Sunday, June 4, 2023

Career In Air Hostess : 12वीं के बाद एयर होस्टेस कैसे बनें? जानें कोर्स, जॉब और सैलरी

SHARE

How To Make A Career In Air Hostess : हजारों लड़कियों के ख्वाब Air Hostess बनने के हैं। बताते चलें

एयर होस्टेस न सिर्फ Career के साथ Salary के लिहाज से भी एक शानदार जॉब है। Aviation Industry Grow

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

करने के साथ Air Hostess की मांग भी बढ़ रही है. आज हम बताने जा रहे हैं कि Air Hostess बनने के लिए क्या

करना होता है। आपको बताते चलें की एयर होस्टेस बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए और सैलरी कितनी मिलती है।

आज यहां सब कुछ बताएंगे। (How To Make A Career In Air Hostess).

Air Hostess Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बता दें Air Hostess बनने के लिए सबसे पहले तो कम से कम 12th Pass होना चाहिए या एविएशन

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri Bihar 2023 : बिहार में सिक्योरिटी गार्ड सहित 365 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, इस तारीख तक जल्द करें आवेदन

में Graduation Degree होनी चाहिए. इसके अलावा, बाकायदा एयर होस्टेस ट्रेनिंग स्कूल से Training लिया

होना चाहिए. एयर होस्टेस बनने के लिए Physical Standard भी निर्धारित है. कैंडिडेट की लंबाई कम से

कम पांच फीट 2 इंच होनी चाहिए. फिजिकली फिट होना भी जरूरी है. उम्र 17 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.

इसके साथ में Online / Offline Apply Time अविवाहित यानि Unmarried होना चाहिए।

Air Hostess Ke Liye Kaya Hai Selection Process?

आपको बता दें एयर होस्टेस पद पर भर्ती (Air Hostess Bharti 2023) के लिए एयरलाइंस विज्ञापन निकालती हैं.

कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और Personal Interview के आधार पर होता है।

Air Hostess Ki Salary

बताते चलें की एक Fresher Air Hostess को शुरुआत में चार से औसतन पांच लाख सालाना तक सैलरी मिलती

यह भी पढ़े :  BSEB 10th Original Marksheet 2023 : मैट्रिक का मार्कशीट स्कूल में मिलना शुरू, नोटिस हुई जारी…

है. लेकिन अनुभव यानि Experience बढ़ने के साथ यह 13 से 15 लाख तक पहुंच जाती है।

Air Hostess Ki Responsibilities?

● पैसेंजर्स का स्वागत करना, प्री फ्लाइट ब्रीफिंग में उन्हें सीट पर बैठने के लिए गाइड करना।

● फ्लाइट के दौरान पैसेंजर्स के सवालों के जवाब देना।

● पैसेंजर्स को खाना-पानी देना।

● फ्लाइट रिपोर्ट तैयार करना।

● जरूरत पड़ने पर पैसेंजर्स को मेडिकल केयर प्रोवाइड करना।

● पैसेंजर्स को सेफ्टी प्रोसीजर के बारे में निर्देश देना।

Air Hostess Ke Liye Required Course

आपको बता दें एयर होस्टेस बनने के लिए Certificate, Degree या Diploma कोर्स किया जा सकता है. ये कोर्स

12वीं के बाद किए जा सकते हैं. सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स अवधि छह महीने से लेकर एक साल तक की हो

सकती है. जबकि डिग्री कोर्स (Degree Course) तीन से चार साल का होता है।

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.