Railway Recruitment Board : सरकारी जॉब के लिए रेलवे के द्वारा आवेदन लिए हुए एक साल से ज्यादा हो गया हैं।
RRB NTPC CBT 1 के एग्जाम के डेट अनाउंसमेंट का परीक्षार्थियों को बेसब्री से इंतजार हैं।
कम्प्यूटर बेस्ड होने वाले इस एग्जाम को लेने की तैयारी में Railway Recruitment Board जुटा हुआ हैं।
एडमिट कार्ड जारी होते ही फाइनल हो जाएगा की एग्जाम कब से और कहा होगा।
परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर एग्जाम से सम्बंधित पूरा डिटेल दिया रहेगा कि आवेदक का सेंटर कहा होगा, परीक्षा शुरू होने का शिफ्ट कितने बजे से है आदि।
बता दें कि रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ट्रेवल हेतु पास भी जारी किया जाएगा जो कि वह केवल ट्रेन में ही मान्य रहेगा।
सर्वर पर एग्जाम अपने तय समय पर अपने आप शुरू हो जाएगा।
कोई भी उम्मीदवार समय से पहले अपने पेपर को नही देख सकेंगे क्योकि सभी उम्मीदवार का एग्जाम एकसाथ शुरू होगा।
परीक्षा के लिए निर्धारित समय के बाद एग्जाम पेपर अपने आप ही सबमिट हो जाएगा।
मतलब किसी भी परीक्षार्थी को निर्धारित समय से एक भी सेकंड ज्यादा किसी भी सूरत में नही मिल सकेगा।