Tuesday, May 30, 2023

Best Career Options : 10th के बाद क्या करें? – 10वीं के बाद कौन सा विषय चुने? जानिए हर एक डिटेल विस्तार से…

SHARE

Best Career Options After 10th : 10th के बाद क्या करे? हर Students अपने Career को लेकर हमेशा

परेशान रहता है ऐसा सभी के साथ होता है मेरे साथ भी ऐसा बहुत बार होता है क्यूंकि मैं भी आपके तरह ही एक

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Students हूँ। मैं चाहता हूँ की आपको मेरी तरह इधर उधर जानकारी पाने के लिए न भटकना पड़े इसलिए मैं

आज यह 10th Ke Baad Kya Kare पोस्ट लिख रहा हूँ इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की 10th के बाद क्या

करें, 10th के बाद हम क्या कर सकते है, 10th के बाद क्या Career Options है, 10th के बाद कोन सा कोर्स

करें, 10th के बाद कोन सा संकाय यानि Stream ले इन सभी Questions का Answer आपको आज हमारे इस

पोस्ट में मिलेगा इसलिए इस 10th Ke Baad Kya Kare पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

10th Ke Baad Kya Kare?

बताते चलें की हम सभी को बड़ा होकर अपना Career बनाना होता है क्यूंकि जितना अच्छा हमारा Career होगा

उतनी अच्छी हमारी ज़िन्दगी यानि Life होगी इसलिए जरुरी है की हम अपने करियर (Carrer Option) से जुड़े

निर्णय सोच समझकर ले नहीं तो हमारा करियर शुरू होने से पहले ही बर्बाद हो सकता है. अगर आप देखे तो 10th

के बाद हमारे पास बहुत से Career Options होते है बस हमें सही चुनाव करना होता है अगर आपने सही चुनाव

किया तो आपकी Life Set है. अगर आप सही चुनाव करने में असफल होते हो तो आपका उस काम को करने में

मन नहीं लगेगा और आप आखिर में हार मान जाओगे. आज मैं इसलिए इस 10th Ke Baad Kya Kare? पोस्ट

में 10th के बाद के लिए सभी कोर्स बताऊंगा साथ में यह भी बताऊंगा की यह कोर्स किन लोगों करना चाहिए ताकि

करियर (Best Career Options) का चुनाव सही ढंग से हो. इस 10th Ke Baad Kya Kare? पोस्ट को कृपया

ध्यान से पढ़े तभी आप इसे अच्छे से समझ पाएंगे तो चलिए जानते है 10th Ke Baad Kya Kare?

बताते चलें 10th के बाद आपको तीन संकाय (Science, Commerce & Arts) का आप्शन मिलता है जिसमे से

किसी एक स्ट्रीम का चुनाव आपको करना होता है यह उतना Easy नहीं होता जितना आप सोच रहे हो क्यूंकि

बहुत से Students को यही पता नहीं होता कौन सा स्ट्रीम उनके लिए अच्छा है और कौन- सा नहीं लेकिन इसमें

घबराने वाली कोई बात नहीं है यह बहुत आम समस्या है जो सभी के साथ होता है. मैं आपको तीनों स्ट्रीम्स की

जानकारी दे देता हूँ आपका मन जिस भी Streams को लेने के लिए कहें वही ले और किसी दवाब में न आये।

Science:

बताते चलें की अगर आप Engineer या Doctor बनना चाहते हो तो आपको 10th के बाद Science लेना होगा।

दूसरे स्ट्रीम के मुकाबले Science आपसे ज्यादा मेहनत मांगती है. Science से 12th करने के बाद आप किसी भी

क्षेत्र में आसानी से जा सकते हो जबकि ऐसा दूसरे स्ट्रीम के साथ नहीं होता कुल मिलकर यह Science बहुत अच्छा

स्ट्रीम माना जाता है. अगर आप Science लेकर डॉक्टर की पढाई करना चाहते हो तो Biology जरुर लें. अगर

आप Science लेकर Engineer बनना चाहते हो तो मैथ आपके पास होनी चाहिए. आप चाहे तो Biology

Mathematics मैथ दोनों ले सकते हो. साइंस स्ट्रीम में आपके सब्जेक्ट Physics, Chemistry, Biology,

