Tuesday, May 30, 2023

GK Preparation Tips : रटने की जगह ऐसे करें जीके की तयारी, कभी नहीं भूल पाएंगे आंसर, देखें सबसे आसान टिप्स

SHARE

General Knowledge- GK Preparation Tips : देश की सारी बड़ी परीक्षाओं को Qualify करने के लिए

किसी भी परीक्षार्थी के पास सामान्य ज्ञान (General Knowledge- GK) की जानकारी होनी चाहिए।

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

कई छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी (Preparation For Competitive Exams) करते समय उसे अच्छे से

पढ़ने और समझने की जगह General Knowledge- GK को रट लेते हैं और Exam Time उसे भूल जाते हैं।

एक्सपर्ट का यह है मानना:

Expert का मानना है कि रटना बुरी आदत होती है, किसी भी Concepts को रटने से अच्छा है कि उसे समझा जाए.

आज हम आपको इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि बिना रटे कैसे जनरल नॉलेज (General Knowledge-

GK) की तैयारी की जाती है जिससे उसे लंबे समय तक याद (Remember For A Long Time) रख सकते है।

G.K. की तैयारी करते समय इन गलतियों से बचें:

● रटना छोड़ दें:

बताते चलें की आपको रटने की आदत छोड़ कर किसी भी कांसेप्ट को समझने की आदत (Habit Of

Understanding Concepts) डालनी चाहिए। इससे आप किसी भी Topic को लंबे Time तक याद रख पाएंगे.

● जितना जरुरी है पहले उसका अध्यन करें:

बता दें की महत्वपूर्ण चीजों (Important Things) का सबसे पहले अध्ययन यानि Study करना जरूरी होता है।

आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप जिस भी परीक्षा की तैयारी (Exam Preparation) कर रहे हैं,

सिर्फ उसके Syllabus पर फोकस करें. परीक्षा के लिए सिलेबस और पैटर्न (Exam Syllabus & Pattern) देखें

यह भी पढ़े :  University Naukri 2023 : गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में इन पदों पर निकली बंपर बहाली, डिग्री पास तुरंत ऐसे करें अप्लाई, ₹45000 सैलरी

और उसके अनुसार अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं. (General Knowledge– GK Preparation Tips).

● नोट्स (Notes) खुद ही बनाएं:

बताते चलें की नोट्स बनाने की आदत (Habit Of Making Notes) हर परीक्षार्थी को डालनी चाहिए. इससे

आप महत्वपूर्ण चीजों को छोटे Notes में लिखते हैं जिससे परीक्षा (Exam) से कुछ दिन पहले आपको पूरी Book

पढ़ने की जरूरत न पड़े और आप बस उस नोट्स से रिवीजन (Revision From Notes) कर सकें.

● Time से पहले सिलेबस को पूरा करें:

आपको बता दें की अंतिम समय (Last Time) के लिए General Knowledge- GK को न छोड़ें. कोशिश करें

कि हर दिन थोड़ा थोड़ा पढ़ें और Time से पहले आपका General Knowledge- GK का सिलेबस पूरा हो जाए.

● अखबार पढ़ने की आदत डालें:

आपको बता दें की प्रत्येक दिन अखबार (Newspaper) पढ़ने की कोशिश करें. इससे देश-विदेश में हो रही घटनाओं

(Events Happening At Home And Abroad) से आप अपडेट (Update) रह पाएंगे और इसके लिए

आपको अतिरिक्त पुष्तक (Extra Books) पढ़ने की आवश्यकता नहीं होगी।

● Mock Test / Sample Paper से अभ्यास करें:

बता दें की Exam से कुछ दिन पहले सभी परीक्षार्थियों को Mock Test देना चाहिए और सैंपल पेपर (Sample

Papers) भी हल करना चाहिए. इससे आप परीक्षा पैटर्न को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे और अपनी गति में भी

सुधार कर पाएंगे, जिससे Exam में Time के आभाव के कारण Question छूटने की संभावना कम हो जाएगी।

● Group Study के लिए समय निकालें:

बताते चलें की सामान्य ज्ञान (General Knowledge- GK) का अध्ययन अकेले में करना बेहद मुश्किल है और

सब याद रख पाने में भी कठिनाई (Difficulty Remembering Everything) होती है।

इसलिए कोशिश करें कि Group Study के रूप में General Knowledge- GK का अभ्यास करें।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.