Wednesday, June 7, 2023

Carrier Options After 10th Pass : 10वीं बाद क्या करें ? ये हैं विशेष करियर विकल्प, जॉब मिलने की गारंटी

SHARE

Carrier Options After 10th Pass : बहुत से छात्र ऐसे होंगे जो इस बार Matric यानि 10वीं का Exam दिए

होंगे या फिर Matric पास कर चुके होंगे। ऐसे में उनके मन में एक सवाल (Question) जरूर आ रहा होगा कि

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Matric के बाद क्या करें और साथ ही आगे अब कौन सी Stream से पढ़ाई करें अगर आप लोगों का भी सवाल

(Question) कुछ इस तरीके का है तो आज के इस Carrier Options After 10th Pass पोस्ट को आप

लोग पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस Post के माध्यम से हम जानने वाले है की Matric के बाद क्या करें. Matric के

बाद कौन सा Stream चुने इन सभी प्रश्नों के जवाब आप सभी लोगों को इस Post में मिलने वाले हैं।

Matric यानि 10वीं बाद क्या करें?:

बता दें जब कोई छात्र Matric यानि 10वीं की परीक्षा पास कर लेता है तो उसके सामने बहुत सारे Options होते हैं,

जैसे कि उसे आगे Science, Arts, और Commerce इन सबसे आगे की पढ़ाई कर सकता है।

इसके साथ ही अगर वह Diploma करना चाहता है तो Matric पास करने के बाद Diploma भी कर सकता है।

आपको बताते चलें की आगे इन सभी चीजों के बारे में जानेंगे कि आप लोगों को क्या लेना चाहिए आगे आप लोग

के लिए कौन सा बेहतर होने वाला है। (Carrier Options After 10th Pass).

Matric यानि 10वीं बाद कौन-सा Stream चयन करें:

● Science

● Commerce

● Arts

● Diploma Professional Course

विज्ञान (Science) से इंटर:

आपको बता दें की इंटर यानि 12वीं में Science लेकर पढ़ने को बहुत अहम माना जाता है। ज्यादातर विद्यार्थी

(Students) भी साइंस (Science) को ही पसंद करते हैं। विद्यार्थी (Students) से ज्यादा उनके माता-पिता या

अभिभावक चाहते है कि उनका बच्चा Science से इंटर यानि 12वीं करें। Science से इंटर यानि 12वीं करने का

एक बहुत बड़ा फायदा ये होता है कि आप चाहे तो स्नातक यानि Graduation में अपना Stream बदल सकते हैं।

जैसे आपने इंटर यानि 12वीं ‘Science’ स्ट्रीम से की है लेकिन आप चाहते है कि स्नातक यानि Graduation

आप Arts या Commerce से करें। तो ऐसा आप आसानी से कर सकते है। वहीं Science के अलावा किसी

और Stream में ये सुविधा उपलब्ध नहीं है। (Carrier Options After 10th Pass).

विज्ञान (Science) से इंटर पर करियर विकल्पः

आपको बता दें की इंटर यानि 12वीं में Science लेकर पढ़ने से कई सारे अच्छे Carrier के दरवाजे खुलते हैं।

जिनमें पैसा (Money) और इज्जत (Respect) दोनों खूब मिलती हैं। ये कुछ प्रमुख Carrier विकल्प है:-

● Doctor

● Engineer

● IT

● Research

● Aviation

● Merchant Navy

● Forensic Science

● Ethical Hacking

आप का सपना अगर डॉक्टर या इंजीनियर (Doctor या Engineer) बनना है तो आप ज्यादा ये न सोचें के 10वीं

यानि Matric के बाद क्या करें? बल्कि इंटर यानि 12वीं में विज्ञान (Science) लेलें।

Science स्ट्रीम मुख्यतः दो भागों में बटा हुआ है:

● मेडिकल (PCB)

● नॉन-मेडिकल (PCM)

आपको बताते चलें की Physics और Chemistry दोनों में कॉमन होते हैं। नॉन-मेडिकल (PCM) में Physics और

Chemistry के साथ Mathematics होता है। जबकि मेडिकल (PCB) में Physics और Chemistry के साथ

Biology होता है। बताते चलें मेडिकल (PCB) Physics, Chemistry और Biology के साथ-साथ

Mathematics (PCB- M) भी पढ़ सकते हैं। मेडिकल (PCB) और नॉन-मेडिकल (PCM) दोनों के साथ

English अनिवार्य भाषा के तौर पर होता है। (Carrier Options After 10th Pass).

बताते चलें इन सबके अलावा आपको एक ऐक्छिक विषय (Optional Subject) भी चुनना होता है। आपको बता दें

यह भी पढ़े :  Bihar New Vacancy 2023 : बिहार में इन पदों पर बिना परीक्षा निकली बंपर बहाली, आवेदन प्रक्रिया शुरू...

