How To Become Computer Operator : कंप्यूटर ऑपरेटर (Computer Operator) का पद केंद्र एवं राज्य सरकारों (Central & State Governments) के विभागों, संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, निकायों और केंद्र व राज्य सरकार
(Central & State Government) द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न Research Projects में होता है। (Best Career Option In India). आपको बता दें की Computer Operator की नियुक्ति इन संस्थानों में तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के रूप
में की जाती है। वहीं Computer Operator Office की डॉक्यूमेंटेशन (Documentation) को कंप्यूटर में दाखिल करना, दस्तावेजों (Documents) को संभाल के रखना और संबंधित अधिकारियों के निर्देश के अनुसार कंप्यूटर पर रिपोर्ट (Report
On Computer) बनाना आदि से संबंधित कार्यों का निर्वाह करता है। यह Computer Operator का ही कार्य होता है कि वह संस्थान के प्रशासनिक कार्यों की जरूरी Computer Entry करें, Computer पर रिपोर्ट बनाए और और अपने विभाग
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |
के अधिकारियों के लिए कंप्यूटर सहायक यानि Computer Assistant का कार्य करें. Computer Operator बनने के लिए आवश्यक स्किल्स (Required Skills) में से जरूरी है कि आपके पास भाषा पर अच्छी पकड़, Computer का अच्छा
ज्ञान, निर्देशों के अनुसार रिपोर्ट तैयार करने और अत्यधिक काम के दबाव में भी धैर्य के साथ काम करने में निपुण (Skilled With Patience) होना चाहिए।
Computer Operator Ke Liye Eligibility Criteria
बता दें Computer Operator की शैक्षणिक योग्यता संबंधित विभाग या संस्थान की प्रकृति पर निर्भर करती है। ज्यादातर मामलों में Computer Operator बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार को किसी भी Subject में स्नातक यानि
Graduation होना चाहिए. इसके साथ ही, उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से Post Graduate Diploma in Computer Application- PGDCA प्राप्त होना चाहिए. हालांकि कुछ संस्थानों में 12वीं यानि इंटर के साथ
Minimum छह माह का Computer Application का डिप्लोमा मांगा जाता है. शैक्षणिक एवं कंप्यूटर के डिग्री के साथ-साथ उम्मीदवारों के पास हिंदी या अंग्रेजी (रिक्तियों के अनुसार) कंप्यूटर पर अच्छी टाइपिंग की गति होनी चाहिए।
Computer Operator Ke Liye Age Limit
आपको बता दें की Computer Operator बनने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच हो. हालांकि, कुछ संस्थानों में Maximum आयु सीमा 38 या 40 वर्ष होती है. Reserve Category के उम्मीदवारों को
अधिकतम आयु सीमा Government के नियमानुसार छूट दी जाती है। (How To Become Computer Operator)
Computer Operator Ke Liye Selection Process
बता दें की Computer Operator के पद पर उम्मीदवारों का चयन आमतौर पर Academic Record, Computer Work करने में दक्षता और व्यक्तिगत परीक्षा (Personal Interview) के आधार पर किया जाता है. हालांकि, रिक्तियों के
अनुरूप यदि अधिक संख्या में Online Application प्राप्त होते हैं तो संबंधित संस्थान उम्मीदवारों की Shortlisting के लिए लिखित परीक्षा यानि Written Exam का भी आयोजन कर सकता है।
Computer Operator Ki Salary
बताते चलें की Computer Operator के पद पर 6th Pay Commission के पे-बैंड 1 के अनुरूप रु. 5200-19100 और ग्रेड पे 1900 के अनुसार Salary दी जाती है. जिन संस्थानों में नियुक्ति संविदा के आधार यानि Contract Basis पर
होती है वहां कंप्यूटर ऑपरेटर की सैलरी रु. 16000/- निश्चित होती है. जिन संगठनों में 7th Pay Commission लागू किया जा चुका है वहां समान लेवल (General Level) के अनुरूप सैलरी दी जाती है।
Where To Get Government Job?
बता दें की Computer Operator का पद केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभागों, संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों, निकायों और केंद्र व राज्य सरकार (Central & State Governments) द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न रिसर्च प्रोजेक्ट्स (Research
Projects) आदि में होता है इसलिए इस पद के लिए रिक्तियां समय-समय पर इन्हीं सरकारी विभागों, संस्थानों और Research Projects में निकलती रहती है. इन सभी रिक्तियों के बारे में भारत सरकार (Government Of India) के
प्रकाशन विभाग से प्रकाशित होने वाले रोजगार समाचार (Employment News), दैनिक समाचार पत्रों एवं सरकारी नौकरी यानि Govt. Jobs की जानकारी देने वाले पोर्टल्स या Mobile Applications के माध्यम से अपडेट रहा जा सकता है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Jon Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click Now |