Thursday, March 28, 2024
HomeBiharBihar Tourism Tagline Contest 2022: मिलेंगे 25000 से 10 हजार तक नगद...

Bihar Tourism Tagline Contest 2022: मिलेंगे 25000 से 10 हजार तक नगद इनाम, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Bihar Tourism Tagline Contest 2022 : बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के द्वारा राज्य में पर्यटक को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर Bihar Tourism Tagline Contest 2022 शुरु किया गया हैं.

Bihar Tourism Tagline Contest 2022 के अंतर्गत आप 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक की नकद ईनामी राशि जीत सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Bihar Tourism Tagline Contest 2022

पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बिहार सरकार द्वारा यह Bihar Tourism Tagline Contest 2022 की शुरुआत की गई हैं.

इस कांटेस्ट में बिहार राज्य में रहने वाले लोग सहित पूरे भारत के नागरिक भाग लेकर ₹10,000 से लेकर 25,000 रुपये तक की नकद ईनामी राशि जीत सकते है.

Rewards and Recognition For Bihar Tourism Tagline Contest 2022?

Bihar Tourism Tagline Contest 2022 के बारे में विस्तार से नीचे बताये निम्न स्टेप्स के मदद से समझते हैं, जो कि इस प्रकार हैं…

  • Best Entry Category के अंतर्गत प्रथम, द्धितीय व तृतीय स्थान पर आने प्रतिभागियो का चयन किये जायेंगे.
  • Bihar Tourism Tagline Contest 2022 के अंतर्गत प्रथम पुरस्कार विजेता को कुल 25,000 नकद ईनामी राशि प्रदान किया जाएगा.
  • इस प्रतियोगिता के अंतर्गत Second prize के रूप में विजेता को कुल 15,000 नकद ईनामी राशि प्रदान की जाएगी,
  • वहीं इस प्रतियोगिता के अंतर्गत Third prize के तौर पर विजेता को 10,000 रुपये की नकद ईनामी राशि प्रदान किया जाएगा.
  • इस प्रतियोगिता के अंतर्गत अन्य 10 विजेताओं को रोचक ईनाम व e-Cerficate भी प्रदान किये जायेंगे.

Required Rules to Follow for Bihar Tourism Tagline Contest 2022?

बिहार टूरिज्म टैगलाइन कांटेस्ट में भाग लेने के लिए आपको नीचे बताये गए निम्न बातों पर ध्यान देना है, जो कि इस प्रकार से है –

  • सभी टैगलाइन्स नि-शुल्क स्वीकार की जाएगी मतलब टैगलाइन प्रस्तुत करने केे लिए किसी भी प्रतिभागी को शुल्क नहीं लगेगा.
  • सभी टैगलाइन हिंदी और इंग्लिश भाषा में होना चाहिए.
  • टैगलाइन रोचक और छोटा होना चाहिए (5 शब्दो से अधिक नहीं)
  • सभी टैगलाइन आसानी से समझने योग्य और समकालीन समय (वर्तमान  समय) के मुताबिक होनी चाहिए
  • टैगलाइन ऐसी हो जो, बिहार–दर्शन को नये तरीक से प्रस्तुत करें और बिहार पर्यटन के पूरे सार को वह दर्शायें.
  • चयन विभाग द्वारा चयनित टैगलाइन पर अधिकार सिर्फ बिहार पर्यटन विभाग का होगा, बाद में प्रतिभागी उस टैगलाइन पर कोई अधिकार प्रस्तुत नही करेंगे.
  • टैगलाइन पहले से किसी डिजिटल मीडिया अथवा कहीं भी प्रकाशित नहीं हुई होने चाहिए.
  • एक प्रतिभागी से केवल एक ही टैगलाइन स्वीकार किये जायेंगे इसलिए प्रत्येक प्रतिभागी एक से अधिक टैगलाइन ना भेजे.

  • टैगलाइन पूरी तरह से नवीन और स्व–रचित होने चाहिए व किसी भी स्थिति में Indian Copyright Act, 1957 का उल्लंघन वह ना करती हो.
  • यदि कोई भी प्रतिभागी किसी अन्य के द्वारा रचित टैगलाइन को प्रस्तुत करता है तो उसे प्रतियोगिता से निकाल दिया जायेगा.
  • इस प्रतियोगिता में प्रस्तुत किये जाने वाले वैसी सभी टैगलाइन जो Copyright नियम का उल्लंघन करती हो उसकी जिम्मेदारी किसी भी स्थिति में बिहार पर्यटन विभाग की नहीं होगी.
  • वहीं दूसरी तरफ बिहार राज्य साथ ही अन्य राज्यों के प्रतिभागियो के साथ-साथ बिहार पर्यटन विभाग और इससे संबंधित सभी प्रशासनिक विभागो के कर्मचारी इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है.
  • सभी प्रतिभागियो को रजिस्ट्रैशन फॉर्म सही – सही अपनी जानकारी दर्ज करना होगा.
  • रद्द या फिर अस्वीकार किये गये टैगलाइन्स के लिए प्रतिभागियो को किसी भी प्रकार से उन्हें सूचित नहीं किया जायेगा
  • चयन विभाग के पास यह अधिकार होगा कि, यदि व कोई योग्य टैगलाइन नहीं पाता है तो वह इस प्रतियोगिता को बिना परिणामों की घोषणा किये बंद कर देगा.

Required Eligibility Criteria for Bihar Tourism Tagline Contest 2022?

इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आप सभी प्रतिभागियो को इन योग्यताओं को पूरी करनी होगी जो कि इस प्रकार से हैं –

  • Bihar Tourism Tagline Contest 2022 मे भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को अनिवार्य तौर पर 10 साल से भारत में रहते हो और साथ भारतीय नागरिक हो
  • सभी प्रतिभागियो को इस प्रतियोगिता में केवल व्यक्तिगत तौर पर भाग होंगे, ना कि किसी समूह के तौर पर

इस प्रकार ऊपर बताये बातों को ध्यान में रखते हुए सभी प्रतिभागी Bihar Tourism Tagline Contest 2022 में भाग ले लेकर प्राइज जीत सकते हैं.

Bihar Tourism Tagline Contest 2022 – Important Link

Registration NowClick Here
Last Date31, Jan 2022
Official WebsiteClick Here
Get Naukri/Yojana
Notification
Join Now

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.