Thursday, March 28, 2024
HomeCareerआरआरबी एनटीपीसी भर्ती के छठे चरण की परीक्षा आज से, यहां देखें...

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के छठे चरण की परीक्षा आज से, यहां देखें अबतक इतने अभ्यर्थियों की परीक्षा हो गई पूरी

RRB-NTPC Exam 2021: RRB द्वारा रेलवे में NonTechnical Popular Category (NTPC) पदों के लिए आयोजित की जा रही फर्स्ट स्टेज Computer Based Test (CBT) का छठा चरण 1 अप्रैल यानी आज से शुरू होगा।

6 लाख अभ्यर्थी होगें शामिल:

बता दें कि छठा चरण में 6 लाख अभ्यर्थी बैठेंगे। माना जा रहा है कि अप्रैल 2021 में ही यह परीक्षा पूरी हो जाएगी।

वहीं शेष अभ्यर्थियो के लिए RRB अंतिम चरण का आयोजन और कर सकती है।

8 अप्रैल तक चलेगी परीक्षाएं:

आपको बता दें कि फर्स्ट स्टेज कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) के छठे चरण की परीक्षाएं 1, 3, 5, 6, 7 और 8 अप्रैल 2021 को आयोजित की जाएंगी।

वहीं इन अभ्यर्थियों के “E-Call Letter” परीक्षा शुरु होने के 4 दिन पहले जारी किए जाने हैं।

सभी RRB के माध्यम से आयोजित हो रही परीक्षा:

RRBअजमेर सहित देश भर की सभी RRB के माध्यम से यह परीक्षा आयोजित की जा रही हैं ।

RRB अजमेर राजस्थान के 9 शहरों में 46 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन करेगी। परीक्षा 2 पालियों में आयोजित होगी।

5 चरण तक 1 करोड़ 12 लाख अभ्यर्थियों की परीक्षा हो गई पूरी:

चरणपरीक्षा तिथिअभ्यर्थियों की संख्या
पहला चरण :28 दिसंबर 2020 से 13 जनवरी 2021 तक23 लाख अभ्यर्थी
दूसरा चरण :16 से 30 जनवरी
2021 तक
27 लाख अभ्यर्थी
तीसरा चरण :31 जनवरी से 12 फरवरी तक28 लाख अभ्यर्थी
चौथा चरण :15 फरवरी से 3 मार्च
तक
15 लाख अभ्यर्थी
पांचवा चरण :4 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक19 लाख अभ्यर्थी
छठा चरण :1 अप्रैल से 8 अप्रैल तक6 लाख अभ्यर्थी शामिल
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.