Thursday, March 28, 2024
HomeCareerLIC Naukri 2022 : LIC के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम...

LIC Naukri 2022 : LIC के साथ पार्ट टाइम या फुल टाइम पैसा कमाने का सुनहरा मौका, 10वीं पास भी यहां करें आवेदन, जाने सभी डिटेल्स…!!

How To Become LIC Agent : क्या आप बिना निवेश और कम मेहनत (No Investment And Little

Effort) के मोटी कमाई करना चाहते हैं? अगर हां तो देश की सबसे बड़ी और सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India- LIC) एक ऐसा मौका देती है।

LIC आपको दे रही है एजेंट बनने का मौका:

बता दें की Life Insurance Corporation of India- LIC आपको अपना एजेंट बनने का मौका देगी।

LIC Agent बन कर आप मेहनत से काम करके लाखों रुपये तक कमाई कर सकते हैं। एजेंट बनना भी आसान है।

इस काम को आप फुल टाइम (Full Time) के साथ साथ पार्ट टाइम (Part Time) भी कर सकते हैं।

बताते चलें की 10वीं या इंटर तक की पढ़ाई करने वाले आराम से LIC Agent बन सकते हैं।

आप LIC Agent बनने के लिए Online और Offline दोनों तरह से आवेदन कर सकते हैं।

जानते हैं एलआईस का एजेंट(LIC Agent) बनने का तरीका और फायदे (Benifit)।

क्या करना होगा काम:

बताते चलें की 99% बीमा पॉलिसियां आज के Online जमाने में भी एजेंट(LIC Agent) ही बेचते हैं। बीमा

पॉलिसी बेचने पर आपको Commission मिलेगी। इससे LIC Agent की तगड़ी कमाई होती है।

आपके द्वारा बेची गयी Insurance Policy जब तक चलेगी, आपको पैसे Commission मिलती रहेगी।

कुछ समय बाद आपको नए बीमे से ज्यादा पुरानी बेची गयी बीमा पॉलिसी से Commission मिलेगा।

Offline ऐसे करना है आवेदन:

बताते चलें की आप ऑफलाइन कैसे आवेदन करेंगे वो जानिए। सबसे पहले अपको किसी नजदीकी LIC Office

में जाना है वहां विकास अधिकारी से मिलना है। फिर आपको एक Application Form मिलेगा।

इसे भर कर जमा कराएं। फिर आपको Interview के लिए बुलाया जाएगा। आपको साक्षात्कार यानि

Interview की सूचना दी जाएगी और तारीख के साथ साथ समय बताया जाएगा।

अगर आप साक्षात्कार यानि Interview क्लियर करें तो आगे की प्रोसेस शुरू होगी।

कैसे करें Online Apply:

● आप LIC Agent बनने के लिए Online Apply भी कर सकते हैं।

● इसके लिए LIC की ऑफिशियल वेबसाइट जाएं या इस Direct Link पर विजिट करें।

● यहां आप ऑनलाइन पंजीकरण (Online Registration) करा सकते हैं।

● फिर आपको LIC की तरफ से Phone या Email भेजा जाएगा।

● फिर बाकी प्रक्रिया और नियमों(Procedure And Rules) की जानकारी दी जाएगी।

आपको मिलेगी ट्रेनिंग:

आपको बता दें की LIC Agent बनने के लिए अगर आपका चुनाव होगा तो आपको Training दी जाएगी।

Training पूरी करनी पर एक Exam होगी। परीक्षा पास करना जरूरी होगा। Exam Pass होने के बाद आपको

LIC Agent Certificate मिल जाएगा। बस फिर एलआईसी पॉलिसी बेचना शुरू कर दें।

LIC Agent बनने के लिए कम से कम 10वीं कक्षा यानि मैट्रिक पास होना जरूरी है।

वहीं आवेदन (Online / Offline Apply) करते वक्त आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष हो। बतौर Documents

आपको पासपोर्ट साइज 6 फोटो, निवास प्रमाण पत्र, वोटर आई डी, Aadhaar Card & PAN Card चाहिए होगा।

स्वभाव अच्छा होनी चाहिए:

बता दें की आप कोई बेच रहे हैं तो आपका संवेदशील होना जरूरी है। वहीं स्वभाव भी अच्छा होना चाहिए।

वहीं बातचीत में निपुणता के साथ साथ, आपको झूठ बोलने से बचना होगा।

LIC Agent की कमाई Commission से होती है। पर और भी कई फायदे कंपनी की तरफ से दिए जाते हैं।

आपको Interest Free Advance लेने की सुविधा मिलेगी। साथ ही घर के लिए रियायती दर पर पैसा मिलेगा।

आपको ग्रेज्युटी (Gratuity) भी दी जाएगी। साथ ही कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, स्टेशनरी व्ययों की प्रतिपूर्ति,

डायरी, केलेंडर, विजिटिंग कार्ड(Visiting Card), लेटर पेड(Letter Pad) आदि भी मिलेंगे।

यदि Life Insurance Corporation of India- LIC में भर्ती हों तो Agent को प्राथमिकता दी जाती है।

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.