D.EL.ED. की सयुंक्त प्रवेश परीक्षा 10 August को 20 केंद्रो पर आयोजित होगी। बता दें कि इससे पूर्व 18 March को होने वाली थी। कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया।
परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। प्रथम पाली सुबह 10:00 से 12:30 बजे तक, वहीं द्वितीय पाली दोपहर 2:00 से 4:30 बजे तक आयोजित होगी।
राज्य भर में 388 परीक्षा केंद्र बनायें गये है।
ये हैं D.EL.ED. के परीक्षा केंद्र:
रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल, जिला स्कूल, द्वारकानाथ उच्च विद्यालय, आवेदा उच्च विद्यालय, विद्या विहार उच्च विद्यालय, तिरहुत एकेडमि, बीबी कॉलेजिएट,
मारवाड़ी उच्च विद्यालय, वाणिज्य इंटर कॉलेज, चैपमैन बालिका उच्च विद्यालय, राधा कृष्ण केडिया महिला उच्च विद्यालय, राधा देवी बालिका उच्च विद्यालय,
महिला शिल्प कला भवन, सराय सैयद महिला उच्च विद्यालय, एसआरटी पब्लिक स्कूल, उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल, प्रभात तारा गर्ल्स हाई स्कूल, डीएवी स्कूल खबरा, शांति निकेतन आवासीय विद्यालय, मुखर्जी सेमिनरी स्कूल शामिल हैं।