Friday, March 29, 2024
HomeCareerEnglish Exam Tips : कैसे करें कॉम्पिटीशन एग्‍जाम के लिए इंग्लिश की...

English Exam Tips : कैसे करें कॉम्पिटीशन एग्‍जाम के लिए इंग्लिश की तैयारी? इन टिप्स से मिलेंगे पूरे मार्क्स, जाने डिटेल्स

Prepare English Tips : अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी (Competitive Exam Preparation) कर

रहे हैं तो इंग्लिश विषय की अच्‍छी जानकारी (Good Knowledge Of English Subject) जरूरी है।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यहां हम कुछ ऐसे खास Tips बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप English की तैयारी को आसान बना सकते हैं।

हर साल लाखों छात्र बैठते है कॉम्पिटीशन एग्‍जाम में:

बताते चलें की देश (India) में हर साल कई तरह के Competitive Exam का आयोजन होता है।

वहीं इन Competitive Exam में लाखों छात्र बैठते हैं, लेकिन इसे पार पाना सबके लिए आसान नहीं होता है।

UPSC, GRE, CAT, GMAT, IELTS जैसी परीक्षाओं में कई बार छात्र अन्‍य विषयों में तो अच्‍छा स्‍कोर करते हैं,

लेकिन अंग्रेजी विषय (English Subject) के कारण परीक्षा को क्रैक (Exam Crack) नहीं कर पाते हैं।

यह समस्‍या सबसे ज्‍यादा उन छात्रों को फेस करना पड़ता है जो Hindi Medium से अपनी स्‍कूली शिक्षा पूरी करते हैं।

ऐसे छात्रों को ध्‍यान में रखकर यहां हम Competitive Exam में आने वाले अंग्रेजी का सिलेबस (English

Syllabus) और उसकी तैयारी करने खास टिप्‍स(English Tips) की जानकारी दे रहे हैं।

ध्‍यान रखने के लिए ये बातें अहम:

● Story पढ़कर उसका अर्थ निकालना सीखें और उसमें प्रयोग Vocab & Fixed Prepositions पर ध्‍यान दें।

● Preposition पर कम से कम एक हजार सवाल हल करें। इससे अच्छा बेस बनता है।

● Basic Vocabulary के लिए सामान्य जीवन में प्रयोग होने वाली करीब 2 से 3 हजार शब्दों को तैयार करें।

● वहीं, Grammar के चैप्टर्स जैसे सब वर्ब एग्रीमेंट, नाउन, प्रोनाउन से शुरुआत करना अच्छा रहता है।

● अंग्रेजी (English Subject) में पकड़ बनाने के लिए Grammar के प्रत्येक चैप्टर का ज्यादा से ज्‍यादा प्रैक्टिस

करें (Practice Each Chapter As Much As Possible) और कम से कम 3 बार रिवीजन करें।

● साथ ही, Reading Section जैसे Passage, क्लोज टेस्ट और पैराजंबल्ड वाक्य का डेली प्रैक्टिस करें।

वोकेब्लरी सुधारें:

आपको बता दें की सिलेबस(English Syllabus) की तैयारी के दौरान Vocabulary पर विशेष ध्‍यान दें।

इस Vocabulary में सुधार के लिए Dictionary की मदद ले सकते हैं। शब्द सूची बनाने के लिए एक Pocket

Notebook हमेशा साथ रखें और उसमें लए शब्‍दों को सीखने के साथ लिखते जाएं। अगर आप Mobile या

Tablet इस्तेमाल करते हैं तो आपको Online FREE फ्लैशकार्ड्स आसानी से मिल जाएगा।

English Grammar को सुधारें:

इंग्लिश प्रश्नों (English Questions) को हल करने के लिए Grammar के प्रयोग की सही समझ जरूरी है।

बता दें की सभी प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं में अधिकतर प्रश्न त्रुटि ढूँढने के प्रारूप में पूछे जाते हैं। किसी वाक्य में त्रुटि

ढूंढना व इस प्रकार के Questions को हल करने के लिए Grammar Rules का पालन करना होता हैं।

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन सुधारें:

आपको बता दें की Reading Comprehension में सुधार के लिए आप हर दिन पढ़ने की आदत डालें।

इसके लिए अखबार व पत्रिका पढ़ना (Newspaper And Magazine Reading) एक अच्छा विकल्प है।

बेहतर होगा कि आप फीचर कहानियों, संपादकीय, व्यापार से संबंधित खबरों (News) को जोर जोर से बोल कर पढ़े।

वहीं इससे आपकी Comprehension Reading Skills में भी तेजी से सुधार होगा।

सेल्फ असेसमेंट:

बताते चलें की खुद से Self Assessment आपको Development की सही जानकारी देगा।

इसके लिए आप Mock Test की मदद ले सकते हैं। हर सप्‍ताह एक बार Mock Test देने की जरूर कोशिश करें।

रोजाना अभ्यास से आप सुधार कर सकते हैं और आत्मविश्वास (Confidence) कायम रख सकते हैं।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.