Bihar Job Camp 2022 Date : बिहार में रोजगार और नौकरी यानि Naukri को लेकर लगातार Bihar
Government प्रयासरत है तो वहीं कैसे ज्यादा से ज्यादा बहाली हो सके इसको लेकर भी ध्यान दिया जा रहा है।
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
500 पदों पर होगी बहाली:
आपको बता दें की इसी क्रम में Technician के 500 पदों पर बंपर बहाली होने वाली है।
श्रम संसाधन विभाग (पटना, बिहार) के नियोजनालय नवादा द्वारा दो दिन बाद यानि 08 November, 2022
को संयुक्त श्रम भवन (Govt. ITI) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय Bihar Job Camp का आयोजन किया
जाएगा। इसमें L&T Construction Skills Training Institute, Ahmedabad की कंपनी भाग लेगी।
नौकरी के लिए क्या होनी चाहिए जरूरी डिग्री?
आपको बता दें इस कैंप (Bihar Job Camp 2022) में Construction Technician के 500 पदों के लिए
भर्ती होनी है. योग्यता यानि Qualification की बात की जाए तो वैसे युवा जो ITI, Non ITI, 10वीं एवं 12वीं पास
हैं वो इसके लिए Apply कर सकते हैं. अगर Salary की बात करें तो 16000/- मिलेगा. दो महीने की Training
होगी. बताते चलें की जॉब लोकेशन (Job Location) अहमदाबाद (गुजरात) होगा।
वैसे युवक जिनकी उम्र यानि Age 19 से 35 वर्ष है वो इसके लिए Apply कर सकते हैं।
सुबह 11 बजे से शुरू होगा कैंप:
जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने इस बाबत बताया कि इच्छुक युवक/युवतियां अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र यानि
Educational Certificate एवं Aadhaar Card की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं Biodata के साथ ही Social
Distancing एवं Masks के प्रयोग करते हुए चयन के लिए कैंप स्थल संयुक्त श्रम भवन (Govt ITI) नवादा के
प्रांगण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं. रोजगार कैंप सुबह 11:00 AM बजे से आयोजित होगा।
NCS पोर्टल पर निबंध कराना जरूरी:
जिला जन संपर्क पदाधिकारी ने इस बाबत बताया गया कि जो आवेदक NCS पोर्टल पर निबंधित हैं वहीं Bihar Job
Camp 2022 में भाग ले सकते हैं. जो आवेदक निबंधित यानि Registered नहीं हैं वो NCS पोर्टल पर अपना
निबंधन यानि Registration कराने के बाद भाग ले सकते हैं. नियोजक निजी क्षेत्र के लिए है. नियोजन की शर्तों के
लिए वे जिम्मेदार होंगे. नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।