियत ये है कि आपको यहां रोजाना ब्‍याज यानि Daily

यह भी पढ़े :  IGNOU Naukri 2023 : जूनियर असिस्टेंट टाइपिस्ट की 200 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास करें आवेदन, जानें चयन प्रक्रिया समेत खास बातें

Interest दिया जाता है. जिससे आपको मंथली ज्‍यादा कमाई का मौका (Opportunity To Earn More

Monthly) मिलता है. अगर आप इस अकांउट में 1 लाख रुपये जमा करते हैं तो आपको रोजाना लगभग 32 रुपये

ब्‍याज (Interest) दिया जाएगा. इस तरह आप एक महीने में 1000 रुपये की कमाई (Earn Money) कर सकते हैं।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.