Wednesday, June 7, 2023

Jobs Portal 2023 : क्या आप बेरोजगार हैं? यहां करें घर बैठे रजिस्ट्रेशन, मिलेगी नौकरी, देखें संपूर्ण प्रक्रिया

SHARE

Govt Jobs. : नौकरी खोजने वालों के लिए केंद्र और राज्य सरकारों (Central & State Governments)

की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं. यदि आप बेरोजगार हैं तो हम आपको केंद्र सरकार यानि Central

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Government के ऐसे पोर्टल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां Online Registration कर सकते हैं।

नौकरी दिलाने में मदद करती है यह पोर्टल:

आपको बता दें Online Registration के बाद जब भी भर्तियां निकलेंगी आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी।

केंद्र सरकार (Central Government) के नौकरी वाले इस पोर्टल का नाम है National Career Service-

यह भी पढ़े :  Singhara Farming Idea : ऐसे करें सिंघाड़े की खेती, होगी 5 लाख रुपये तक की कमाई, जाने कैसे करें स्टार्ट?

NCS Portal. इस पोर्टल के जरिए केंद्र सरकार बेरोजगार युवाओं को घर बैठे नौकरी दिलाने में मदद करती है।

बताते चलें इसके जरिए Full Time और Part Time Job पा सकते हैं. इस National Career Service-

NCS Portal पर आपको योग्यता और स्किल के आधार पर नौकरी के विकल्प मिलते हैं।

कौन कर सकता है NCS पर रजिस्ट्रेशन:

बता दें की NCS यानी National Career Service Portal पोर्टल पर भारत का कोई भी नागरिक Online

Registration कर सकता है. National Career Service का एक हेल्पलाइन नंबर 1800-425-1514 भी

है. इस NCS पोर्टल पर सिर्फ नौकरी खोजने वाली ही नहीं, नौकरी देने वाले भी Registration कर सकते हैं।

कैसे करें NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन:

● सबसे पहले National Career Service- NCS पोर्टल की वेबसाइट पर जाएं। Click Here

यह भी पढ़े :  Police SI Bharti 2023 : पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर की नौकरी पाने का मौका, ग्रेजुएट करें आवेदन, 1.16 लाख है सैलरी 

● NCS पोर्टल के होम पेज पर मौजूद Jobseeker सेक्शन में जाकर Register पर क्लिक करें।

● अब एक नया पेज ओपन (NCS Portal New Page Open) होगा।

● यहां पूछा जाएगा कि क्या आप किसी सरकारी आईडी प्रूफ के साथ Registration करना चाहते हैं ?

● सेलेक्ट करते ही एक Online Registration Form खुल जाएगा।

● यहां Personal Details समेत कई जानकारियां दर्ज करके सबमिट करें।

● अब रजिस्ट्रेशन (Online Registration) हो गया.

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY