ALERT : देशभर में बढ़ रहे Online Fraud को देखते हुए सरकार ने Fake Website की लिस्ट जारी की है…
अगर आप भी इन Website का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. नहीं तो आपका पूरा Bank Account और सभी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकता हैं.
एक ओर Online Network ने जहां लोगों के काम को आसान बना दिया है…वहीं, Cyber Crime के मामले हर दिन बढ़ते जा रहे हैं.
बता दें की PIB और Government Bank की ओर से समय-समय पर अलर्ट भी जारी किया जाता रहा हैं
PIB ने जारी की 6 Website की लिस्ट
Press Information Bureau (PIB) की ओर से इस बार 6 Website की लिस्ट जारी की गई हैं, जिससे सभी यूजर्स को दूर रहने की सलाह दिया गया है.
अगर आप इन Website के Link को Touch करते हैं या फिर इन Website को विजिट करते हैं तो आपकी जीवन भर की कमाई गायब हो सकता है.
आपको बता दें इनमें Free Scholarship से लेकर Free Laptop तक देने के दावे करने वाली Website शामिल हैं. यूजर्स इन सभी Website से सावधान रहें-
http://centralexcisegov.in/aboutus.php
https://register-for-your-free-scholarship.blogspot.com/
https://kusmyojna.in/landing/
https://www.kvms.org.in/
https://www.sajks.com/about-us.php
https://register-form-free-tablet.blogspot.com/
क्या करता है PIB?
आपको बता दें Press Information Bureau (PIB) भ्रामक खबरों के खिलाफ एक्शन लेता है और आम जनता को इससे सतर्क करता है.
इसके अलावे Social Media पर Viral होने वाले Message की भी सच्चाई की जांच करता है.
कोरोना काल में बढ़ रहीं फेक खबरें
Covid-19 काल में देशभर में जिस तरह के हालात बने हुए हैं ऐसे में कई Fake News तेजी से वायरल हो रहा हैं.
सरकार ने भी Covid-19 काल में इस तरह की Fake News को फैलने से रोकने के लिए Press Information Bureau (PIB) के तहत कई प्रयास किए हैं.
आपको भी मिले कोई मैसेज तो करवा सकते हैं फैक्ट चेक
आपको भी अगर कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको Press Information Bureau (PIB) के पास Fact Check के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा Whatsapp Number +918799711259 या
E-mail – [email protected] पर भेज सकते हैं. यह जानकारी Press Information Bureau (PIB) की
Website – https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.
इसी तरह की अन्य महत्वपूर्ण खबरें पाने के लिए ग्रुप को Join कर पेज को LIKE जरूर करें
FB Group : JOIN | FB Page : Click Here