Math’s, English होते है बाकि एडिशनल सब्जेक्ट भी आप ले सकते हो कुल मिलकर छः सब्जेक्ट होते है।

अगर आप Science मैथ के साथ करते हो तो आप नॉन मेडिकल स्टूडेंट (Non Medical Student) कहलाओगे

क्योंकि आपने Biology नहीं पढ़ी इसलिए आप किसी मेडिकल क्षेत्र में नहीं जा सकते. वहीं अगर आप साइंस

बायोलॉजी के साथ करते हो तो आप मेडिकल स्टूडेंट (Medical Student) कहलाओगे मतलब आप मेडिकल

क्षेत्र में जा सकते हो लेकिन किसी ऐसे छेत्र में नहीं जा सकते जहाँ मैथ का उपयोग होता हो जैसे Engineering.

अगर आपने निर्णय नहीं लिया किस छेत्र में आपको जाना है तो आप Maths और Biology दोनों ले सकते हो।

(01). Physics:

आपको बताते चलें की इस सब्जेक्ट में आपको गति, उर्जा, घर्षण (Speed, Energy, Friction) आदि जैसे

टॉपिक्स को समझने के लिए मिलेगा. यह साइंस के बाकि दूसरे विषय से ज्यादा कठिन (Difficult) माना जाता है।

(02). Chemistry:

आपको बताते चलें की इसमें आपको रसायन के बारे में जानने को मिलेगा जैसे की पानी, केमिकल, तरल पदार्थ,

ठोस पदार्थ, द्रव्य पदार्थ (Water, Chemical, Liquids, Solids, Liquids) से जुड़ी जानकरी दी जाती है।

(03). Biology:

बताते चलें की इस Biology सब्जेक्ट में आपको जीव जंतु, मानव शरीर, पशु शरीर, पेड़ पौधे से जुड़े सभी

जानकारी दी जाती है. अगर आप भी Biology में रूचि रखते है यह Subject आपके लिए है।

(04). Mathematics:

आपको बता दें इस Mathematics सब्जेक्ट में आपको गणित सिखाया जाता है. यह गणित (Mathematics)

आप जो 10th तक पढ़ते आ रहे होते हो उससे काफी अलग है लेकिन इन्हें समझने के लिए आपको 10th तक

के गणित की जानकारी (Mathematics information up to 10th) होनी चाहिए।

(05). Computer Science:

अगर कोई कंप्यूटर में अपनी रूचि रखता है तो उसको यह सब्जेक्ट जरुर पसंद आएगा. इस सब्जेक्ट में आपको

कंप्यूटर की जानकारी, Programming Language, Software, Internet आदि के बारे में सिखाया जाता है।

(06). English:

आपको बताते चलें की यह English सब्जेक्ट आपको हर स्ट्रीम (Science, Commerce & Arts) में देखने को

मिल जायेगा. इंग्लिश में आपको Grammar, Tense, Active Passive, Novel आदि पढ़ने होते है।

Commerce:

आपको बता दें इस Commerce स्ट्रीम को बहुत से स्टूडेंट लेना पसंद करते है. अगर आप Accounting, Finance

or Banking के छेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हो तो आपके पास Commerce होना जरुरी है. कॉमर्स में

आपको Economics, Accountancy, Business Studies, Business Law जैसे सब्जेक्ट मिलते है.

अगर आप कॉमर्स से 12th पास करते हो तो B.Com, BBA, BMS, BBM, CFA, CA, ICWA, CFP जैसे

कोर्स के साथ अपनी ग्रेजुएशन कर सकते हो। (Best Career Options After 10th).

