How To Became TET in Railway : भारतीय रेल में सफर (Travel In Indian Railways) कर रहे यात्रियों
की सुख-सुविधा के लिए एक व्यक्ति को तैनात किया जाता है. Rail Ticket से संबंधित जानकारी उसी व्यक्ति द्वारा ली
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
जाती है. इन जिम्मेदारियों को निभाने वाले को TTE यानि Traveling Ticket Examiner के नाम से जाना है।
सरकारी नौकरी हर किसी नागरिक का होता है सपना:
आपको बता दें Sarkari Naukri हर किसी नागरिक का सपना (Citizen’s Dream) होता है. हर कोई सरकारी
नौकरी करना चाहता है. अगर बात की जाए Railway की तो Sarkari Naukri में यह सबसे लोकप्रिय माना जाता
है. जिसमें सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप रेलवे में Traveling Ticket Examiner-
TTE बनने का सपना देख रहे है तो इसके लिए जरूरी योग्यता व चयन प्रक्रिया के बारे में जानना जरूरी है।
TTE का काम क्या है?
आपको बताते है की TTE जिसे Travelling Ticket Examiner के नाम से जाना जाता है. इनका काम रेल में
यात्रियों के टिकट चेक (Rail Tick Check) करना और उनकी बैठने की सही जगह बताता है. यात्री के पास टिकट
न होने पर TTE यानि Traveling Ticket Examiner उन्हे नियमानुसार फाइन भी कर सकता है। बता दें यात्री के
समान चोरी हो जाने पर TTE यानि Traveling Ticket Examiner ही कदम उठाता है. यात्रियों को किसी भी
प्रकार के नुकसान से दूर रखना, सुरक्षा की सभी बातें बताने की ज़िम्मेदारी भी TTE की होती है।
TTE बनने के लिए योग्यता:
● TTE की पोस्ट के लिए 12वीं यानि इंटर में कम से कम 50% अंक के साथ पास होना जरूरी है।
● इस TTE पोस्ट के लिए उम्र (Age) 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
● SC, ST और OBC के परीक्षार्थी के लिए कुछ परिवर्तन किए गए हैं. इनकी उम्र सीमा ज्यादा रखी गई है
● आंखों की रोशनी (Eyesight) का ठीक होना जरूरी है. रोशनी ठीक होने पर ही मिल पाएगी।
TTE के लिए चयन प्रक्रिया:
आपको बता दें Railway द्वारा समय-समय पर इस TTE यानि Traveling Ticket Examiner पोस्ट के लिए भर्ती
निकलती रहती हैं. जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते है वो Indian Railway की वेबसाइट
के जरिए Online Apply कर सकते हैं. समय सीमा के अंदर ही आपको Online Apply करना होता है. सूचना
निर्देशों के अनुसार Online Registration या Date Of Birth- D.O.B. डालकर प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त
कर सकते हैं. Indian Railway के लिए टीटीई की परीक्षा में विशेष रूप से समान्य ज्ञान, गणित और रीजनिंग टॉपिंग
से सवाल (Question) पूछे जाते हैं। बताते चलें इस परीक्षा में पास होने के बाद ही TTE बन सकते है।
TTE सैलरी:
आपको बताते चलें की Indian Railway में TTE यानि Traveling Ticket Examiner के पद के लिए मूल
वेतन लगभग 15,000/- होता है. यह सभी भत्तों के साथ जुड़ने के बाद लगभग 36,000/- हो जाता है।