Wednesday, June 7, 2023

Aadhar Card Center Apply : अब ऐसे खोलें आधार कार्ड सेंटर, तुरंत मिलेगा User ID और Password, देखें पूरी प्रक्रिया

SHARE

Aadhaar Card Center Kaise Khole 2023 : अगर आप Aadhaar Card Center खोलना चाहते हैं तो आज इस Aadhaar Card Center Kaise Khole 2023 पोस्ट में आधार कार्ड सेंटर खोलने से जुड़ी संपूर्ण जानकारी विस्तार से

प्रदान की गई है। आपकी जानकारी के लिए विस्तार से बताते चलेगी Aadhaar Card Center बहुत ही आसान प्रक्रिया से नहीं खुलता है, लेकिन अगर आप Aadhaar Card Center खोल लेते हैं और आप अच्छे खासे महीने की कमाई कर लेंगे।

Aadhaar Card Center Kaise Khole Details

Article NameAadhaar Card Center Kaise Khole 2023
Portal NameUIDAI Portal
Center TypeAadhaar Card Center
Aadhaar Card Center Opening Cost₹1 Lakh+
Apply ModeOnline / Offline
Official Websiteuidai.gov.in

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Aadhaar Card Center Kaise Khole?

आज इस पोस्ट में हम आपको पूरे विस्तार से Aadhaar Card Center पूरी प्रक्रिया बताने वाला हूं, जिसे आप अंत तक पढ़कर संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। Aadhaar Card Center Kaise Khole 2023 अर्थात आधार सेंटर खोलने

के लिए आपके पास पहले से ही कुछ Required Documents उपलब्ध होनी चाहिए। Document से भी जुड़ी संपूर्ण जानकारी इस पोस्ट में प्रदान की गई है जिसे आप अंतक पढ़कर Aadhaar Card Center खोलने हेतु आवश्यक दस्तावेज

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 Result : पीएचडी प्रवेश परीक्षा संपन्न, कब तक जारी होगा रिजल्ट? जानिए

पहले से ही उपलब्ध कर लें। इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसान भाषा में आधार सेंटर खोलने की पूरी प्रक्रिया बताया गया है, क्योंकि आप सभी जानते हैं कि आज के समय में Aadhaar Card Center खोलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। और आप

सब यह भी जानते होंगे कि जब शुरुआती दौर में Aadhaar Card लोगों के बनाए जा रहे थे तो, उस Time बहुत ही आसान तरीका के जरिए Aadhaar Card Center भी खुल रहे थे । लेकिन धीरे-धीरे आधार सेंटर खोलने की प्रक्रिया में बदलाव

करते गए और अभी के समय में Aadhaar Card Center खोलना बहुत ही मुश्किल हो गया है। चलिए घबराइए नहीं इस पोस्ट में दी गई जानकारी अनुसार पढ़कर बहुत ही Easy Process से इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान कर पाएंगे।

Aadhaar Card Center Khole Ke Liye Required Documents?

बताते चलें Aadhar Card Center Kaise Khole 2023 के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज पहले से ही  तैयार रखना होगा । ताकि आधार कार्ड सेंटर लेते समय दस्तावेज के अंतर्गत किसी तरह का कोई भी समस्या (Any Kind Of Problem

Under The Document While Taking Aadhaar Card Center) देखने को ना मिले। आपको बता दें Aadhaar Card Center Kaise Khole 2023 अर्थात आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से-

● आवेदक Aadhaar Card.

● PAN Card

● 6 Passport Size Photo.

● Email ID.

● Mobile No.

● शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र.

● Agent Code.

यह भी पढ़े :  BSEB 12th Exam 2024 : इंटर परीक्षा 2024 के लिए डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड, 16 जून तक है सुधार का मौका

● पुलिस वेरिफिकेशन (Character Certificate).

● जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate).

● बैंक खाता (Bank Account).

● NSIT सर्टिफिकेट.

Aadhaar Card Center Ke Liye Apply Kaise Kare?

बता दें Aadhaar Card Center Kaise Khole 2023 के लिए सबसे पहले आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानि Unique Identification Authority of India (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। (Aadhaar

Card Center Online Apply करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)। ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद About UIDAI विकल्प में क्लिक करें। अब आधार Aadhaar Dashboard पर क्लिक करें। अब आप Enrolment

विकल्प पर क्लिक करें Enrolment विकल्प पर क्लिक करने के बाद By Registrars विकल्प पर क्लिक करें By Registrars पर क्लिक करने के बाद UIDAI पोर्टल पर रजिस्टर्ड सभी Registrars का नाम देखने को मिल जाएगा। अब

इस भी Registrars के माध्यम से आधार सेंटर लेना चाहते हैं उनके ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं बैंक या कंपनी Registrars की ऑफिशियल वेबसाइट पर आने के बाद उन कंपनी या बैंक के Customer Care Number पर कॉल करें

या Email करें उसके बाद बैंक किया कंपनी आपको संपर्क यानि Contact करेगी और आगे की प्रक्रिया अपनाकर आधार सेंटर ले पाएंगे। (Aadhaar Card Center Ke Liye Apply Kaise Kare?)

Note- किसी भी बैंक या कंपनी के माध्यम से पहले आपको अग्रिम भुगतान बिल्कुल भी नहीं करनी है (No Advance Payment At All)। जब तक आप को पूर्ण रूप से आईडी पासवर्ड (Aadhaar Card Center Ka User ID &

Password) प्राप्त हो ना जाए तब तक आपको कोई भी अग्रिम भुगतान (Advance Payment) अर्थात पैसे देने की जरूरत नहीं होगी यह बात अवश्य ही ध्यान रखें। (Aadhaar Card Center Online Apply).

Aadhaar Card Center Apply LinkClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY