Saturday, April 20, 2024
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerRRB NTPC आवेदन Accept हुआ या Reject, इस तरह यहां से करें...

RRB NTPC आवेदन Accept हुआ या Reject, इस तरह यहां से करें चेंक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

15 दिसंबर से शुरू होने वाली ‘RRB NTPC Recruitment’ परीक्षा को लेकर Railway Recruitment Board (R.R.B.) ने एक महत्वपूर्ण Notification जारी किया है।

R.R.B. द्वारा जारी की गई Notification ने अनुसार, R.R.B. NTPC Recruitment परीक्षा के उम्मीदवार 21 सितंबर से यानी आज से अपना ‘Application Status’ चेक कर सकते हैं।

Online Application की Scrutiny पूरी हो चुकी है। अब 21 सितंबर यानी आज से उम्मीदवार यह चेक कर सकेंगे कि उनकी ‘Application’ R.R.B. द्वारा Accept कर ली गई है या फिर Reject कर दी गई है।

उम्मीदवार अपना ‘Application Status’ संबंधित R.R.B. की वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर यानी आज से 30 सितंबर तक चेक कर सकेंगे।

R.R.B. ने कहा है कि संबंधित R.R.B. की वेबसाइट पर ‘NTPC Application Status’ का लिंक एक्टिव रहेगा। जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपने आवेदन के Accept/Reject होने की जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दे की उम्मीदवारों को अपना ‘Application Registration No.’ और Date Of Birth (D.O.B.) डालकर ‘Application Status’ चेक कर सकेंगे।

वहीं, जिन उम्मीदवारों की ‘Application Reject’ हो गई है, उन्हें SMS और Email से इसकी सूचना भेज दी गई हैं।

आपको बता दे की यह लिंक R.R.B. की वेबसाइट पर 21 सितंबर से 30 सितंबर तक Active रहेगा।

R.R.B. ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह से सावधान रहे। Railway Recruitment पूरी तरह CBT और Merit पर आधारित होगी।

R.R.B. Level-1 (Group- D) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले NTPC की परीक्षा होगी।

फरवरी 2019 में Railway ने Non Technical Popular Category (NTPC) में ग्रेजुएट(Graduate) और अंडर ग्रेजुएट(Under Graduate) पदों पर 35,277 Vacancy निकाली थी।

इसमें Junior Clerk, Account Clerk Cum Typist, Junior time keeper, Trainee clerk, ticket clerk, Traffic assistant और Goods Guards जैसे कई पद शामिल हैं।

R.R.B. NTPC में दो तरह की Vacancy है, यहां देखें

1. 12वीं पास के लिए (Under Graduate) पदों का विवरण इस प्रकार है:-

Total Posts10,628 (Classification Of Vacancies According To Posts)
Junior Clerk Cum Typist, Post4,319
Accounts Clerk Cum Typist, Post760
Junior Time Keeper, Post17
Trance Clerk, Post592
Commercial Cum Ticket Clerk, Post4,940

2. Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है:-

Total Posts24,649 (Classification Of Vacancies According To Posts)
Traffic Assistant, Post88
Goods Guards, Post5,748
Senior Commercial Cum Ticket Clerk, Post5,638
Junior Account Assistant Cum Typist, Post3,164
Senior Time Keeper, Post14
Commercial Apprentice, Post259
Station Master, Post6,865

चयन प्रक्रिया(Selection Process):-

👉 सभी पदों के लिए 2 चरणों में CBT (CBT- 1 और CBT- 2) होंगे और उसके बाद ‘Skill Test’ होगा।
👉 Station Master, Traffic Assistant पदों के लिए Skill Test में “Computer Based Aptitude Test” होगा।
👉 वहीं Junior Clerk Cum Typist, Junior Time Keeper, Accounts Clerk Cum Typist, Senior Clerk Cum Typist, Junior Accounts Cum Typist, Senior Type Keeper के लिए “Typing Skill Test” होगा।
👉 CBT- 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो CBT 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा।
👉 ‘Skill Test’ उसी उम्मीदवार का होगा जो CBT 2 में पास होगा। ‘Skill Test’ के लिए Total Vacancy के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
👉 इन सबके बाद ‘Document Verification’ व ‘Medical Test’ होगा।
👉 Final Selection – ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई Merit के आधार पर होगा।

