Muzaffarpur Job Camp 2023 Date : अवर प्रादेशिक नियोजनालय संयुक्त श्रम भवन कैंपस,
मुजफ्फरपुर, गनीपुर में कल यानि 10 January, 2023 को जॉब मेला (Bihar Job Camp 2023) लगेगा।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
होनी चाहिये ये पात्रता:
जिला नियोजन अधिकारी शिखा राय ने बताया की इस जॉब कैंप में स्नातक यानि Graduation Pass पास 18
से 30 वर्ष आयुवर्ग के अभ्यर्थी शामिल हो सकेंगे। उन्होंने बताया की इस जॉब कैंप में Fino Payment Bank की
टीम अभ्यर्थियों का चयन Customer Relationship Officer और Field Sales के पद पर करेगी।
वहीं चयन होने पर अभ्यर्थियों को हर माह 15 हजार रुपए Salary और TA के साथ इंसेंटिव मिलेगा।
यहां से कराएं रजिस्ट्रेशन:
जिला नियोजन अधिकारी शिखा राय ने बताया कि इस जॉब कैंप (Muzaffarpur Job Camp 2023) में
पहुंचने से पहले अभ्यर्थी National Career Service- NCS पोर्टल पर Online Registration करा लें।
वे खुद से या नियोजनालय में पहुंचकर अपना Offline Registration करा पाएंगे।
जरूरी कागजात:
जिला नियोजन अधिकारी शिखा राय ने बताया कि इस जॉब कैंप (Muzaffarpur Job Camp) में अभ्यर्थियों
को BioData के साथ Aadhar Card, Photo व शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र की छायाप्रति लाना है।