Thursday, March 28, 2024
HomeCoronaकोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी है कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन, जानिए...

कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जरूरी है कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन, जानिए सबकुछ

Vaccine : कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) के लिए सरकार ने एक सिस्टम बनाया है और इस सिस्टम का नाम कोविन (Covid Vaccine Intelligence Network) है.

बता दे कि यह एप शुरू से लेकर आखिरी तक पूरे प्रक्रिया पर निगरानी रखेगा. कोविन, Electronic vaccine intelligence network (E-विन) का अपग्रेडेड वर्जन है.

आइए कोविन एप (Covid Vaccine Intelligence Network) के बारे में विस्तार से जानते हैं कि आखिर यह Cowin app क्या है, कैसे काम करता है…

बता दें कि टिका लगने के बाद 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में रुकना होगा. साथ ही 05 चीजों का टीकाकरण के बाद भी पालन करना होगा आवश्यक होगा.

ऐसे Download होगा CoWIN App

यह Google Play Store और Apple Play Store से मुफ्त में Download किया जा सकेगा. CoWIN App जियो फोन पर भी चलेगा.

बता दें कि ठगों ने CoWIN App नाम से नकली App बनाकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है. इसके लिए मंत्रालय ने ठगी से सावधान रहने की सलाह दी है.

CoWIN App में पांच मॉड्यूल

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार Co-WIN App में पांच मॉड्यूल हैं, जिनमें पहला Administrative Module, दूसरा Registration Module, तीसरा Vaccination Module, चौथा Benefit Approval Module और पांचवां Report Module शामिल हैं.

इनमें से पहला मॉड्यूल Administrative Module (प्रशासनिक मॉड्यूल) है जिसमें Corona Vaccine के लिए सेशन का निर्धारण होगा और टीका लगवाने वाले लोगों और प्रबंधकों को Notification भेजा जाएगा.

Co-WIN App पर Registration जरूरी

Registration Module में आप खुद Vaccine के लिए Registration कर सकेंगे. इस Module के लिए कोई संस्था थोक में उन लोगों का Registration कर सकती है,

जिन्हें Corona Vaccine की जरूरत है. लाभान्वित स्वीकृति मॉड्यूल में QR Code आधारित एक टीकाकरण सर्टिफिकेट (Vaccination Certificate) मिलेगा.

कोरोना टीकाकरण (Corona Vaccination) की प्रक्रिया

◾ Co-WIN App/Website पर Registration

◾ इसके बाद Address और Date के साथ मैसेज मिलेगा

◾ टीका केंद्र (Vaccine Center) पर जाकर मैसेज दिखाना होगा

◾ पहचान पत्र (Identity Card) की जांच होगी

◾ ओटीपी (OTP) के जरिए Co-WIN App पर Verification

◾ टीका (Vaccine) लगेगा और डाटा अपलोड होगा

◾ सेकेंड डोज के लिए मैसेज मिलेगा

◾ साइड इफेक्ट की जांच के लिए 30 मिनट तक केंद्र पर ही रहना होगा

◾ चैट फीचर्स भी होगा

Co-WIN App पर 24 घंटे Helpline Number की सुविधा उपलब्ध होगा. Co-WIN App में चैट फीचर्स भी होगा.

ये पैटर्न रिकॉगनिशन (Recognition) के जरिए पोर्टल को नेविगेट (Navigate) करने में मदद करेगा. इनपुट : हिंदुस्तान

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.