Thursday, March 28, 2024
HomeCareerCareer In Law : बनना चाहते हैं वकील तो देश के इन...

Career In Law : बनना चाहते हैं वकील तो देश के इन TOP 6 लॉ कॉलेज से करें पढ़ाई, ये होनी चाहिए योग्यता

Career In Law : अगर आप अपने करियर के बारे में प्‍लान (Career Plan) कर रहे हैं तो आपको हर क्षेत्र के

बारे में थोड़ी-थोड़ी जानकारी होना चाहिए. जिससे आप अपनी रुचि यानि Interest के मुताबिक सही Decision

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

ले पाएं क्‍योंकि ज्‍यादातर बच्‍चे अपने Career के बारे में ज्‍यादा नहीं सोचते हैं और बस जो घर वाले या बड़े कह देते

हैं. उसी के हिसाब से चलते हैं। बताते चलें की आज हम आपको यहां बता रहे हैं कि लॉ में कैसे करियर (Career

In Law) बनाया जा सकता है और इसके लिए आपको कहां से पढ़ाई (Study) करना चाहिए।

पढ़ाई के बाद आप कैसे कमाई (Earn Money) कर सकते हैं। (Top College For Law).

आज इस Career In Law पोस्ट में आपको देश के Top 5 लॉ एंट्रेंस एग्जाम्स के बारे में बताया जा रहा है। इनके

जरिये आप देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज व इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन पाकर अपना करियर शानदार बना सकते हैं।

(01). कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT):

बता दें भारत में कानून की शिक्षा (Law Education In India) की बात आते ही सबसे पहला नाम आता है

National Law Universitys- NLUs का। देश में 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सटीज़ हैं, जिनमें एडमिशन पाना हर लॉ

Experience का सपना होता है। आपको बताते चलें की इन यूनिवर्सिटीज़ में क्लैट के जरिये Admission होता है।

हर साल May-June में यह परीक्षा होती है। एनएलयू कंसॉर्टियम (NLU Consortium) द्वारा क्लैट का

आयोजन किया जाता है। NLU में LLB, 5 साल के Integrated LLB Course के लिए 12वीं के बाद

अप्लाई कर सकते हैं। CLAT स्कोर के आधार पर NLU के अलावा अन्य कई संस्थान भी Admission लेते हैं।

(02.) ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट (AILET):

आपको बता दें की National Law University- NLU, Delhi में एडमिशन के लिए यह AILET परीक्षा ली जाती

है। यह यूनिवर्सिटी 12वीं पास के लिए 5 साल का BA LLB प्रोग्राम ऑफर करती है। बता दें कि NIRF Ranking

2020 के अनुसार National Law University, Delhi देश का दूसरा सबसे अच्छा लॉ स्कूल (Law School) है।

(03.) बीएचयू लॉ एंट्रेंस टेस्ट (BHU Law Entrance Exam):

आपको बता दें Banaras Hindu University- BHU भी 12वीं यानि इंटर पास के लिए 5 साल का Integrated

LLB Course कराता है। इसके लिए BHU द्वारा प्रवेश परीक्षा ली जाती है, जिसे BLAT के नाम से जानते हैं।

बताते चलें यह परीक्षा देशभर में Online और Offline दोनों मोड पर आयोजित की जाती है।

(04.) महाराष्ट्र लॉ एंट्रेंस टेस्ट (Maharashtra Law Entrance Test):

बताते चलें अलग-अलग राज्य State Universities में एडमिशन के लिए अपने स्तर पर LAW Entrance

Exam कराते हैं। लेकिन महाराष्ट्र सरकार द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा (MH CET Law) देश की सबसे बड़ी

स्टेट लेवल लॉ एंट्रेंस एग्जाम है। आपको बता दें की इसके जरिए Government Law College Mumbai,

Mumbai University LAW Academy समेत राज्य के कई कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। ये संस्थान आपको

12वीं यानि इंटर के बाद 5 साल का LLB (5 Year LLB) और 3 साल का LLB कोर्स ऑफर करते हैं।

(05.) लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT India):

आपको बता दें United States समेत कुछ अन्य देशों में लॉ स्कूल एडमिशन टेस्ट (LSAT) का आयोजन लॉ स्कूल

एडमिशन काउंसिल (LSAC) द्वारा किया जाता है। LSAT India इसका भारतीय वर्जन (Indian Version) है,

जिसका आयोजन भारत की कई Top Private Law Universities & Colleges में एडमिशन के लिए होता

है। आपको बताते चलें की इसके जरिये देश के कई प्राइवेट लॉ स्कूल्स 5 साल के इटीग्रेटेड LLB, 3 साल

के एलएलबी और एलएलएम (LLB LLM Courses) कोर्सेज़ में नामांकन (Admission) लेते हैं।

कैसे मिलेगा प्रवेश?

आपको कक्षा 12वीं यानि इंटर किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास करनी होगी. इसमें कम से कम 45% अंक प्राप्त

करना जरूरी है. 12वीं (किसी भी Stream) आप किसी भी विषय (Subject) से कर सकते हैं।

आपको बता दें कि भारत में Bachelor’s of Law- LLB करने के लिए कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है।

लॉ प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए आपको LNAT) या CLAT परीक्षा में अच्‍छा स्‍कोर Score करना होगा।

LLB में कौन सा कोर्स करें?

आपको बता दें Bachelor’s of Law- LLB में कई तरह के कोर्स होते हैं. इसमें से आप अपने रुचि के मुताबिक और

भविष्‍य (Future) में किस क्षेत्र में ज्‍यादा जरूरत होगी. उस हिसाब से कोर्स के बारे में प्‍लान करें. जैसे Family

Law, Criminal Law, Cyber ​​Law, Corporate Law. आप सायबर लॉ के बारे में भी प्‍लान कर सकते हैं।

बताते चलें की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हरीश साल्वे एक सुनवाई के लिए 6 से 15 लाख रुपये लेते हैं।

वे देश के बड़े वकील (Advocate) के तौर पर फेमस हैं। (Career In Law).

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.