Friday, March 29, 2024
HomeCareerBest Career Tips : बिना डिग्री के भी मिल सकती है नौकरी,...

Best Career Tips : बिना डिग्री के भी मिल सकती है नौकरी, लाखों में होगी कमाई, जानिए कैसे..?

Best Career Tips High Paying Jobs Without Degree In India : 12वीं यानि इंटर के बाद अब सिर्फ

ग्रेजुएशन करके अच्छी नौकरी नहीं मिलती है. कई स्टूडेंट्स PG की डिग्री भी लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

कुछ ऐसे भी Career Option हैं, जिनमें बिना डिग्री के भी अच्छी कमाई (Earn Money) की जा सकती है।

बताते चलें अगर किसी भी Reason से आप कॉलेज की डिग्री ले पाने में असमर्थ हैं तो अब परेशान होने की जरूरत

नहीं है (Career Tips). कुछ क्षेत्रों में बिना Degree के भी अच्छी Naukri हासिल की जा सकती है. हालांकि

आप चाहें तो इनमें कुछ महीनों का Crash Course करके क्षेत्र पर अपनी पकड़ मजबूत बना सकते हैं। इन

करियर ऑप्शन में अनुभव और स्किल्स (Experience & Skill) के आधार पर आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी. आप

चाहें तो फ्रीलांसिंग (Freelancing) कर सकते हैं या अपनी कंपनी भी स्थापित कर सकते हैं।

(01). Event Management Jobs:

आपको बताते चलें इस क्षेत्र का Trend फिलहाल कम होता नजर नहीं आ रहा है. Working Professional

अपने छोटे-बड़े, सभी इवेंट्स की जिम्मेदारी इवेंट प्लानर्स के भरोसे छोड़कर निश्चिंत हो जाते हैं. आप अपनी रुचि

और Skills के हिसाब से Birthday, Marriage, कॉरपोरेट इवेंट्स आदि में पहचान बना सकते हैं।

(02). Social Media Planners:

बताते चलें की Social Media Planners यह सोशल मीडिया का जमाना है. अब अपने बिजनेस को नई उड़ान

देने से लेकर खुद को Brand के तौर पर स्थापित करने तक के लिए Social Media Planners या मैनेजर की

जरूरत होती है। आपको बता दें इसके लिए आपको एडिटिंग सॉफ्टवेयर, टेक्निकल स्किल्स, ट्रेंडिंग टॉपिक्स

(Software, Technical Skills, Trending Topics) की जानकारी होनी चाहिए।

(03). Modeling Agency:

बता दें अगर आपकी Personality Model बनने के लायक है तो आप इस ग्लैमरस क्षेत्र में भी करियर बना

सकते हैं. इसके लिए अपने Beauty Regimen, Communication Skills और Grooming पर ध्यान

दें. पर्सनालिटी डेवलपमेंट का क्रैश कोर्स करके किसी Modeling Agency के साथ जुड़ सकते हैं।

(04). Bartender Skills:

बता दें देश के महानगरों (Metros) में बार यानी पब की कमी नहीं है. यहां बड़े पैमाने पर Hiring चलती रहती है.

अगर आपकी Communication Skills अच्छी हैं, मिक्सोलॉजी यानी ड्रिंक्स बनाना जानते हैं, दोस्ताना

व्यवहार है, टीमवर्क में यकीन रखते हैं और हर परिस्थिति में धैर्य रखना जानते हैं तो यह जॉब आपके लिए ही है।

(05). Travel Consultant Jobs:

बता दें व्यक्ति की Sales Skills अच्छी हों तो वह किसी भी सेक्टर में Career बना सकता है. लोगों को घूमने का

तो बहुत शौक होता है लेकिन हर कोई अपनी ट्रिप प्लान नहीं कर सकता है। बताते चलें की ऐसे में आप अपनी

मैनेजमेंट और कम्युनिकेशन स्किल्स व स्ट्रॉन्ग नेटवर्क (Management And Communication Skills

And Strong Network) के जरिए उनकी मदद कर अपना कमीशन हासिल कर सकते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.