Sunday, June 4, 2023

बड़ी खुशखबरी : बिहार के इस जिलें में कल 10 बजे से लगेगा जॉब कैंप, जानिए सैलरी और नौकरी के लिए जरूरी योग्यता

SHARE

Bihar Job Camp 2022 Date : शिक्षित बेरोजगार युवाओं (Educated Unemployed Youth) के लिए

श्रम संसाधन विभाग (Bihar Labor Resource Department) जॉब कैंप का आयोजन कर रहा है।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

आपको बता दें की दीपावली (Dipawali 2022) से ठीक पहले फिर युवाओं को मौका मिलेगा।

नियोजन पदाधिकारी ने बताया:

दरभंगा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Choudhary ने बताया कि

कल यानि 19 अक्टूबर 2022 (बुधवार) को सुबह 10ः00 AM बजे से 04ः00 PM बजे तक Job Camp लगेगा।

उन्होंने बताया की श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार (Bihar Labor Resource Department) के

तत्वावधान में संयुक्त श्रम भवन रामनगर लहेरियासराय ITI के पास अवस्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा में

शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी (Shivshakti Biotechnology) भाग लेगी।

वैकेंसी डिटेल्स और पात्रता:

दरभंगा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Choudhary ने बताया की

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri In Bihar: तेजस्वी यादव का बड़ा एलान! इन विभागों में भी दो लाख से अधिक बंपर बहाली जल्द...

नियोजक द्वारा सेल्स ट्रेनी (Sales Trainee) के कुल 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कर (Interview) का

होगा. जिसमें 12वीं पास और उससे ऊपर (12th & Above) उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली होगी।

कितनी है उम्र सीमा:

दरभंगा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Choudhary ने बताया की

इस Bihar Job Camp 2022 के लिए अभ्यर्थियों की उम्र सीमा (Age Limit) निर्धारित है।

उन्होंने बताया की 20 से 34 वर्ष तक के अभ्यर्थी इस Bihar Job Camp 2022 में भाग लेंगें।

सैलरी:

दरभंगा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Choudhary ने बताया की

उक्त Bihar Job Camp 2022 से सफल अभ्यर्थियों को 7,000 रुपये और अन्य भत्ते प्रतिमाह प्रथम दो माह

Training Period के दौरान एवं प्रशिक्षणोंपरान्त 10,000 रुपये एवं अन्य भत्ते मिलेंगे।

यहां होगी चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति:

इसके साथ ही Mrinal Kumar Choudhary ने बताया कि उक्त Bihar Job Camp 2022 में नियोजक द्वारा

यह भी पढ़े :  BRABU 04 Year B.ED. Result : आज जारी होगा चार वर्षीय बीएड का रिजल्ट, यहां मिलेगा Direct Link

चयनित अभ्यर्थियों को Bihar के किसी भी जिले में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. इसलिए अभ्यर्थी अधिक

से अधिक संख्या में Bihar Job Camp 2022 में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते है।

जॉब कैंप में आने से पहले निबंधन आवश्यक:

दरभंगा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Choudhary ने बताया की

उक्त Bihar Job Camp 2022 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का नियोजनालय में निबंधन अनिवार्य है।

इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार (Government Of India) के NCS Protal पर जाकर खुद से या दरभंगा के

अवर प्रादेशिक नियोजनालय में आकर निबंधन यानि Registration करा सकते हैं।

कौन से कागजात है जरूरी:

दरभंगा के अवर प्रादेशिक नियोजनालय के नियोजन पदाधिकारी Mrinal Kumar Choudhary ने बताया की

अभ्यर्थी अपना बायोडाटा (Resume), सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 Color Photo, Aadhar Card, PAN

Card And Other Certificates के साथ Bihar Job Camp 2022 में भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि जॉब कैम्प (Bihar Job Camp 2022) में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.