UPSC CSE 2023 : हर साल लाखों उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग यानि Union Public Service
Commission- UPSC की परीक्षा में शामिल होकर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं (Sarkari Naukri).
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
आपको बता दें की UPSC Exam को दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है. इसमें सफल होने
वाले उम्मीदवार Indian Administrative Service- IAS, IPS, IRS आदि सेवाओं के पात्र होते हैं।
UPSC जारी कर चुका है परीक्षाओं का शेड्यूल:
बता दें की साल 2023 की शुरुआत होने से पहले ही संघ लोक सेवा आयोग यानि Union Public Service
Commission- UPSC परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुका है (UPSC Exam 2023).
वहीं इनमें Online Application Form निकलने की तारीख जैसी डिटेल अहम है. संघ लोक सेवा आयोग यानि
Union Public Service Commission- UPSC परीक्षा का फॉर्म वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
जानिए UPSC CSE 2023 परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म कब से वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे (IAS Exam).
फरवरी में कब निकलेंगे UPSC परीक्षा के फॉर्म?
जारी शेडयूल के अनुसार, यूपीएससी सिविल सर्विसेस प्रीलिम्स परीक्षा (Upsc Civil Services Prelims
Exam 2023) के लिए 01 February, 2023 से Online Apply शुरू होंगे (UPSC Exam 2023).
वहीं UPSC IAS परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 February, 2023 है (IAS Exam 2023).
बता दें की Online Apply शुरू होने के पहले इससे संबंधित Official Notification जारी किया जाएगा.
सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के इच्छुक उम्मीदवार UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे चेक कर पाएंगे.
इसके साथ ही यूपीएससी आईएएस परीक्षा (UPSC IAS Exam 2023) का सिलेबस भी जारी किया जाएगा।
IAS बनने के लिए क्या योग्यता जरूरी है?
बता दें यूपीएससी परीक्षा (UPSC IAS Exam 2023) के लिए Online Apply करने वाले उम्मीदवार का भारतीय
नागरिक होना जरूरी है. कैंडिडेट का किसी भी विषय से Graduate होना जरूरी है. ग्रेजुएशन के आखिरी साल के
कैंडिडेट्स भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि यह जरूरी है कि नियुक्ति के समय उनका Graduation पूरा हो जाए.
स्नातक की डिग्री मान्यता प्राप्त University से लेना अनिवार्य है (IAS Qualification).
IAS बनने के लिए क्या आयु सीमा जरूरी है?
बता दें यूपीएससी परीक्षा (UPSC IAS Exam 2023) के लिए Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21
से 32 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं Reserve Category को आयु सीमा में छूट मिलती है।
सावधानी से भरें ऑनलाइन फॉर्म:
बताते चलें UPSC व अन्य सरकारी नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं के फॉर्म बहुत सावधानी से भरे जाने चाहिए
(How To Fill UPSC Form). आपकी छोटी सी भूल भी Online Application Form रिजेक्ट होने का
कारण बन सकती है. Online Application Form भरने के बाद सबमिट करने से पहले उसे डबल चेक जरूर
करें (UPSC Exam Form). आप चाहें तो किसी और से भी उसे दिखवा सकते हैं. Online Application Form
भरते समय वेबसाइट पर दिए गए दिशा-निर्देशों यानि Guidelines को बहुत ध्यान से पढ़ें.
Follow on Google | Click on Star |