की ऑप्शनल सब्जेक्ट में Hindi, Urdu, Computer Science, आदि होते हैं।

ये Optional Subject अलग-अलग बोर्ड के अनुसार अलग-अलग भी हो सकती है।

विज्ञान (Science) से इंटर के लिए सब्जेक्ट:

● Physics

● Chemistry

● Biology

● Biotech Chemical

● Biotechnical

● Computer Science

वाणिज्य (Commerce) से इंटर:

आपको बताते चलें की Science के बाद सबसे ज्यादा मशहूर स्ट्रीम ‘Commerce’ ही है।

आपका अगर व्यापार यानि Business वाला माइंडसेट है, आपको हिसाब-किताब ( Accounting) करने में मजा

आता है, अर्थशास्त्र आदि पढ़ने में मन लगता है तो ये (Commerce) स्ट्रीम आपके लिए उपयुक्त है।

वाणिज्य (Commerce) से इंटर पर करियर विकल्पः

बता दें वाणिज्य (Commerce) से इंटर यानि 12वीं करने के बाद मुख्यतः ये निम्नलिखित Carrier विकल्प होते है:

● Accountant

● Company Secretary

● MBA

● Financial Planner

● Management Accounting

● Chartered Accountant (CA)

● Actuaries

बता दें की इंटर यानि 12वीं में Commerce लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थी स्नातक यानि Graduation में अपना स्ट्रीम

Commerce से Arts में बदल सकते हैं, लेकिन वो Science स्ट्रीम नहीं ले सकते हैं।

आप से अगर कोई पूछे की CA बनने के लिए 10वीं के बाद क्या करें? तो आप उसे बताए के आप के लिए इंटर

यानि 12वीं Commerce से करना बेहतर होगा। (Carrier Options After 10th Pass).

वाणिज्य (Commerce) से इंटर के लिए सब्जेक्ट:

आपको बता दें Commerce से इंटर यानि 12वीं करने के लिए आपको ये सब विषय (Subject) पढ़ने होते हैं:

● Accountancy

● Business Studies

● Economics / Entrepreneurship

● English

● Information Practices / Mathematics

कला (Arts) से इंटर:

आपको बता दें Arts को लेकर कुछ लोगों की ये धारणा है कि जो विद्यार्थी पढ़ने में कमजोर (Weak) होते हैं।

जिनके अंक (Marks) परीक्षा में कम आते हैं, वही विद्यार्थी Arts लेकर पढ़ते हैं. पर ये धारणा गलत है।

बहुत से विद्यार्थी जो पढ़ने में अच्छे (Good At Reading) होते हैं, परीक्षा में अच्छे अंक भी लाते हैं. वह

भी Arts स्ट्रीम को चुनने में रुचि रखते हैं। जो विद्यार्थी Govt. Job पाना चाहते हैं, उनके लिए कला यानि Arts

बहुत उपयोगी है। क्योंकि ज्यादातर जो Govt. Job पाने के लिए प्रतियोगिता परीक्षा (Competitive Exams)

होते हैं. जैसे UPSC, SSC, BPSC, आदि. इनके पाठ्यक्रम में ज्यादातर Arts स्ट्रीम के ही टॉपिक होते हैं।

बताते चलें की आप से अगर कोई पूछे की IAS बनने के लिए 10वीं यानि मैट्रिक के बाद क्या करें? तो इंटर यानि

12वीं में Arts स्ट्रीम ज्यादा मददगार होगी। (Carrier Options After 10th Pass).

कला (Arts) से इंटर पर करियर विकल्पः

बता दें Govt. Job पाने के अलावा भी Arts स्ट्रीम में कई सारे Carrier विकल्प है. जिनमें से कुछ प्रमुख हैं:

● Journalist

● Graphic Designer

● Lawyer

● Events Manager

● Teacher

● Animator

कला (Arts) से इंटर के लिए सब्जेक्ट:

आपको बताते चलें की Arts स्ट्रीम से इंटर यानि 12वीं करने में एक दिक्कत ये आती है की आप अगर स्नातक

(Graduation) में अपना संकाय (Stream) बदलना चाहते है तो नहीं बदल पाएंगे।

आपको बता दें कला (Arts) स्ट्रीम के 11वीं और 12वीं में ये सब विषय होते हैं:

● History

● Political Science

● Sociology

● Economics

● Geography

● Psychology

● English

● Regional Language

पॉलीटेक्निक (Polytechnic) कोर्स:

बता दें 10वीं के बाद अगर आप इंटर / 12वीं नहीं करना चाहते हैं तो आप Polytechnic Course कर सकते हैं।

बता दें की Polytechnic Course की अवधि 03 साल होती है. चूंकि ये Technical Course होते हैं,

इसलिए इसे करने के बाद JOB मिलने की अधिक संभावना रहती है।

आईटीआई (ITI) कोर्स:

बता दें 10वीं के बाद आप अगर तुरंत Job पाना चाहते है तो ITI (Industrial Training Institutes) कोर्स कर

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : कपड़ा मंत्रालय में कई पदों पर निकली भर्ती, बिना परीक्षा ऐसे होगा चयन, 60 हजार रुपये सैलरी

सकते हैं। आपको बता दें की ITI कोर्स की अवधि 1 साल से 3 साल तक होती हैं। 03 साल का सिर्फ एक ही कोर्स है, बाकी कोर्स 01 साल से 02 साल का ही है।

पैरामेडिकल (Paramedical) कोर्स:

आपका सपना अगर “Health Care” सेक्टर में जाना है, तो 10वीं के बाद “Health Care” सेक्टर में जाने का ये

बहुत ही आसान रास्ता है। बता दें की Paramedical Course, उन Medical Course में से एक है जिसे

आप बिना NEET क्वालीफाई किए कर सकते हैं। अभी COVID-19 के कारण “Health Care” सेक्टर में

डॉक्टर से लेकर एक्सरे असिस्टेंट तक की डिमांड बढ़ रही है। आपको बता दें ऐसे में Medical फील्ड में अपना

Carrier बनाना एक अच्छा निर्णय (Good Decision) हो सकता है। (Carrier Options After 10th Pass).

10वीं के बाद 2 तरह के होते हैं Paramedical कोर्स:

● सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course)

● डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course)

बता दें की Certificate कोर्स बहुत ही कम अवधि का होता है. इसकी अवधि 3 महीने से 1 साल तक की होती है.

जबकि, डिप्लोमा (Diploma) कोर्स की अवधि 1साल से 2 साल तक होती है।

शॉर्ट टर्म (Short Term) कोर्स:

बता दें विद्यार्थी आजकल अपने अंदर नए-नए हुनर (Skill) को विकसित करने के लिए ज्यादा उत्सुक रहते हैं।

आपको बता दें 10वीं के बाद आप Short Term कोर्स करके नए-नए हुनर सीख सकते है और उसके सत्यापन के

लिए Certificate प्राप्त कर सकते है। (Carrier Options After 10th Pass).

10वीं के बाद 2 प्रकार के Short Term कोर्स होते हैं:

● Certificate Course

● Diploma Course

ये कुछ प्रमुख शॉर्ट Short Term है, जिसे आप 10वीं यानि Matric के बाद कर सकते है:

● Certificate in Poultry Farming

● Graphic Designing

● Event Management

● SEO Analyst

● Digital Marketing

● Cyber Security

● Hotel Management.

● Certificate Program in MS Office

नौकरी (Job ):

आपको 10वीं यानि Matric के बाद भी Private Job और Sarkari Job दोनों मिल सकती है।

इस गला कट कंपटीशन के दौर में 10वीं (Matric) ज्यादा पढ़ाई नहीं है, तो आपको छोटी-मोटी Job ही मिलेगी.

बता दें प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में आपको Clerk, Data Entry Operator, आदि का Job मिल

सकता है। लेकिन प्राइवेट सेक्टर (Private Sector) में आपकी Job Security नही रहती है।

Govt Job में जॉब सिक्योरिटी भी रहती है, Sallery भी अच्छा मिलता है और कुछ Job में Retirement के बाद

पेंशन (Pension) भी मिलता है। इसलिए Private के बजाय Govt Job की ओर जाना आपका एक अच्छा

फैसला हो सकता है। ये कुछ प्रमुख Govt Job है, जिसमें आप 10वीं यानि Matric के बाद जा सकते है:

● Indian army

● Indian Navy

● Indian Air Force

● BSF

● Indian Railway

● Post Office

बता दें मेरे विचार से 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर Job करना बेहतर (Best) नहीं होगा।

क्योंकि 10वीं तक आपकी उम्र भी ज्यादा नहीं होती है, 10वीं के आधार पर Job ज्यादा अच्छी नहीं मिलेगी

(खासकर Private Sector में). आप अगर पैसे या समय (Money Or Time) की परेशानी से 10वीं यानि Matric

के बाद पढ़ाई छोड़ रहे हैं। तो इसका एक समाधान है। आप दूरस्थ शिक्षा के जरिए अपनी पढ़ाई जारी रख सकते है।

इसकी Fees भी कम होती है. इसमें आपको कभी-कभी या सिर्फ Exam देने जाना होता है।

इसमें आपके पास काफी समय रहता है तो आप पढ़ाई के साथ-साथ कमाई (Earning) भी कर सकते है।

निष्कर्ष (Conclusion):

10वीं यानि Matric के बाद क्या करें? ये किसी भी विद्यार्थी और उनके माता-पिता (Parents) या

अभिभावक के लिए बहुत ही अहम Decision होता है। इस Decision को बहुत ही सोच समझ कर लें.

बता दें Decision लेते समय विद्यार्थी अपनी रुचि, क्षमता, आदि को ध्यान में रखकर Decision लें।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY