Friday, March 29, 2024
HomeCareerUGC ने पोर्टल पर अपलोड किया 700 से ज्यादा ई-बुक्स, छात्र-छात्राएं इस...

UGC ने पोर्टल पर अपलोड किया 700 से ज्यादा ई-बुक्स, छात्र-छात्राएं इस डाइरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

NEW DELHI : विश्वविद्यालयों(Universities) में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को अब बाजार से महंगी Books खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

Whatsapp GroupJoin Now
TelegramJoin करें
Google NewsClick Now

UGC ने पोर्टल पर अपलोड किया 700 से ज्यादा ई-बुक्स:

बता दें की U.G.C. ने e-P.G. पाठशाला और e-P.G. अध्ययन के तहत 700 से ज्यादा e-Books को अपनी वेबसाइट पर e-Books कॉलम में अपलोड कर दिया है।

वहीं इसी तरह 70 विषयों के 22 हजार से ज्यादा Chapter उपलब्ध करवाए गए हैं।

गौरतलब है कि स्नातक(U.G.) व पीजी(P.G.) के छात्रों को अपने Course को पूरा करने के लिए अलग-अलग Books को खरीदना पड़ता है।

U.G.C. ने छात्रों की सुविधा के लिए Subject को भी अलग-अलग हिस्सों में बांटा है और संबंधित Topic पर ही सैकड़ों तरह का e-Content इस प्लेटफॉर्म पर Upload किया है।

19 हजार से ज्यादा Video… अब प्रदेश में भी तैयार करवा रहे e-Content:

बताते चलें कि e-Books और e-Content के अलावा 19 हजार से ज्यादा Video भी विभिन्न Subjects से संबंधित हैं। वहीं छात्र सीधे U.G.C. की पोर्टल पर जाकर इन्हें Access कर सकता है।

खास बात यह है कि प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग ने भी इस दिशा में काम शुरू किया है और यहां भी विषय विशेषज्ञों से e-Content तैयार करवाया जा रहा है।

इन विषयों का e-Content उपलब्ध:

आपको बता दें की एडल्ट एजुकेशन, आर्किटेक्चर, बायोफिजिक्स, Computer Science, इकोनॉमिक्स, जूलॉजी, संस्कृत, इंग्लिश, Commerce, एजुकेशन हिंदी,

इसके अलावा होमसाइंस, मीडिया एंड कम्युनिकेशन स्टडीज, लाॅ, गणित, Bio Technology, संस्कृत, समाजशास्त्र सहित अन्य विषय।

बुक्स देखने के लिए क्या करना होगा:

बताते चलें की छात्रों को U.G.C. के पोर्टल पर जाकर e-P.G. Pathshala या ई अध्यययन (e-Books) पर Click करना होगा।

इसके बाद Subjects की लिस्ट नजर आएगी। इस पर Click कर संबंधित Subject को भी विभिन्न हिस्सों में बांटा गया है। जो भी Content छात्र को पढ़ना होगा, वह सीधे पढ़ सकता है।

M.P. में भी हो रहा काम- उच्च शिक्षा विभाग भी M.P के छात्रों के लिए e-Content तैयार करवा रहा है।

अपर आयुक्त सीएस वालिंबे के मुताबिक छात्रों के लिए यह उपयोगी रहेगा।

छात्र-छात्राओं को फायदा… एक साल में किताबों पर होने वाला हजारों रुपए का खर्च बचने लगेगा:

U.G.C. के अधिकारियों के मुताबिक छात्र एक साल में किताबों पर 3000-4000 रुपए तक औसतन खर्च कर देता है।

वहीं कई विषयों की Books बहुत महंगी आती हैं। अनेक ऐसे Subject होते हैं, जिनमें अलग-अलग अवधारणा समाहित हाेती है। इस वजह से कई Books की जरूरत पड़ती है।

छात्र को Subject से संबंधित विभिन्न तरह के e-Content इसमें उपलब्ध हो जाएंगे। वहीं उन्हें इसे Market से खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने बताया की एक प्लेटफॉर्म पर ही छात्र के Course से संबंधित Books मिलने पर उन्हें पढ़ाई करने में भी आसानी होगी।

वहीं COVID-19 काल में वैसे भी University और College लगे नहीं हैं। सभी जगह स्टूडेंट्स ने Online ही पढ़ाई की है।

अब उन्हें इन Online e-Content- से बहुत फायदा होगा।

UGC Website : Click Here

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.