Sunday, June 4, 2023

Apple Recruitment 2023 : Apple आउटलेट में मिल रही नौकरी, आवेदन शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

SHARE

Apple Recruitment 2023 : क्या आप भी Apple Career Opportunities का इंतजार कर रहे थे आपको

यह इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि Apple द्धारा दिल्ली और मुम्बई के Apple Outlets के लिए नई भर्ती

________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-

Join Whatsapp GroupJoin Now
Official FacebookJoin & Follow
Follow on GoogleClick On Star

अर्थात् Apple Recruitment 2023 को शुरू किया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी हम, आपको इस

पोस्ट Apple Recruitment 2023 में प्रदान करेगे ताकि आप आसानी से इस भर्ती में आवेदन कर सकें।

आपको बता दें कि, आप सभी इच्छुक युवा व आवेदक जो कि, Apple Recruitment 2023 में आवेदन करना

चाहते है उन्हें अपना Updated CV तैयार रखना होगा ताकि वे आसानी से उसे स्कैन करके अपलोड कर सके

और भर्ती Apple Recruitment 2023 हेतु ऑनलाइन आवेदन यानि Online Apply कर सकें।

Apple Recruitment Ke Liye Eligibility Criteria

आपको बताते चलें की इस Apple Recruitment 2023 भर्ती में आवेदन (Online Apply) करने के लिए

आपको कुछ योग्यताओं (Qualification) की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं-

● बदलती परिस्थितियों में भी जल्दी से सोचने और समस्या सुलझाने के कार्यों को करने की क्षमता।

● नेतृत्व कौशल, उदाहरण के द्वारा मार्गदर्शन करना या किसी समूह को प्रशिक्षित करना।

● मजबूत संगठनात्मक कौशल, जल्दी से हर स्थिति का मूल्यांकन।

यह भी पढ़े :  BRABU PAT 2021 : आज इतना बजे जारी होगा पीएचडी प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

● आप हर हफ्ते कई इन्वेंट्री डेडलाइन को मैनेज और पूरा कर सकते हैं।

● आप स्टॉकरूम के माध्यम से उत्पादों और आवाजाही तक सुरक्षित पहुंच की अनुमति देने के लिए दिशानिर्देशों का पालन करने के इच्छुक हैं।

●आप स्थानीय भाषा में धाराप्रवाह हैं।

● आपको अपने शेड्यूल के साथ लचीला होना होगा।

● आपके काम के घंटे व्यावसायिक जरूरतों पर आधारित होंगे आदि।

Apple Recruitment Ke Liye Educational Qualification

आपको बताते चलें Undergraduate और Graduate Internship Apple समुदाय के हिस्से के रूप में, आप

हमारे काम करने के तरीके और हमें नेतृत्व करने वाले लोगों पर एक अंदरूनी सूत्र की नज़र डालेंगे। Apple के छात्र

कार्यक्रमों के योग्य होने के लिए, आपको किसी कॉलेज, विश्वविद्यालय या स्नातक कार्यक्रम में नामांकित

(Enrolled In A College, University, Or Graduate Program) होना चाहिए।

Apple Recruitment Ke Liye Online Apply Kaise Kare?

● Apple Recruitment 2023 में भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Apple कंपनी की

ऑफिशियल वेबसाइट पर आना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)

● इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको Submit CVIN-Operations Expert का ऑप्शन मिलेगा जिस

पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।

● अब यहां पर आपको अपना Location – Delhi Or Mumbai में से किसी एक को टाईप करना होगा।

यह भी पढ़े :  Nagar Nigam Bharti 2023 : नगर निगम में 1100 पदों पर बंपर बहाली के लिए आवेदन शुरू, स्नातक पास जल्द करें अप्लाई

● अब यहां पर आपको Delhi के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ऊपर Continue का ऑप्शन मिलेगा

जिस पर आपको Click करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।

● अब यहां पर आपको Delhi के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और ऊपर Continue का ऑप्शन मिलेगा

जिस पर आपको क्लिक करना होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा।

● अब आपको यहां पर Do not have an Apple ID? Create yours now. के ऑप्शन पर क्लिक करना

होगा, क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज (New Page) खुलेगा।

● अब आपको इस New Registration Form को ध्यानपूर्वक भरना होगा और अन्त मे, आपको सबमिट के

ऑप्शन (Submit Option) पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपका लॉगिन आई.डी एंव पासवर्ड

(Login ID & Password) प्राप्त हो जायेगा जिसे आपको सुरक्षित रखना होगा।

● अपना Apple ID बनाने के बाद आपको Apple की पोर्टल में लॉगिन (Logon) करना होगा,

● पोर्टल में लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका Online Application Form खुल जायेगा जिसे आपको

ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले सभी Required Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा और

● अन्त में, आपको Submit के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपके Online

Application Form की रसीद मिल जायेगी जिस आपको प्रिटं करके सुरक्षित रखना होगा आदि।

Online Apply – Click Here

Download Notification – Click Here

Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now

Related Articles

Stay Connected

52,251FansLike
3,026FollowersFollow
27,905SubscribersSubscribe

Business

NAUKRI

ASTROLOGY

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.