Exam Pattern:-

👉 CBT- 1 की परीक्षा 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। General Awareness से 40, Mathematics से 30 व Reasoning से 30 प्रश्न होंगे।
👉 CBT- 2 की परीक्षा 90 मिनट का होगा। 120 प्रश्न होंगे। इसमें General Awareness से 50, Mathematics से 35 और General Intelligence and Reasoning से 35 प्रश्न होंगे।
👉 दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए समय सीमा 120 मिनट होगी।
👉 परीक्षा में ‘Objective Question’ पूछे जाएंगे और इस दौरान ‘Negative Marketing’ की व्यवस्था लागू की जाएगी।
👉 Clerk, Account Assistant, Typist के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ‘Typing Skill Test’ होगा।
👉 ‘Computer Best Exam’ में पास Short Lists उम्मीदवारों को ‘Certificate Verification’ के लिए बुलाया जाएगा।
👉 उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित ‘Medical Standard’ पूरा करना होगा।
👉 CBT-1, CBT-2 परीक्षा में ‘Negative Marking’ होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

R.R.B. NTPC Application Status- 2019, इस प्रकार अपना देखें

1.उम्मीदवारों को “R.R.B. NTPC Application Status- 2019” देखने के लिए अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड(R.R.B) की ‘Official Website’ पर विजिट करना होगा।
2.इसके बाद Home Page पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले “R.R.B. NTPC Application Status- 2019” के लिंक पर Click करना होगा।
3.इसके बाद नये पेज पर अपना “Application Registration No.” और “Date Of Birth” भरकर Submit करना होगा।
4.इसके बाद उम्मीदवार अपना “RRB NTPC Application Status- 2019” ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
Download Official NotificationClick Here
RRB NTPC Application Status:-Click Here
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
HomeCareerRRB NTPC आवेदन Accept हुआ या Reject, इस तरह यहां से करें...

RRB NTPC आवेदन Accept हुआ या Reject, इस तरह यहां से करें चेंक

15 दिसंबर से शुरू होने वाली ‘RRB NTPC Recruitment’ परीक्षा को लेकर Railway Recruitment Board (R.R.B.) ने एक महत्वपूर्ण Notification जारी किया है।

R.R.B. द्वारा जारी की गई Notification ने अनुसार, R.R.B. NTPC Recruitment परीक्षा के उम्मीदवार 21 सितंबर से यानी आज से अपना ‘Application Status’ चेक कर सकते हैं।

Online Application की Scrutiny पूरी हो चुकी है। अब 21 सितंबर यानी आज से उम्मीदवार यह चेक कर सकेंगे कि उनकी ‘Application’ R.R.B. द्वारा Accept कर ली गई है या फिर Reject कर दी गई है।

उम्मीदवार अपना ‘Application Status’ संबंधित R.R.B. की वेबसाइट पर जाकर 21 सितंबर यानी आज से 30 सितंबर तक चेक कर सकेंगे।

R.R.B. ने कहा है कि संबंधित R.R.B. की वेबसाइट पर ‘NTPC Application Status’ का लिंक एक्टिव रहेगा। जिस पर क्लिक करके उम्मीदवार अपने आवेदन के Accept/Reject होने की जानकारी हासिल प्राप्त कर सकते हैं।

आपको बता दे की उम्मीदवारों को अपना ‘Application Registration No.’ और Date Of Birth (D.O.B.) डालकर ‘Application Status’ चेक कर सकेंगे।

वहीं, जिन उम्मीदवारों की ‘Application Reject’ हो गई है, उन्हें SMS और Email से इसकी सूचना भेज दी गई हैं।

आपको बता दे की यह लिंक R.R.B. की वेबसाइट पर 21 सितंबर से 30 सितंबर तक Active रहेगा।

R.R.B. ने यह भी कहा है कि उम्मीदवार नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह से सावधान रहे। Railway Recruitment पूरी तरह CBT और Merit पर आधारित होगी।

R.R.B. Level-1 (Group- D) और आइसोलेटेड एंड मिनिस्ट्रियल पदों की परीक्षा से पहले NTPC की परीक्षा होगी।

फरवरी 2019 में Railway ने Non Technical Popular Category (NTPC) में ग्रेजुएट(Graduate) और अंडर ग्रेजुएट(Under Graduate) पदों पर 35,277 Vacancy निकाली थी।

