Top Colleges In India : गूगल दुनिया की सबसे बड़ी और प्रतिष्ठित कंपनियों में से एक है (Google Is One Of The Biggest And Reputed Companies In The World). यहां पर नौकरी पाना बहुत से युवाओं का सपना (Getting A
Job Is The Dream Of Many Youths) होता है. खासकर की टेक फील्ड से संबंध रखने वालों के लिए गूगल में नौकरी पाना किसी Dream Job जैसा होता है. लेकिन यहां नौकरी पाना आसान नहीं होता है (Getting A Job Is Not Easy).
हांलाकि भारत के कई संस्थान ऐसे हैं, जहां से गूगल बड़ी संख्या में कर्मचारियों की हायरिंग करता है. ऐसे में आप भी इन कॉलेजों में एडमिशन लेकर गूगल में नौकरी (Google Jobs) पाने का सपना पूरा कर सकते हैं।
नीचे ऐसे कॉलेजों के लिस्ट साझा की जा रही है, जहां से हाल के वर्षों में Google ने सबसे ज़्यादा हायरिंग की है. कई कॉलेजों में अभी भी एडमिशन प्रक्रिया जारी है, ऐसे में आप अभी भी इनमें Admission ले सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
IIT- Indian Institute of Technology
आपको बताते चलें की IIT- Indian Institute of Technology, भारत ही नहीं दुनिया भर के बेहतरीन इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक माने जाते हैं। Google भी आईआईटी से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की बड़ी संख्या में हायरिंग करता है। IIT
Delhi, IIT Bombay, IIT Kharagpur, IIT Kanpur and IIT Madras जैसे संस्थानों से Google, Amazon, Meta समेत कई बड़ी कंपनियां हायरिंग करती हैं। इंजीनियरिंग के लिए हमारे देश में आईआईटी के बाद National Institute of
Technology- NIT के कॉलेज ही सबसे बढ़िया माने जाते हैं. Google समेत बड़ी कम्पनियां यहां से हायरिंग करती हैं. वर्ष 2018 में NIT सूरतकल के 2 स्टूडेंट्स को 34 लाख के पैकेज पर गूगल में नौकरी मिली थी। Delhi Technological
यूनिवर्सिटी से भी Google कर्मचारियों की हायरिंग करता है. पहले इस कॉलेज को दिल्ली कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के नाम से भी जाना जाता था. यहां से 93 लाख तक के पैकेज पर भी स्टूडेंट का Google में Selection हुआ है।
Jadavpur University
आपको बताते चलें की इस Jadavpur University के प्लेसमेंट में गूगल टॉप रिक्रूटर (Google Top Recruiter) में से एक रहा है. यहां के एक छात्र का चयन Google, Amazon और Facebook, तीनों में नौकरी के लिए हो गया था.
Manipal Institute of Technology
आपको बताते चलें की इस Manipal Institute of Technology से भी गूगल छात्रों को हायर करता है. ऐसे में Manipal Institute of Technology भी आपके लिए पढ़ने की बढ़िया जगह हो सकती है.
Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani
यहां Birla Institute of Technology and Science (BITS), Pilani का इंजीनियरिंग कोर्स काफ़ी अच्छा माना जाता है. कई बड़ी जाने-मानी कम्पनियां यहां से प्लेसमेंट करती हैं. ऐसे में आप भी यहां से पढ़के Google में नौकरी पा सकते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |