Career In VDO : ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार (Central & State
Government) में ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry Of Rural Development) का गठन किया गया है।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
Whatsapp Group | Click Here |
Telegram | Join Now |
Google News | Click Now |
आपको बता दें की इस मंत्रालय के अधीन ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer- VDO)
का पद आता है. विलेज डेवलपमेंट ऑफिसर, ग्राम पंचायत में पंचायत सचिव का पद होता है जिसे हम आम बोलचाल
की भाषा में प्रधान सचिव (Secretary General) भी कहते हैं. VDO अपने अवधि के दौरान सरकारी योजनाओं
को ग्राम पंचायत तक लागू करवाता है. सरकार यानि Government द्वारा जब किसी स्कीम को लांच किया
जाता है तो उस योजना को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्राम विकास अधिकारियों की जरूरत होती है. आइए
जानते हैं VDO यानी Village Development Officer कैसे बनते हैं और क्या होती है इनकी योग्यता…
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ऐसे बनें:
बता दें ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer- VDO) की भर्ती हर साल राज्य कर्मचारी चयन
आयोग (State Staff Selection Commission) द्वारा आयोजित करवाई जाती है. जिसे पास होना
आवश्यक होता है. यह एग्जाम तीन पारियों में होती है, जिसमें Written Exam, Interview and Physical
Test शामिल है. इन चरणों को पार करने के बाद ही कोई VDO के पद को हासिल कर सकता है।
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के लिए शैक्षिक योग्यता:
आपको बता दें की ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer- VDO) बनने के लिए
कैंडिडेट्स को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास करना होता है. 12वीं पास
करने के बाद कैंडिडेट्स को NIELIT से मान्यता प्राप्त संस्थान से CCC का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा।
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के लिए देना होता है फिजिकल टेस्ट:
आपको बताते चलें की ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer- VDO) बनने के लिए
कैंडिडेट्स के पास शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification) के साथ-साथ शारीरिक योग्यता
(Physical Fitness) होना भी जरूरी है. फिजिकल टेस्ट की सभी शर्तों को पूरा करने के बाद ही कोई Village
Development Officer- VDO के पद पर कार्यरत किया जाता है जो कि निम्नलिखित इस तरह हैं।
● इसमें कैंडिडेट्स को 1 मील की दौड़ पूरी करनी होती है।
● कैंडिडेट्स को 4 मील तक साइकिल दौड़ पूरी करनी होती है।
● कैंडिडेट्स से लंबी कूद करवाई जाती है।
● आखिर में 2 मील तक पैदल चलना होता है।
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के लिए आयु सीमा:
आपको बता दें की ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer- VDO) बनने के लिए
कैंडिडेट्स की Minimum आयु 18 वर्ष और Maximum आयु 40 वर्ष तक होनी चाहिए. इस उम्र सीमा के अलावा
अगर कैंडिडेट्स Reserve Category से संबंध रखता है तो उसे आयुसीमा में छूट दी जाती है।
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) का वेतन:
आपको बता दें की ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer- VDO) को अच्छी खासी
सैलरी मिलती है, जिसके आधार पर यह पद एक अच्छे करियर ऑप्शन (Best Career Option) के लिए भी
चुन सकते हैं. एक ग्राम विकास अधिकारी का सामान्य वेतन लगभग 5,200 से 20,200 तक होता है।