Wednesday, May 31, 2023

करियर टिप्स : कैसे चुनें Board, UPSC, SSC, Bank… एग्जाम की तैयारी के लिए सही किताबें? जानिए बेस्ट टिप्स

SHARE

Competitive Exam Preparation Tips : रिसर्च बताते हैं कि Students एग्जाम की तैयारी के लिए

किताबों का चयन करते समय मार्गदर्शन (Guidance) चाहते हैं. बताते चलें किसी भी परीक्षा की तैयारी (Exam

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Preparation) के लिए किताबों का चयन एक जरूरी प्रक्रिया है. गलत किताबें न केवल आपका बहुत सारा समय

बर्बाद (Too Much Time Ruined) कर सकती हैं बल्कि आपको लक्ष्य (Goal) से भटका सकती हैं।

ये आर्टिकल कर सकता है आपकी मदद:

बता दें की UPSC हो, SSC, कोई और Sarkari Job या कोई भी Exam Preparation…ये आर्टिकल आपकी

मदद कर सकता है. इससे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से Perfect Book चुनने में आसानी होगी.

एग्जाम की तैयारी (Exam Preparation) के लिए परफेक्ट किताब Instructional Level की होती है,

ताकि Student उसे डिकोड कर आसानी से समझ सकें. Book या Guide निश्चित रूप से इतनी चुनौतीपूर्ण होनी

चाहिए कि Student अपनी नॉलेज बढ़ा सकें और नई शब्दावली सीख सकें.

सही किताब से क्या मतलब है?

उन किताबों (Books) को सही कहा जा सकता है जो केवल शब्दों को Decode करने के बजाय Students

को पढ़ने की अलग-अलग रणनीतियों का उपयोग करने में सक्षम बनाए. ध्यान रखें, कई बार आसान किताबें तैयारी में

कारगर साबित (Easy Books In Preparation Proved Effective) नहीं होतीं और बोरियत पैदा करती

हैं. हालांकि किसी Subject में इंटरेस्ट जगाने के लिए कुछ समय तक आसान किताबों का सहारा लिया जा सकता है।

क्योंकि अगर Students जो पढ़ रहे हैं उसे समझ नहीं पा रहे हैं तो पढ़ने का कोई मतलब नहीं. यही कारण है कि

सही किताब तैयारी के लिए बेहद महत्वपूर्ण (Very Important For Proper Book Preparation) है।

अपने लिए सही किताब कैसे चुनें?

◆ सबसे पहले Cover, Book Title और Content पर एक नजर डालें.

◆ देखें कि आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए किताब यानि Book में क्या लिखा गया है.

यह भी पढ़े :  Bihar Govt New Scheme 2023 : बिहार सरकार की नई योजना, फ्री ट्रेनिंग के साथ मिलेगा ₹3000 की स्कॉलरशिप, आवेदन शुरू…

◆ टेक्स्ट स्कैन (Text Scan) करें, Font Size और बिना प्रिंट वाले हिस्से को देखें.

◆ पृष्ठ संख्या और टॉपिक (Page Number and Topic) से संबंधित इलस्ट्रेशन देखें.

◆ बुक खरीदने से पहले (Before Buying A Book) बीच में एक पूरा पेज पढ़ें।

◆ कई बार छात्रों के लिए यह जानना कठिन होता है कि कौन सी Book उनके लिए Perfect है।

इसके लिए आप अपने सीनियर या टीचर (Senior or Teacher) की मदद ले सकते हैं।

हालांकि, Book Selection से पहले खुद से कुछ सवाल यानि Question पूछे जा सकते हैं. जैसे- क्या आप

अधिकतर शब्दों को जानते हैं? क्या आपके लिए Book नई है? क्या आप Book Content में से बहुत कुछ

समझते हैं? क्या बुक में आपकी रुचि (Your Interest In The Book) है? क्या आप इस बात से भ्रमित हैं कि

किताब में किसी भी टॉपिक को कैसे समझाया (How to Explain Any Topic In The Book) गया है? आपके

उत्तर इस बात की पुष्टि करेंगे कि किताब (Answers will Confirm That The Book) अच्छी है या नहीं.

एग्जाम की तैयारी और Book Selection:

बता दें की हकीकत (Reality) ये है कि पढ़ने के लिए सही किताबों का चयन (Books Selection) करना पूरी तरह

से व्यक्तिगत पसंद का मामला (Matter Of Personal Preference) है. लेकिन जब बात एग्जाम की तैयारी की

हो तब सावधानी से किसी Book, Study Material Or Guide को चुनना चाहिए.

इसलिए अपना विकल्प चुनने का एक तरीका ये हो सकता कि आप जिस फील्ड में रुचि (Field In Which

Interest) रखते हैं, उसके जाने-माने Expert या किसी जानकार व्यक्ति से बात करें. सही किताब पाने के लिए कई

बार आपको अपना Home Work और यहां तक ​​कि Legwork भी करना होगा. Book Selection के मामले

में खुला दिमाग रखना सबसे अच्छा (Best To Keep An Open Mind) है. कोई बुक पसंद आ जाए तो खरीदने से

पहले Front Cover, Back Cover, Flaps, Preface or Forward, Furnishings, Foot Notes और यहां

तक ​​कि किताब के पीछे दिए गए इंडेक्स (Index), ग्रंथ सूची और परिशिष्ट भी देखें।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.