Friday, March 29, 2024
HomeCareerIAS and IPS Power : IAS और IPS में किसकी पावर सबसे...

IAS and IPS Power : IAS और IPS में किसकी पावर सबसे ज्यादा? काम-कमांड, सैलरी से लेकर सरकारी सुविधाओं में है ये अंतर

IAS vs IPS : देश की सबसे मुश्किल यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा (UPSC Civil Service Exam) को पास

कर पाया जाने वाला हर एक ओहदा अहम. हर एक की अपनी खासियत (Your Specialty) है. एक ही Exam

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

पास करने वालों को अलग अलग ओहदा क्यों मिलता है. अगल पद मिलने की Reasons क्या है, किस Criteria

पर ऐसा होता है. जानिए इस UPSC Exam को पास कर मिलने वाले दो सबसे चर्चित Indian Administrative

Service- IAS और Indian Police Service- IPS पद पाने वालों में क्या फर्क होता है।

IAS और IPS बनने के लिए पास करना होता है ये एग्जाम:

बता दें की Indian Administrative Service- IAS और Indian Police Service- IPS बनने के लिए

कैंडिडटे्स को UPSC Civil Service Exam पास करना होता है. IPS को विशिष्ट विभागों के प्रशासन की जिम्मेदारी

दी जाती है. Indian Police Service- IPS के पास इन विभागों के नियंत्रण और प्रशासन के विभागों होते हैं।

रैंक के अनुसार मिलता है IAS या IPS का पद:

आपको बता दें की ज्यादा Rank वाले उम्मीदवारों को IAS पद मिलता है. Indian Administrative Service-

IAS पद दे दिए जाने के बाद अन्य टॉप रैंक वालों को IPS पद मिलता है. IAS को सरकारी विभागों और मंत्रालयों की

जिम्मेदारियां मिलती हैं. Indian Police Service- IPS अधिकारी को पुलिस विभाग मिलता है।

सबसे उंचा पद माना जाता है IAS:

बता दें IAS सबसे ऊंचा पद माना जाता है. IAS के बाद ही दूसरी रैंक वालों को जो पद मिलता है वो Indian Police

Service- IPS है. IAS की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBNSAA) में और IPS की

ट्रेनिंग सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी यानि SVPNPA में दी जाती हैं।

जाने कितनी होती है IAS या IPS की सैलरी:

बता दें की दोनों (IAS या IPS) की ही सैलरी सातवें वेतन आयोग की सिफारिश के बाद दी जाती है. IAS की सैलरी

56,100 होती है, इके अलावा हाउस रेंट अलाउंस (HRA) और ट्रैवल अलाउंस (TA) भी होता है. DGP बनने के बाद

Indian Police Service- IPS की सैलरी 56,100 से लेकर 2,25,000 प्रति माह तक हो सकती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.