(01). Accountant:

बता दें Accountant सब्जेक्ट में आपको Accounting कैसे करते है यह सिखाया जाता है. दुसरे शब्दों में कहें तो

आपको हिसाब किताब की जानकारी, Bank व किसी कंपनी में लेखा जोखा कैसे करते है यह बताया जाता है।

(02). Business Studies:

इस Business Studies सब्जेक्ट में आपको बिज़नेस कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दी जाती है. इस

यह भी पढ़े :  Business Idea : माचिस बनाने का बिजनेस कैसे शुरू करें? जानें मशीन, लागत, मुनाफा सहित पूरी जानकारी

Business Studies सब्जेक्ट को पढ़ कर कोई यह जान सकता है की बिज़नेस सही ढंग से कैसे चलाया जाता है

और आगे चल कर एक अच्छा बिजनेसमैन (Business Man). बन सकता है।

(03). Economics:

बता दें जिसमें धन सम्बंधित क्रियाओं का आध्ययन किया जाता है वह Economics कहलाता है। बताते चलें इस

सब्जेक्ट में आपको वस्तुओं और सेवाओ का लेन देन (Transaction Of Goods & Services), किसी

उत्पाद की खपत (Transaction Of Goods & Services) आदि जैसे टॉपिक्स के बारे में समझाया जाता है।

(04). Mathematics:

आपको बता दें इस Mathematics सब्जेक्ट में गणित सिखाया जाता है. अगर आप Commerce में अच्छा

पर्दर्शन (Good Performance) करना चाहते है तो गणित पर आपकी पकड़ भी अच्छी होनी चाहिए।

(05). English:

आपको बता दें English यह तो कोई नया सब्जेक्ट नहीं है आप भी जानते है इसमें ग्रामर, टेंस, एक्टिव पैसिव,

उपन्यास (Grammar, Tense, Active Passive, Novel) आदि जैसे टॉपिक्स पढ़ाये जाते है।

Arts:

बता दें अगर आपका दिलचस्प Media, Journalism, Literature, Sociology, Social Service, Human

Psychology, Politics, Economics, History जैसे सब्जेक्ट में है तो आप आर्ट्स स्ट्रीम से 12th पास कर

सकते हो. बहुत से लोगो की यह धरना होती है की Arts वो लोग लेते है जिनका पढाई (Study) में मन नहीं लगता या

फिर जिनके कम Arts होते है जबकि ऐसा कहना उचित नहीं है. आर्ट्स लेकर भी लोग अपना करियर बना सकते है

ऐसे लोग Lawyer, Politician, Professor, Teacher छेत्र में अपना करियर बना सकते है।

आपको बताते चलें की आर्ट्स में आपके सब्जेक्ट Geography, Political Science, Psychology,

Sociology, English, Hindi, Sanskrit जैसे होते है। (Best Career Options After 10th).

(01). History:

बताते चलें अगर आप इतिहास (History) को समझना चाहते हो की पुराने समय (Old Time) में क्या होता था,

पुराने समय के रीति रिवाज, पुराने समय के युद्ध आदि का वर्णन इस Historycसब्जेक्ट में किया गया है।

(02). Geography:

आपको बता दें इस Geography सब्जेक्ट में आपको भूगोल (Geography) के बारे में बताया जाता है. अगर

आप भूमि से सम्बंधित जानकारी चाहते है जैसे की भूकंप, वातावरण, सुनामी, जंगल, वनस्पति (Earthquake,

Atmosphere, Tsunami, Forest, Vegetation) आदि इस सब्जेक्ट में बताया गया है।

(03). Psychology:

अगर कोई इंसानी दिमाग को उसके गतिविधि (Activity Of The Human Mind) के आधार पर समझना चाहता

है तो उन्हें यह Psychology सब्जेक्ट जरुर पढ़ना चाहिए। (Best Career Options After 10th).

(04). Political Science:

अगर आप राजनीति (Politics) कैसे काम करता है यह जानना चाहते है तो इस Political Science सब्जेक्ट को

जरुर पढ़े। बताते चलें की इसमें आपको राज्य, भारत व विश्व की राजनीती, राजनीतिक गठबंधन, सरकार की

शक्तियां, मौलिक अधिकार (Fundamental Rights) आदि जैसे विषय पढ़ाया जाता है।

(05). Hindi:

आपको बता दें लगभग ज्यादातर आर्ट्स के छात्र हिंदी भाषा (Hindi Language) अपने सब्जेक्ट में रखते जरुर

है. इस Hindi सब्जेक्ट में आपको हिंदी व्याकरण और हिंदी की शुद्धि कैसे करे यह सिखाया जाता है।

(06). English:

बताते चलें अगर कोई English सिखने और समझने में इच्छुक है तो उन्हें यह English सब्जेक्ट जरुर पसंद