इसमें Junior Clerk, Account Clerk Cum Typist, Junior time keeper, Trainee clerk, ticket clerk, Traffic assistant और Goods Guards जैसे कई पद शामिल हैं।

R.R.B. NTPC में दो तरह की Vacancy है, यहां देखें

1. 12वीं पास के लिए (Under Graduate) पदों का विवरण इस प्रकार है:-

Total Posts10,628 (Classification Of Vacancies According To Posts)
Junior Clerk Cum Typist, Post4,319
Accounts Clerk Cum Typist, Post760
Junior Time Keeper, Post17
Trance Clerk, Post592
Commercial Cum Ticket Clerk, Post4,940

2. Graduates Posts का विवरण इस प्रकार है:-

Total Posts24,649 (Classification Of Vacancies According To Posts)
Traffic Assistant, Post88
Goods Guards, Post5,748
Senior Commercial Cum Ticket Clerk, Post5,638
Junior Account Assistant Cum Typist, Post3,164
Senior Time Keeper, Post14
Commercial Apprentice, Post259
Station Master, Post6,865

चयन प्रक्रिया(Selection Process):-

👉 सभी पदों के लिए 2 चरणों में CBT (CBT- 1 और CBT- 2) होंगे और उसके बाद ‘Skill Test’ होगा।
👉 Station Master, Traffic Assistant पदों के लिए Skill Test में “Computer Based Aptitude Test” होगा।
👉 वहीं Junior Clerk Cum Typist, Junior Time Keeper, Accounts Clerk Cum Typist, Senior Clerk Cum Typist, Junior Accounts Cum Typist, Senior Type Keeper के लिए “Typing Skill Test” होगा।
👉 CBT- 2 में वहीं प्रवेश कर पाएगा जो CBT 1 में पास होगा। कुल वैकेंसी के 20 गुना उम्मीदवारों को सीबीटी 2 में प्रवेश दिया जाएगा।
👉 ‘Skill Test’ उसी उम्मीदवार का होगा जो CBT 2 में पास होगा। ‘Skill Test’ के लिए Total Vacancy के 8 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
👉 इन सबके बाद ‘Document Verification’ व ‘Medical Test’ होगा।
👉 Final Selection – ऊपर दिए गए चरणों के आधार पर बनाई गई Merit के आधार पर होगा।

Exam Pattern:-

👉 CBT- 1 की परीक्षा 90 मिनट का होगा। 100 प्रश्न होंगे। General Awareness से 40, Mathematics से 30 व Reasoning से 30 प्रश्न होंगे।
👉 CBT- 2 की परीक्षा 90 मिनट का होगा। 120 प्रश्न होंगे। इसमें General Awareness से 50, Mathematics से 35 और General Intelligence and Reasoning से 35 प्रश्न होंगे।
👉 दोनों चरणों की परीक्षा के लिए कुल 90-90 मिनट का समय निर्धारित किया गया है। दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए समय सीमा 120 मिनट होगी।
👉 परीक्षा में ‘Objective Question’ पूछे जाएंगे और इस दौरान ‘Negative Marketing’ की व्यवस्था लागू की जाएगी।
👉 Clerk, Account Assistant, Typist के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का ‘Typing Skill Test’ होगा।
👉 ‘Computer Best Exam’ में पास Short Lists उम्मीदवारों को ‘Certificate Verification’ के लिए बुलाया जाएगा।
👉 उम्मीदवारों को पदों के अनुसार निर्धारित ‘Medical Standard’ पूरा करना होगा।
👉 CBT-1, CBT-2 परीक्षा में ‘Negative Marking’ होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

R.R.B. NTPC Application Status- 2019, इस प्रकार अपना देखें

1.उम्मीदवारों को “R.R.B. NTPC Application Status- 2019” देखने के लिए अपने सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड(R.R.B) की ‘Official Website’ पर विजिट करना होगा।
2.इसके बाद Home Page पर ही उपलब्ध कराये जाने वाले “R.R.B. NTPC Application Status- 2019” के लिंक पर Click करना होगा।
3.इसके बाद नये पेज पर अपना “Application Registration No.” और “Date Of Birth” भरकर Submit करना होगा।
4.इसके बाद उम्मीदवार अपना “RRB NTPC Application Status- 2019” ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
Download Official NotificationClick Here
RRB NTPC Application Status:-Click Here
RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Most Popular

- Advertisment -
error: Copyright © 2024 All Rights Reserved.