Gaya Job Camp 2023 : इंटर पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity) है।
गया में आज यहां लगेगा जॉब कैंप:
आपको बताते चलें गया के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आज यानि 31 January, 2023 को जॉब कैंप का
आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस जॉब कैंप में HDFC Life Insurance Company के द्वारा एजेंसी बिजनेस
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
पार्टनर के 30 पदों पर बहाली की जाएगी. वहीं चयनित उम्मीदवारों (Selected Condidats) को गया में ही
काम करने का मौका मिलेगा और इसके लिए उम्मीदवार को 10 हजार रुपये तक मासिक वेतन (Monthly
Salary) दिया जाएगा। इसके साथ ही इंसेंटिव की भी सुविधा (Incentive Facility) मिलेगी।
सहायक निदेशक पदाधिकारी ने बताया:
बता दें इस जॉब कैंप के संबंध में सहायक निदेशक पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया की उक्त जॉब
कैंप में HDFC Life Insurance Company कंपनी द्वारा Associate Agency Business Partner के
कुल 30 पदों पर नियुक्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप (Gaya Job Camp 2023) में भाग लेने
के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण यानि 12वीं पास होना आवश्यक है. वहीं HDFC Life Insurance
Company के अधिकारियों ने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया है कि उक्त रोजगार शिविर में
अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतया निशुल्क यानि FREE है।
अपने साथ लाएं ये कागजात:
बताते चलें की जॉब कैंप आज सुबह 10:00 AM बजे से शुरू होगा. इस जॉब कैंप (Gaya Job Camp 2023) में
भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ जरूरी कागजात लेकर आएं. अभ्यर्थी अपने साथ PAN Card, Aadhaar
Card, Passport Size Photo, Resume और Bank Details लेकर आएं।
यहां से करें रजिस्ट्रेशन:
सहायक निदेशक पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया की जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी
जिन्होंने अभी तक अपना NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह अपना Online Registration जरूर करा लें।