RBI Recruitment 2023 : सरकारी नौकरी चाहने वालों को भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India)
यानि RBI की ओर से जल्द ही एक Good News मिलने वाली है। आपको बता दें भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
Bank Of India) में असिस्टेंट पद पर भर्ती का विज्ञापन यानि Advertisement जारी होने वाला है।
Vacancy Details:
बताते चलें भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India- RBI) ने पिछले साल असिस्टेंट की जो भर्ती
निकाली थी उसमें कुल 950 वैकेंसी थी. इसके जरिए Reserve Bank Of India- RBI के पश्चिम, दक्षिण,
उत्तर और पूर्वी क्षेत्रों में मौजूद कार्यालयों में भर्तियां हुई थी. इस बार भी उम्मीद है कि पिछले जितनी ही वैकेंसी होगी।
Eligibility Criteria:
बता दें Reserve Bank Of India- RBI में असिस्टेंट की जॉब चाहने वालों को कम से कम स्नातक पास यानि
Graduation होना चाहिए। ग्रेजुएशन में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए. साथ ही कंप्यूटर पर वर्ड
प्रोसेसिंग की नॉलेज (Knowledge Of Word Processing On Computer) भी जरूरी है।
Age Limit:
इन पदों के लिए उम्र की बात करें तो उम्मीदवारों को 20 साल से 28 साल के बीच होना चाहिए।
Exam Pattern:
आपको बता दें RBI Assistant Recruitment 2023 में सबसे पहले Preliminary Exam और Main Exam
होती है. Preliminary Exam में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. जबकि Main Exam में 200 नंबर के 200
प्रश्न पूछे जाते हैं. दोनों परीक्षाएं ऑनलाइन होती हैं। बताते चलें की Preliminary Exam और Main Exam पास
उम्मीदवारों को लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया जाता है. इसमें पास हो गए तो Final Selection.
आपको बता दें Reserve Bank Of India- RBI में असिस्टेंट पदों पर भर्ती Online Exam और लैंग्वेज
प्रोफिसिएंसी टेस्ट (LPT) के जरिए होगी. हालांकि अभी परीक्षा तिथि की जानकारी नहीं है. इसकी जानकारी
Official Notification जारी होने के बाद मिलेगी. तब तक Official Website पर नजर बनाए रखें.
Salary:
RBI Assistant Recruitment 2023 पद पर भर्ती होने के बाद Basic Salary (Revised) 20,700/- रुपये
प्रति माह होगी. जबकि In-Hand Salary की बात करें तो यह लगभग 40 हजार रुपये प्रति माह होगी।
How To Apply:
आपको बता दें यह RBI Assistant Recruitment 2023 Notification आरबीआई की ऑफिशियल
वेबसाइट पर जारी होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, RBI Assistant Recruitment 2023 Notification इसी
महीने या अप्रैल में जारी होगी. हालांकि अभी इस संबंध में RBI की Official Website पर कोई अपडेट नहीं है।
Online Apply – Coming Soon
Download Notification – Click Here