Friday, March 29, 2024
HomeCareerCareer in Footwear Designing : फुटवियर डिजाइनिंग में ऐसे बनाएं करियर, होगी...

Career in Footwear Designing : फुटवियर डिजाइनिंग में ऐसे बनाएं करियर, होगी लाखों में कमाई और अवसरों की भरमार, जानिए डिटेल्स

Career Tips : युवाओं में समय (Youth In Time) के हिसाब से फुटवियर को लेकर भी क्रेज (Craze) बदला है।

फुटवियर सेक्‍टर को हुआ यह फायदा:

बता दें की आज के समय (As Of Today) में लोग अपने कपड़ो से मैच करते हुए फुटवियर का उपयोग (Use of

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Footwear Matching The Clothes) करते हैं। ऐसे में इसका फायदा फुटवियर सेक्‍टर को भी हुआ है।

बताते चलें तरह-तरह की Designer जूते चप्‍पल बनाने वाली कंपनियां इस व्‍यवसाय (Footwear Designing

Course) में उतर गईं हैं, जिससे नौकरियां भी बढ़ी हैं. ऐसे में Footwear सेक्‍टर में भी Career की अपार

संभावनाएं हैं. फुटवियर डिजाइनिंग का कोर्स करके अच्‍छी कमाई (Earn Money) की जा सकती है।

काफी आरामदायक और डिजाइनदार होते है:

आपको बता दें की कुछ Time पहले तक जूते केवल चमड़े यानि Leather के बने होते थे, लेकिन अब दौर बादल

चुका है. जूते Plastic, Jute, Rubber यहां तक कि कपड़े (Clothes) से बनने लगे हैं जो पहने में काफी

आरामदायक और डिजाइनदार (Very Comfortable And Designed) होते हैं. फुटवियर को एक नया और

खूबसूरत लुक देने की विधि को ‘फुटवियर डिजाइनिंग (Footwear Designing)’ कहा जाता है।

Qualification & Course:

बताते चलें की इस (Footwear Designing) क्षेत्र में अपना Career बनाने के लिए आपको 12वीं यानि इंटर

पास होना जरूरी है. इसके बाद अपनी पसंद के अनुसार लेदर डिजाइन (Leather Design) में Graduate,

Footwear Technology में B.Tech, Footwear Technology में Diploma, Shoe Designing और

इसके अलावा Pattern Cutting में सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। (Footwear Designing).

फुटवियर डिजाइनिंग के कार्य:

बता दें की एक Designer के रूप में आपको रचनात्मक और बाजार यानि Market का रुझान होना जरूरी है,

हालांकि आज के समय में ज़्यादातर Computer के माध्यम से होता है, इसलिए Computer का ज्ञान होना भी

आवश्यक है. Footwear Design को विभिन्न मशीनों की मदद से सुंदर आकार दिया जाता है।

Career Scope:

बताते चलें की आज के समय (As Of Today) में भारत कम लागत वाले फुटवियर बनाने वाले प्रमुख देशों में शुमार

है. भारत में मल्टीनेशनल कंपनियां जैसे Bata, Lakhani, Action, Superhouse and Liberty के साथ-साथ

Nike, Reebok, Woodland, Lee-Cooper रोजगार के नए अवसर प्रदान करते हैं।

Salary:

आपको बता दें इस क्षेत्र (Footwear Designing) में Designer की भूमिका महत्वपूर्ण होती है ,जिसकी

शुरुआती Salary 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह यानि Per Month होती है. कुछ वर्षो के Work Experience

के बाद आपको प्रतिमाह लाखों रुपये की सैलरी (Salary Of Lakhs Of Rupees Per Month) मिल सकती है।

Course Institutes:

◆ Footwear Design & Development Institute, Noida

◆ Central Leather Research Institute, Chennai

◆ College of Leather Technology, Kolkata

◆ Central Footwear Training Institute, Agra

◆ Institute of Government Leather Working School, Mumbai

◆ National Institute of Fashion Technology, Bangalore

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.