Sunday, March 26, 2023

Bihar Job Camp 2023 : इंटर पास युवाओं के लिए मौका, आज इतने पदों पर बहाली के लिए यहां लगेगा जॉब कैंप, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Gaya Job Camp 2023 : इंटर पास बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका (Golden Opportunity) है।

गया में आज यहां लगेगा जॉब कैंप:

आपको बताते चलें गया के अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आज यानि 31 January, 2023 को जॉब कैंप का

आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस जॉब कैंप में HDFC Life Insurance Company के द्वारा एजेंसी बिजनेस

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

पार्टनर के 30 पदों पर बहाली की जाएगी. वहीं चयनित उम्मीदवारों (Selected Condidats) को गया में ही

यह भी पढ़े :  RBI Recruitment 2023 : रिजर्व बैंक में बिना परीक्षा 241 पदों पर भर्ती, 10वीं पास और ये डिग्री रखने वाले करें अप्लाई

काम करने का मौका मिलेगा और इसके लिए उम्मीदवार को 10 हजार रुपये तक मासिक वेतन (Monthly

Salary) दिया जाएगा। इसके साथ ही इंसेंटिव की भी सुविधा (Incentive Facility) मिलेगी।

सहायक निदेशक पदाधिकारी ने बताया:

बता दें इस जॉब कैंप के संबंध में सहायक निदेशक पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया की उक्त जॉब

कैंप में HDFC Life Insurance Company कंपनी द्वारा Associate Agency Business Partner के

कुल 30 पदों पर नियुक्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस जॉब कैंप (Gaya Job Camp 2023) में भाग लेने

के लिए अभ्यर्थियों को इंटरमीडिएट उत्तीर्ण यानि 12वीं पास होना आवश्यक है. वहीं HDFC Life Insurance

Company के अधिकारियों ने जिले के सभी योग्य व्यक्तियों से आह्वान किया है कि उक्त रोजगार शिविर में

अधिक से अधिक संख्या में भाग लें एवं रोजगार प्राप्त करें. इसकी पूरी प्रक्रिया पूर्णतया निशुल्क यानि FREE है।

यह भी पढ़े :  Bihar Police Vacancy 2023 : बिहार में 26 हजार पदों पर दारोगा-सिपाही की बंपर बहाली, सूचना हुई जारी, जाने आवेदन कब से…?

अपने साथ लाएं ये कागजात:

बताते चलें की जॉब कैंप आज सुबह 10:00 AM बजे से शुरू होगा. इस जॉब कैंप (Gaya Job Camp 2023) में

भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपने साथ जरूरी कागजात लेकर आएं. अभ्यर्थी अपने साथ PAN Card, Aadhaar

Card, Passport Size Photo, Resume और Bank Details लेकर आएं।

यहां से करें रजिस्ट्रेशन:

सहायक निदेशक पदाधिकारी निशांत कुमार सिन्हा ने बताया की जॉब कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी

जिन्होंने अभी तक अपना NCS पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह अपना Online Registration जरूर करा लें।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.