How To Become Railway Guard : भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में शानदार सैलरी और भत्ते सहित
तमाम तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसके चलते लाखों युवाओं का सपना Indian Railway में Job पाने का है।
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है भारतीय रेलवे:
आपको बता दें भारतीय रेलवे यानि Indian Railway दुनिया का चौथा सबसे बड़ा Rail Network है। भारतीय
रेलवे के संचालन के लिए लाखों कर्मचारी दिन-रात काम करते हैं. Railway Recruitment Board- RRB
विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की भर्ती के लिए हर साल आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा (RRB NTPC Exam) का
आयोजन करता है. इसमें से रेलवे गार्ड की नौकरी भी एक है। (How To Become Railway Guard).
आज आइए जानते हैं कि कैसे मिलती है Railway Guard की नौकरी और कितनी मिलती है सैलरी।
रेलवे गार्ड भर्ती के लिए कितना पढ़ा होना चाहिए ?
आपको बता दें Railway Guard पद पर भर्ती RRB NTPC Exam के जरिए होती है।
इसके लिए किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन (Graduation In Any Stream) होना चाहिए।
रेलवे गार्ड पद के लिए उम्र सीमा क्या होनी चाहिए ?
आपको बता दें रेलवे गार्ड पद पर भर्ती (Railway Guard Recruitment 2023) होने के लिए उम्र कम से कम से
कम यानि Minimum 18 साल और अधिकतम यानि Maximum 33 साल होनी चाहिए।
रेलवे गार्ड का क्या होता है काम ?
बताते चलें की भारतीय रेलवे यानि Indian Railway में गार्ड (Railway Guard) का काम काफी जिम्मेदारी भरा
होता है। बता दें मालगाड़ी में Railway Guard ट्रेन के सबसे अंतिम डिब्बे में रहता रहता है. रेलवे गार्ड इमरजेंसी
ब्रेक (Emergency Break) भी लगाता है. वह ट्रेन ड्राइवर को लाने और रोकने की इजाजत देता है।
बताते चलें Railway Guard झंडे या लाइट दिखाकर चलने/रुकने का सिग्नल (Signal) दिखाता है।
वहीं एक Railway Guard के जॉब प्रोफाइल में यह शामिल होता है कि वह पूरी ट्रेन की जांच करें।
रेलवे गार्ड पद पर कितनी मिलती है सैलरी ?
(I). बेसिक पे : ₹29,200/- रुपये
(II). ग्रेड पे : ₹2800/-
(III). DA (बेसिक सैलरी का 34%) : ₹4964/- 9860/-
(IV). यात्रा भत्ता : ₹2016/-
(V). एचआरए : ₹2336/-
कुल सैलरी : ₹46,212