Thursday, March 28, 2024
HomeCareerSarkari Naukri 2023 : मुजफ्फरपुर नगर निगम में 245 पदों पर बिना...

Sarkari Naukri 2023 : मुजफ्फरपुर नगर निगम में 245 पदों पर बिना परीक्षा होगी बंपर बहाली, सूचना हुई जारी, जानें पूरी जानकारी

Muzaffarpur Nagar Nigam Vacancy 2023 : मुजफ्फरपुर नगर निगम में 245 पदों पर बंपर बहाली होने

वाली है. इसके लिए नगर सरकार (City ​​Government) के द्वारा स्वीकृति (Acceptance) दे दी गयी है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

245 पदों पर बिना परीक्षा होगी बंपर बहाली:

मिली जानकारी के अनुसार, नगर निगम में 245 पदों (Muzaffarpur Nagar Nigam Vacancy 2023)

को सृजित किया गया है। जिस पर सीधी बहाली व पहले से काम कर रहे कर्मियों की पदोन्नति करते हुए राज्य सरकार

(Bihar Government) के माध्यम से भरी जायेगी. वर्ष 2023-24 के बजट में नगर निगम ने इसके लिए पांच

करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिस पर सशक्त स्थायी समिति (Empowered Standing Committee) ने

मुहर लगा दी है. Muzaffarpur Nagar Nigam की ओर से पदों को सृजित नगर विकास एवं आवास विभाग

की तरफ से दिये गये आदेश के आलोक में किया है. इसके अलावा बजट में आकस्मिक दुर्घटना एवं इससे संबंधित

अन्य मदों में भी दो करोड़ रुपये का प्रावधान करते हुए बजट (Bihar Budget 2023-24) में दर्शाया गया है।

तीन प्रधान सहायक का पद नगर निगम में स्वीकृत:

बताते चलें की आदेश में कहा गया है कि कार्य अवधि में अगर किसी कर्मचारी की आकस्मिक मौत (Accidental

Death Of Employee) होती है. तब उन्हें सहायता राशि नगर आयुक्त व महापौर (Municipal Commissioner

and Mayor) द्वारा तय करते हुए प्रदान की जायेगी. नगर निगम में बहुत सारे पदों पर काम करने वाले कर्मचारी

रिटायर हो चुके हैं। आपको बता दें की विभाग की तरफ से बहाली (Muzaffarpur Nagar Nigam Vacancy

2023) नहीं होने के कारण सभी पद खाली है. तीन प्रधान सहायक का पद नगर निगम में स्वीकृत है, लेकिन अभी

एक ही प्रधान सहायक काम कर रहे हैं. इसी तरीके से अमीन का तीन-तीन पद है, लेकिन एक भी अमीन स्थायी

रूप से बहाल नहीं है. अभी अस्थायी रूप से बहाल अमीन के सहारे नगर निगम शहरी क्षेत्र में जगह-जगह पैमाइश

आदि का कार्य ले रहा है. इसके अलावा बड़ी संख्या में सफाई कर्मी के साथ ऑफिस कार्य के लिए एजेंसी से

आउटसोर्सिंग पर बहाली (Muzaffarpur Nagar Nigam Vacancy 2023) की गयी है।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.