Thursday, March 28, 2024
HomeCareerBIHAR : डीएलएड सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए हो सकती है...

BIHAR : डीएलएड सत्र 2022-24 में एडमिशन के लिए हो सकती है प्रवेश परीक्षा, पढ़ें पूरी डिटेल्स

Bihar D.El.Ed. Admission 2022 : बिहार में D.El.Ed. कोर्स में फिर से Entrance Exam के आधार पर Admission कराए जाने की मांग शुरू हो गई है।

CM और अपर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन:

बता दें की D.El.Ed. सत्र 2022-24 के तहत शुरू होने वाली Admission प्रक्रिया से पहले अभ्यर्थियों ने इसको

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

लेकर CM नीतीश कुमार और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा है।

अभ्यर्थियों ने बताया:

अभ्यर्थियों ने बताया कि COVID-10 संकट के कारण पिछले दो सत्रों में D.El.Ed. Entrance Exam का आयोजन नहीं किया गया।

वहीं इसकी जगह मेधा अंक के आधार पर D.El.Ed. में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी की गई।

इस वजह से पिछड़ जाएंगे BSEB के स्टूडेंट्स:

अभ्यर्थियों ने बताया कि अगर D.El.Ed. सत्र 2022-24 में Bihar के सरकारी व गैर सरकारी शिक्षक प्रशिक्षण

संस्थान में नामांकन मैट्रिक और इंटर के मेधा अंक पर होती है तो इसमें BSEB के स्टूडेंट्स पिछड़ जाएंगे।

छात्र सुमित ने बताया:

छात्र सुमित ने बताया कि CBSE समेत अन्य बोर्ड के स्टूडेंट्स BSEB की तुलना में अधिक नंबर पाते हैं।

इससे उनका Selection पहले हो जाता है और BSEB के स्टूडेंट्स छंट जाते हैं।

ऐसे में बेहतर है कि एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन कराया जाए।

चंदन चौधरी ने बताया कि D.El.Ed. एडमिशन में एकरूपता बनाए रखने के लिए Entrance Exam का आयोजन जरूरी है।

उन्होंने बताया की इससे संस्थान की मनमानी नहीं चलेगी और फर्जीवाड़ा भी रुकेगा।

प्रवेश परीक्षा के आधार पर हो रही बीएड में नामांकन की प्रक्रिया:

बताते चलें की सूबे के B.Ed. कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया पिछले कुछ वर्षों से Entrance Exam के आधार पर हो रही है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.