Tuesday, May 30, 2023

Career in Tourism : घूमने-फिरने का हैं शौक तो इस काम से कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए जरूरी स्किल, कोर्स और सैलरी पैकेज

SHARE

Career in Tourism : हमारे देश में टूरिज्म इंडस्ट्री का विकास (Development Of Tourism Industry)

तेजी से हो रहा है. यह क्षेत्र देश के Software को मजबूत करने के अलावा कमाई का महत्वपूर्ण जरिया है. केंद्र और

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

राज्य सरकारें (Central and State Governments) अपने-अपने स्तर पर Tourism को बढ़ावा दे रही हैं।

ऐसे में Tourist Guide का Career आजकल काफी आकर्षक और फायदेमंद साबित हो रहा है। वहीं इस फील्ड

में अधिक रोजगार पैदा करने (Tourism Jobs) की क्षमता है. अगर आप घूमने के भी शौकीन हैं और अपने

Communication Skills की बदौलत जल्दी से अनजान लोगों के बीच घुल-मिल जाते हैं, तो इस Field में आसानी

से Entry कर सकते हैं. Tourism आपके लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन (Best Career Options) हो सकता है.

Tour Guide देता है सहायता और जानकारी:

बताते चलें की Tour Guide अपने अनुभव और नॉलेज के आधार पर पर्यटकों को ऐतिहासिक स्थलों, धार्मिक

स्थलों, Museum और National Park या सांस्कृतिक महत्व के स्थान पर सहायता और जानकारी देता है।

इस काम में रोमांच भी है और रोजगार (Adventure And Employment) भी. हमारे देश में Tour Guide

के तौर पर आपके लिए क्या स्कोप है? इसके लिए कौन सा Course करना ठीक रहेगा? इस Field में कितनी कमाई

होती है? ऐसी सभी सवालों के जवाब (Answer All Questions) आपको आज इस पोस्ट में मिलेंगे.

टूरिज्म में करियर कैसे शुरू करें?

● जरूरी स्किल्स (Essential Skills):

बता दें की रोमांचकारी Career की तलाश करने वाले युवा Tourist Guide बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

इस Field में एंट्री करने से पहले आपको English या किसी विदेशी भाषा का ज्ञान (Foreign Language

Knowledge) जरूर होना चाहिए. आपमें कम्युनिकेशन स्किल (Communication Skill) के साथ ट्रैवल

(Travel) और जियोग्राफी (Geography) पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए. करियर में तरक्की (Career Move)

के लिए इतिहास और संस्कृति का ज्ञान (Knowledge Of History And Culture) आवश्यक है. एक गाइड के

तौर पर किसी भी बात को रोमांचक तरीके से कहने की कला सीखना जरूरी (Need To Learn Art) है।

Tourist आपसे अलग-अलग तरह के सवाल यानि Question पूछ सकते हैं. इसीलिए इतिहास की हर छोटी

और रोमांचक जानकारी (Exciting Information) रखें. आपको उस जगह की पर्याप्त जानकारी होनी चाहिए जहां

आपका Client घूमने जा रहा है. अगर आप Career में बेहतर करना चाहते हैं तो Regional, National and

यह भी पढ़े :  BRABU UG Admission : स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन की रफ्तार सुस्त, अब तक इतने विद्यार्थियों ने किया आवेदन, जानिए क्या है वजह

International languages को जानना और अच्छा होगा. इससे आप केवल देश (India) में ही नहीं, बल्कि

विदेशों में भी टूर गाइड बनकर मोटी कमाई (Tour Guide income) कर पाएंगे.

● टूर गाइड के लिए शैक्षणिक योग्यता:

बताते चलें की टूर गाइड / पर्यटक गाइड (Tour Guide / Tourist Guide) के लिए पात्रता मानदंड उस इंडस्ट्री पर

निर्भर करेगा जिसमें उम्मीदवार काम करना चाहता है. कुछ पद ऐसे हैं जिनके लिए 12वीं या स्नातक / Graduation

Degree की आवश्यकता होती है. कुछ कंपनियां ऐसे उम्मीदवारों को पसंद करती हैं जिनके पास पर्यटन और

यात्रा में Graduation Degree, Diploma या Certificate हो. आमतौर पर उम्मीदवार के लिए

अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age Limit) नहीं होती लेकिन कोर्स में Admission के लिए ज्यादातर

संस्थान किसी भी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय में Graduation Degree मांगते हैं. उम्मीदवार

12वीं यानि इंटर पास करने के बाद भी कोर्स (Tourism Course after 12th class) कर सकते हैं।

● टूरिस्ट गाइड कोर्सेज़ (Tourist Guide Courses):

आपको बता दें की इस फील्ड में Career बनाने के लिए तीन प्रकार के कोर्सेज (Tourist Guide Courses) हैं.

Full Time Courses के अलावा Short Term Course के विकल्प भी मौजूद हैं. बैचलर कोर्स 03 साल

के और पीजी कोर्स दो साल के होते हैं. कई संस्थानों यानि Institutions द्वारा सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स

(Certificate & Diploma Course) भी कराए जाते हैं. इससे जुड़े कुछ प्रमुख कोर्स इस प्रकार हैं-

Bachelor of Tourism Administration, Bachelor of Tourism Studies, Master of

Business Administration in Tourism and Hospitality Management, MA in Tourism

Management, Diploma in Travel Management and Airport Management..

टूरिज्म कोर्स की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थान:

● Ministry of Tourism, New Delhi – University of Delhi, New Delhi

● Kurukshetra University, Haryana

● Banaras Hindu University, Varanasi

● Bangalore University, Bangalore

● Madras University, Chennai

● University of Kolkata, Kolkata

● Goa University, Panaji

● Mumbai University

● Himachal University, Shimla

● Indian Institute of Travel and Tourism Management, New Delhi

● Young Women Christian Association, New Delhi

सैलरी पैकेज (Salary Package):

आपको बता दें की इस (Career in Tourism) क्षेत्र में आपकी Salary पूरी तरह से आपकी नॉलेज, मेहनत और

स्किल्स (Knowledge, Hard Work And Skills) पर निर्भर करती है. किसी Private Company के साथ

Career की शुरुआत करने पर 20,000 से 25,000 हजार रुपये शुरुआती दौर में Per Month मिल जाते हैं।

Freelancer के तौर पर भी आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. आमतौर पर एक Freelancer हर दिन 1000

से 1500 रुपये कमा सकता है. पीक सीजन में आपकी आमदनी लगभग दोगुनी (Double) हो सकती है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.