Bihar Job Camp 2023 : अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं, तो यह खबर आपके काम की
है. दरअसल, बिहार सरकार (Bihar Government) के श्रम संसाधन विभाग के तत्वाधान में अवर प्रादेशिक
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
नियोजनालय छपरा द्वारा Akhand Jyoti Eye Hospital, Masti Chak Dariyapur, Chapra
Saran में आगामी 18 मार्च, 2023 को रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सुबह 11:00 AM बजे से
शाम 04:00 PM तक आप शामिल हो सकते हैं। आपको बताते चलें की इस रोजगार मेला (Bihar Job Camp
2023) में Akhand Jyoti Eye Hospital, Masti Chak, Dariyapur, Chapra Saran द्वारा
Computer Operator / Tele Caller के पद पर नियुक्त (Recruitment) किया जाएगा।
100 पदों पर होगी नियुक्ति:
आपको बता दें रोजगार मेले में Akhand Jyoti Eye Hospital, Masti Chak, Dariyapur, Chapra
Saran द्वारा 100 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता और साक्षात्कार के आधार पर नियुक्ति की जायेगी।
नियुक्ति के लिए यह है योग्यता:
आपको बता दें Computer Operator / Tele Caller पदों पर नियुक्ति के लिए इंटर यानि 12वीं और स्नातक यानि
Graduation Pass योग्यता निर्धारित की गई है। वहीं इस जॉब कैंप में शामिल होने के लिए उम्र सीमा 18 से 40
वर्ष निर्धारित है. चयनित होने के बाद अभ्यर्थियों को वेतन के रूप में 8500+ Incentive+Allowance रुपए प्रति
माह मिलेगा. आवेदकों को निर्देश दिया गया है कि जॉब कैंप (Bihar Job Camp 2023) में शामिल होते समय
बायोडाटा, आधार कार्ड, फोटो और शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र (Certificate) आवश्य लाएं।
NCS पोर्टल पर निबंधन करना अनिवार्य:
श्रम संसाधन विभाग ने बताया है कि जॉब कैंप (Bihar Job Camp 2023) में भाग लेने के लिए अभियार्थियो
को NCS पोर्टल पर निबंधन करना अनिवार्य है. NCS पोर्टल पर निबंधन निःशुल्क है. नौकरी की तलाश करने
वाले खुद NCS पोर्टल पर जाकर निबंधन (Online Registration) कर सकते हैं या अवर प्रादेशिक
नियोजनालय छपरा कार्यालय में कार्य दिवस में आकर अपना निबंधन (Registration) करा सकते है।
NCS Portal Registration Link – Click Here