Thursday, March 16, 2023

Carrier Option : रेलवे गार्ड में कैसे मिलेगी नौकरी? क्या होगी योग्यता और कितनी मिलेगी सैलरी? यहां जानें पूरी जानकारी

How To Become Railway Guard : भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में शानदार सैलरी और भत्ते सहित

तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसके चलते लाखों युवाओं का सपना Indian Railway में Job पाने का है।

________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)

Whatsapp GroupJoin Whatsapp
FacebookJoin & Follow
Telegram GroupJoin Now
Follow on GoogleClick On Star

दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है भारतीय रेलवे:

आपको बता दें भारतीय रेलवे यानि Indian Railway दुनिया का चौथा सबसे बड़ा Rail Network है। भारतीय

रेलवे के संचालन के लिए लाखों कर्मचारी दिन-रात काम करते हैं. Railway Recruitment Board- RRB

यह भी पढ़े :  Bihar Job Camp : आज यहां लगेगा रोजगार मेला, 14 कंपनियां ले रही है हिस्सा, मिलेगी 40 हजार तक सैलरी, जाने कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए हर साल आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) का

आयोजन करता है. इसमें से रेलवे गार्ड की नौकरी भी एक है। (How To Become Railway Guard).

आज आइए जानते हैं कि कैसे मिलती है Railway Guard की नौकरी और कितनी मिलती है सैलरी।

रेलवे गार्ड भर्ती के लिए कितना पढ़ा होना चाहिए ?

आपको बता दें Railway Guard पद पर भर्ती RRB NTPC Exam के जरिए होती है।

इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन (Graduation In Any Stream) होना चाहिए।

रेलवे गार्ड पद के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?

आपको बता दें रेलवे गार्ड पद पर भर्ती (Railway Guard Recruitment 2023) होने के लिए उम्र कम से कम से

कम यानि Minimum 18 साल और अधिकतम यानि Maximum 33 साल होनी चाहिए।

यह भी पढ़े :  Sarkari Naukri 2023 : IHM में निकली अकाउंट्स ऑफिसर सहित इन पदों पर वैकेंसी, 12वीं पास जल्द करें आवेदन

रेलवे गार्ड का क्या होता है काम ?

बताते चलें की भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में गार्ड (Railway Guard) का काम काफी जिम्मेदारी भरा

होता है। बता दें मालगाड़ी में Railway Guard ट्रेन के सबसे अंतिम डिब्बे में रहता रहता है. रेलवे गार्ड इमरजेंसी

ब्रेक (Emergency Break) भी लगाता है. वह ट्रेन ड्राइवर को लाने और रोकने की इजाजत देता है।

बताते चलें Railway Guard झंडे या लाइट दिखाकर चलने/रुकने का सिग्नल (Signal) दिखाता है।

वहीं एक Railway Guard के जॉब प्रोफाइल में यह शामिल होता है कि वह पूरी ट्रेन की जांच करें।

रेलवे गार्ड पद पर कितनी मिलती है सैलरी ?

(I). बेसिक पे : ₹29,200/- रुपये

(II). ग्रेड पे : ₹2800/-

(III). DA (बेसिक सैलरी का 34%) : ₹4964/- 9860/-

(IV). यात्रा भत्ता : ₹2016/-

(V). एचआरए : ₹2336/-

यह भी पढ़े :  UCO Bank Personal Loan : बिना गारंटी के पाए 10 लाख तक का पर्सनल लोन, बस ऐसे करें अपना आवेदन, जानें प्रक्रिया

कुल सैलरी : ₹46,212

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
2,201SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.