आएगा. इस सब्जेक्ट में आपको इंग्लिश ग्रामर के रूल्स और लेखक द्वारा लिखे उपन्यास (Rules Of English

Grammar And Novels Written By Author,), कहानी व कविता पढ़ना होता है।

(07). Sanskrit:

बता दें यह Sanskrit भाषा सबसे पुरानी मानी जाती है और ऐसा भी कहा जाता है की सभी भाषा का जन्म

Sanskrit से ही हुआ है. अगर आप भी संस्कृत भाषा सीखना चाहते है तो यह Sanskrit आपको पढ़ना होता है।

(08). Philosophy:

बताते चलें की इस Philosophy सब्जेक्ट में आपको लोगो के सोचने का तरीका (Way Of Thinking), किसी

के तनाव की वजह (Cause Of Stress) क्या हो सकता है, कोई व्यक्ति कैसे खुश रह सकता है आदि बताये जाते है।

(09). Sociology:

Sociology सब्जेक्ट आपको समाज की जानकारी (Sociology Subject Gives You Information

About Society) देता है की समाज कैसे काम करता है, सामाजिक समस्या, सामाजिक गतिविधि आदि.

प्रोफेशनल कोर्स 10th के बाद:

बताते चलें अभी तक हमने जाना की 10th के बाद कौन से Stream (Science, Commerce & Art’s) होते है

और उनके क्या स्कोप है अब हम जानेंगे की 10th के बाद हम Professional Course कैसे कर सकते है. यह

कोर्स वो लोग भी कर सकते है जो लम्बी पढाई नहीं करना चाहते और जॉब की तलाश (Don’t want to study

and looking for job) में है. इन कोर्स को पूरा करने के बाद आपको डिग्री भी मिल जाएगी और नौकरी भी.

ITI:

आपको बता दें ITI का फुल फॉर्म Industrial Training Institute होता है और यह दो साल का कोर्स होता है जिसे

पूरा करने के बाद आपकी सीधे जॉब (Direct Job) लग जाती है. ITI बहुत से वोकेशनल कोर्स भी ऑफर करती है

जैसे की Electrician, Fitter, Stenographer, Programmer Assistant, Graphics &

Multimedia, Personality Development और भी बहुत से कोर्स ITI द्वारा करवाए जाते है यह बहुत ही बढ़िया

कोर्स है जिसे 10th के बाद किया जा सकता है. ITI की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा यह पोस्ट पढ़ें।

Diploma:

आपको बता इस Diploma कोर्स की अवधि तीन साल होती है और इस अवधि में आप 50% Engineer बन

जाते हो और यह बहुत ही आसन तरीका है जल्दी से Engineer Degree हासिल करने के लिए. डिप्लोमा को

बहुत से लोग Polytechnic नाम से भी जानते है। बताते चलें Diploma कोर्स खत्म करने के बाद आप अपना

एडमिशन सीधा B.Tech 2nd Year में करवा सकते हो या फिर किसी कंपनी में Naukri भी कर सकते हो.

डिप्लोमा में बहुत से इंजीनियरिंग कोर्सेज कर सकते हो जैसे की Civil Engineering, Computer

Engineering, Electrical Engineering, Mechanical Engineering ऐसे ही बहुत से कोर्सेज

डिप्लोमा में करवाए जाते है। (Best Career Options After 10th).

10th Ke Baad Job Kaise Kare?

बताते चलें बहुत से स्टूडेंट 10th पूरी करने के बाद आगे की पढाई (Study) करना चाहते है लेकिन उनके पास पैसे की

कमी (Money Problem) होती है यह इंडिया जैसे देश में काफी पाया जाता है. अगर आप भी उनमे से एक है जो

10th के बाद Direct Job करना चाहते है तो यह भी मुमकिन है इससे आप अपना खर्च भी निकाल सकते हो

और अपने Family की भी आर्थिक मदद कर सकते हो. आप चाहे तो 10th के बाद भारतीय सेना, रेलवे, BSF

जैसे सरकारी नौकरी कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो. सरकार (Government) द्वारा इन पदों की

भर्ती के लिए हर साल एग्जाम होते है अखबार और इन्टरनेट पर इसकी Information मिल जाएगी।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.