Court Judge Career Tips : आपका कानून के क्षेत्र (Field Of Law) से कोई जुड़ाव हो या न हो, लेकिन
इसमें दिलचस्पी जरूर होगी. कभी-कभी हाईकोर्ट (High Court Judge Eligibility) व सुप्रीम कोर्ट के जज
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
(Supreme Court Judge Appointment) के ऐतिहासिक फैसले सुर्खियों में भी जगह बना लेते हैं।
जज बनने के लिए होती है अनुभव की जरूरत:
आपको बता दें की High Court व Supreme Court में Judge बनने के लिए कई सालों के अनुभव (Many
Years Experience) की जरूरत होती है. Supreme Court Collegium के तहत कई अहम फैसले लिए जाते
हैं. सरकार को भी इनके फैसले मानने होते हैं. जानिए High Court व Supreme Court के जज की नियुक्ति
किस आधार पर की जाती है और इसके लिए जरूरी योग्यता (Eligibility) क्या निर्धारित की गई है।
हाईकोर्ट के जज (High Court Judge) के लिए अनिवार्य योग्यता:
◆ भारत का नागरिक (Citizen Of India) होना चाहिए।
◆ लॉ में बैचलर डिग्री (Bachelor Degree in Law) होनी चाहिए.
◆ 10 साल तक वकालत करने का अनुभव (Lawyering Experience) होना चाहिए।
सुप्रीम कोर्ट के जज (Supreme Court Judge) के लिए योग्यता:
◆ भारत का नागरिक (Citizen Of India) होना चाहिए।
◆ High Court में कम से कम 5 साल तक जज रह चुके हों या High Court में कम से कम 10 साल तक वकालत
का अनुभव (10 Years Of Advocacy Experience) होना चाहिए।
◆ राष्ट्रपति के विचार (President’s Views) में जाने-माने कानूनविद भी जज बन सकते हैं।
Supreme Court में जज कैसे बनें?
बता दें की संविधान में अनुच्छेद 124 (2) (Article 124 (2) in the Constitution) में सुप्रीम कोर्ट के जज की
नियुक्ति के बारे में बताया गया है. संविधान के मुताबिक, भारत के राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय यानि Supreme
Court के जजों की नियुक्ति कॉलेजियम (Collegium) की सलाह पर करते हैं. कॉलेजियम में देश के सीजेआई
(CJI) और Supreme Court के चार वरिष्ठ जज होते हैं. यही Collegium हाईकोर्ट जज की भी नियुक्ति करता
है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of SC) की सलाह सबसे अहम मानी जाती है।
कितनी होती है सैलरी:
बताते चलें की जज अगर High Court का है तो न्यायाधीश का सैलरी 2.50 लाख रुपये है, जबकि High
Court के अन्य जजों की सैलरी 2.25 लाख रुपये महीने होती है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य
न्यायाधीश का सैलरी 2.80 लाख है तथा अन्य जजों का सैलरी 2.50 लाख रूपये है।