Monday, March 27, 2023

Best Career Options : रंगों से है प्‍यार तो पेंट टेक्नोलॉजी में बनाएं करियर, जानिए कोर्स से लेकर जॉब सैलरी तक की संपूर्ण डिटेल्स

Career In Paint Technology : अगर आपको कलरफुल चीजों से प्‍यार (Love Colorful Things) है

और आप उन्‍हें अपने रंग में रंगना चाहते हैं तो इन रंगों की तकनीकी दुनिया (Tech World) में करियर बना सकते

हैं। रंगों की खोज में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए Paint Technology और Paint Industry में शानदार

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

करियर के साथ दमदार कमाई के खूब मौके हैं। बता दें Paint Technology में Chemical ट्रीटमेंट के बाद

यह भी पढ़े :  India Post Naukri 3023 : डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी, 60 हजार+ सैलरी, जाने कैसे होगा आवेदन?

सजावट व सुरक्षा के उद्देश्य से पेंट की नई कोटिंग तैयार की जाती है। यह फील्ड Science & Arts का बेजोड़ मेल है।

Paint Technology में करियर बनाने वाले को Paint Technologist के तौर पर जाना जाता है।

Career In Paint Technology : कोर्स और योग्यता

बताते चलें की Career In Paint Technology को केमिकल टेक्नोलॉजी की सब-ब्रांच माना जाता है।

वहीं पेंट टेक्नोलॉजी के कोर्स में छात्रों को Oil Painting, Paint Application, Paint Media आदि की

जानकारी दी जाती है। छात्र पेंट निर्माण, इसके उपयोग, इसके प्रकारों और Architectural Set-up आदि के

बारे में विस्‍तार से सीखते हैं। बता दें इस फील्‍ड (Career In Paint Technology) में कई कोर्स उपलब्‍ध हैं, जिन्‍हें

आप विज्ञान विषयों के साथ 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं। यहां B.Tech in Paint Technology,

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : शिक्षा विभाग में 700+ पदों पर निकली बहाली, इस तारीख से आवेदन शुरू, जाने पात्रता और चयन प्रक्रिया

Diploma in Paint Application Technology, M Tech in Paint Technology, Paint and Varnish

Technology, B.Tech in Surface Coating Technology, M Tech in Surface Coating

Technology, Post Graduate in Paint and Coating Technology जैसे कोर्स मौजूद हैं।

Career In Paint Technology : करियर स्कोप

बताते चलें आज के समय में बाजार के अंदर Enamel, Primer, Distemper, Emulsion, Wood Coating

जैसे कई तरह के पेंट बनाए जा रहे हैं। इनका यूज Automobile से लेकर रियल एस्टेट सेक्टर तक होता है।

इसलिए यहां पर Job की कभी भी कमी नहीं होती। बताते चलें प्रोडक्ट की बढ़ती डिमांड (Rising Demand) को

पूरा करने के लिए इंडस्ट्री में हर साल बड़ी संख्या में Paint Technologist की आवश्यकता पड़ती है। बताते चलें पेंट

टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स करने के बाद युवाओं के पास करियर बनाने के कई ऑप्‍शन होते हैं। ये पेंट मैन्युफैक्चरिंग

यह भी पढ़े :  Career In Law : बनना चाहते हैं वकील तो देश के इन TOP 6 लॉ कॉलेज से करें पढ़ाई, ये होनी चाहिए योग्यता

कंपनियों के अलावा Auto Industry, Plastic Industry, Furniture Manufacturing कंपनियों या

इससे जुड़ी अन्य इंडस्ट्रीज में जॉब कर सकते हैं. इससे जुड़ी कंपनियों में रिसर्च, टेक्नोलॉजी, डिस्ट्रीब्यूशन जैसे

फील्‍ड में शानदार करियर बनाने के मौके (Great Career Opportunities) मिलते हैं।

Career In Paint Technology : सैलरी पैकेज

बता दें की इस Career In Paint Technology फील्ड सैलरी युवाओं के अनुभव व नियोक्ता (Experience

And Employer) और निर्भर करता है। अपनी करियर के शुरुआत में उम्मीदवार 4 से 5 लाख रुपये सालाना वेतन

के साथ Job शुरू कर सकता है। हालांकि अगर आप किसी बड़ी कंपनी के साथ जुड़ते हैं तो यह Salary डबल

भी हो सकती है। देश के अंदर Paint Technologist की औसत कमाई 5 लाख से 10 लाख रुपये होती है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.