Friday, June 2, 2023

UPSC Exams Tips : कितनी बार दे सकते हैं IAS परीक्षा, कैसा होता है परीक्षा पैटर्न, क्या है नियुक्ति की प्रक्रिया, यहां जाने सबकुछ

SHARE

UPSC Exams : हर भारतीय युवा का सपना (Dream Of Every Indian Youth) होता है कि वो IAS, IPS या

IFS अधिकारी बनकर देश की सेवा करें. इसके लिए युवा कई सालों (Years) तक तैयारी करते हैं, तब जाकर उनको

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

Success हाथ लगती है. आज हम इस परीक्षा (UPSC Exams) का पूरी प्रोसेस के बारे में आपको जानकारी देंगे.

Educational Qualification:

बता दें की संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission- UPSC) द्वारा आयोजित

सिविल सर्विस परीक्षा (CSE) देने के लिए आवेदक का किसी भी Subject से स्नातक पास होना जरूरी है।

Age Limit:

संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की न्यूनतम (Minimum) उम्र 21 वर्ष है।

सामान्य वर्ग (General Category) के आवेदक अधिकतम यानि Maximum 32 वर्ष की उम्र तक 6 बार

इस परीक्षा (UPSC Exams) में हिस्सा ले सकते हैं वहीं OBC के लिए उम्र सीमा 21 से 35 साल है और इस

कैटेगरी के स्टूडेंट्स 9 बार UPSC Exams दे सकते हैं। SC-ST के लिए उम्र सीमा 21 साल से 37 साल है।

परीक्षा के लिए जरूरी सब्जेक्ट सेलेक्शन:

संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की इस परीक्षा में Agriculture, Animal Husbandry and

Veterinary Science, Anthropology, Botany, Chemistry, Civil Engineering, Commerce

and Accountancy, Economics, Electrical Engineering, Geography, Geology, History,

Law, Management, Mechanical Engineering, Medical Science, Philosophy, Physics,

यह भी पढ़े :  Sukanya Samridhi Yojana : SSY के तहत मिनटों में बेटी का खाता खोलें, जाने क्या मिलेंगे लाभ एंव फायदें?

इसके अलावा Political Science and International Relations, Psychology आदि है।

Exam Pattern:

बताते चलें की UPSC की परीक्षा 3 स्टेज में क्लियर करना होता हैं. सबसे पहले Prelims Exam, इसके बाद Mains

Exam, इन दोनों परीक्षा को पास कर लेने के बाद उम्मीदवारों को Interview के लिए बुलाया जाता है।

◆ UPSC Prelims Exam:

बता दें की प्रीलिम्स एग्जाम (UPSC Prelims Exam) में उम्मीदवारों को दो-दो घंटे के 2 पेपर करने होते हैं।

पहला पेपर (1st Paper) विषय संबंधित होताहै वहीं दूसरा पेपर (2nd Paper) सीसैट क्वालीफाइंग होता है

और इसमें पास (UPSC Prelims Exam Pass)होने के लिए 33 फीसदी नंबर लाना जरूरी है।

◆ UPSC Mains Exam:

आपको बता दें की मेंस एग्जाम (UPSC Mains Exam) में कुल 9 पेपर होते हैं, जिनमें दो क्वालिफाइंग (A और B)

और सात अन्‍य मेरिट के लिए हैं. Language आधारित दोनों Qualifying Paper तीन-तीन घंटे के होते हैं. एक

पेपर Essay का होता हैऔर 3 घंटे में अपनी पसंद की अलग-अलग टॉपिक पर दो Essay लिखने होते हैं. इसके

अलावा General Studies के चार पेपर होते हैं, जिनके लिए तीन-तीन घंटे का समय (Time) मिलता है।

◆ UPSC Interview:

बता दें की मेंस पास (UPSC Mains Exam Pass)करने वाले उम्मीदवार को एक Detail Application Form –

DAF भरना होता है, जिसके आधार पर Personality Teat होता है. Detail Application Form – DAF में

भरी गई जानकारियों के आधार पर ही Interview के दौरान Question पूछे जाते हैं. Interview में मिले नंबर

को जोड़कर Merit List तैयार की जाती है और इसी के आधार पर All India Ranking- AIR तय की जाती है।

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.