Friday, March 29, 2024
HomeCareerRRB Group D Exam 2021: ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में इसलिए हो...

RRB Group D Exam 2021: ग्रुप डी भर्ती परीक्षा में इसलिए हो रही है देरी, यहां पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

RRB Group D Exam 2021 : RRB द्वारा RRB Group D Recruitment Exam का एक करोड़ 25 लाख अभ्यर्थियों को बेसब्री से Wait है।

एक लाख से अधिक पदों के लिए होनी है भर्ती:

बता दें की RRB Group D Recruitment Exam एक लाख से अधिक पदों के लिए होनी है।

इसके लिए Online Apply की प्रक्रिया 2019 में हुई थी. लेकिन RRB Group D Recruitment Exam अभी तक नहीं हो सकी है।

RRB पहले परीक्षा आयोजित करने के लिए खोजता रहा एजेंसी:

बताते चलें की RRB पहले RRB Group D Recruitment Exam आयोजित कराने वाली Agency खोजता रहा।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

वहीं Agency मिली तो COVID-19 महामारी ने प्रक्रिया पर Break लगा दिया।

RRB ने यह बताया:

RRB ने बताया कि RRB Group D Recruitment Exam अब RRB NTPC Recruitment Exam के बाद होगी।

RRB NTPC के सातवें फेज की Exam का करीब 20 लाख अभ्यर्थी Wait कर रहे हैं।

यह RRB NTPC Recruitment की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 35000 से अधिक युवाओं को Indian Railway में Government Naukri मिलेगी।

RRB NTPC की सातवां फेज की परीक्षाएं बाकी:

आपको बता दें की RRB NTPC की अब तक छह फेज की Exam संपन्न हो चुकी हैं. सातवां फेज बाकी है।

वहीं अभी तक इसका Notification जारी नहीं किया गया है।

RRB NTPC के छठें फेज की Exam 8 अप्रैल, 2021 को खत्म हुई थी।

इसके बाद COVID-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते केस ने सारी उम्मीदों और कयासों पर पानी फेर दिया।

Short Trick Video : परीक्षा में बनेगा सहायक

RRB NTPC के सातवें फेज की परीक्षा फिलहाल मुश्किल:

अभी RRB NTPC के सातवें फेज की Exam मुश्किल फिलहाल कहा जा रहा है कि अभी तक इस पर कोई Decision नहीं हो सका है।

बताते चलें कि अगले दो महीने तक भी RRB NTPC के सातवें फेज की Exam हो पाना बेहद मुश्किल है।

ऐसे में जब तक RRB NTPC Recruitment Exam पूरी नहीं हो जाती RRB Group D Recruitment Exam के आयोजन का तो सवाल ही नहीं उठता।

RRB पहले एक भर्ती यानी RRB NTPC Recruitment Exam पूरी करेगा और उसके बाद ही दूसरी यानी RRB Group D Recruitment Exam का आयोजन करेगा।

कुल मिलाकर यह साफ है कि RRB Group D Recruitment Exam में देरी होने वाली हैं।

RRB ग्रुप डी की परीक्षा कई फेज में होगी आयोजित:

आपको बता दें कि RRB Group D Recruitment Exam भी RRB NTPC Recruitment Exam की तरह ही कई फेज में आयोजित की जाएगी,

क्योंकि इस परीक्षा यानि RRB Group D Recruitment Exam के लिए काफी बड़ी संख्या में लोगों ने Online किया है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.