Sarkari Naukri Bihar Job Camp 2023 : बिहार में बेरोजगारी (Unemployment In Bihar) लगातार
बढ़ती जा रही है। शिक्षित बेरोजगार Sarkari Naukri के बजाय निजी क्षेत्र में भी रोजगार की गुंजाइश तलाश रहे हैं.
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
ऐसे में इंटर यानि 12वीं पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity) है।
Bihar Job Camp Date & Vacancy Details?
बताते चलें की मुंगेर जिला नियोजनालय में आज यानि 24 April, 2023 को रोजगार कैंप का आयोजन किया जा
रहा है. इसमें Credit Access Gramin Company द्वारा फील्ड स्टाफ के पद पर 100 युवाओं की बहाली की
जाएगी। बताते चलें की चयनित युवाओं को बिहार के अलग-अलग जिलों में काम करने का मौका मिलेगा।
वहीं जॉब कैंप सुबह 10:30 AM बजे से शाम 04:00 PM बजे तक जिला नियोजनालय में आयोजित होगा।
Bihar Job Camp Ke Liye Eligibility Criteria & Salary
जिला नियोजन पदाधिकारी MD. Tauseef Qayyam ने बताया कि पटना श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर
जिला नियोजनालय मुंगेर में आज यानि 24 April, 2023 को निजी क्षेत्र की कंपनी Credit Access Gramin
Company के द्वारा केन्द्र मैनेजर का चयन किया जाना है. इसके लिए Apply करने वाले अभ्यर्थी की उम्र सीमा
19 से 29 वर्ष होनी चाहिए और शैक्षणिक योग्यता इंटर यानि 12वीं पास होना अनिवार्य है. जबकि अभ्यर्थियों के
पास Bike And Driving License होना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थी को बिहार में ही काम करने का मौका
दिया जाएगा. वहीं अगर वेतन की बात करें तो युवाओं को 14,407 के अलावा इंसेंटिव भी मिलेगा।
Bihar Job Camp Ke Liye Required Documents
जिला नियोजन पदाधिकारी मो. तौसीफ कैय्याम ने बताया कि अभ्यर्थी अपने साथ BioData, Aadhaar Card,
PAN Card, संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अंक पत्र, पासपोर्ट साइज (Passport Size) दो रंगीन फोटो के
साथ इस जॉब कैंप (Bihar Munger Job Camp 2023) में भाग ले सकते हैं।
Bihar Job Camp Ke Liye Registration Kaise Kare?
जिला नियोजन पदाधिकारी MD. Tauseef Qayyam ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी आज यानि 24 April, 2023
को कैंप में नियोजक से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं अपना आवेदन तथा BioData जमा कर साक्षात्कार में
भाग ले सकते हैं. इसके पहले वे कार्यालय में आकर अपना निबंधन NCS पोर्टल पर अवश्य करा लें. जो भी अभ्यर्थी
इस रोजगार मेला में जॉब पाने के लिए शामिल होंगें उनको NCS पोर्टल पर Online Registration कराना
अनिवार्य है. इसके बिना रोजगार मेला (Bihar Job Camp 2023) में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
NCS Portal Registration Link – Click Here
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now