Thursday, March 28, 2024
HomeCareerGandhi Fellowship Registration 2023 : प्रतिमाह मिलेंगे ₹5,000 रुपये, यहां जानें डिटेल्स...

Gandhi Fellowship Registration 2023 : प्रतिमाह मिलेंगे ₹5,000 रुपये, यहां जानें डिटेल्स और आवेदन प्रक्रिया

Gandhi Fellowship Registration 2023 : कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने जिला स्तरीय Kaushal Vikas को बढ़ावा देने के उद्देश्य  से 9 October, 2022 को

2 वर्षीय Mahatma Gandhi National Fellowship Program चलाने के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान बेंगलुरु के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया गया.

इस Fellowship का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय, राज्य एवं जिला स्तर पर कार्यान्वयन के लिए मानव संसाधन की अनुपलब्धता की चुनौती को कम करना हैं.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

यह कार्यक्रम पायलट परियोजना के अंतर्गत गुजरात ,कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के 25 जिलों में वर्तमान समय में प्रारम्भ किया गया है.

इस Fellowship से संबंधित सारी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से प्रदान कर रहे हैं. साथ ही यह भी बता रहे हैं किस प्रकार आप इसके अंतर्गत आवेदन कर अपना Kaushal Vikas कर सकते हैं. आवेदन करने संबंधी एवं अन्य जानकारियां यहां दे रहे हैं.

Gandhi Fellowship Registration 2023 : Brief Introduction

Name of ArticleGandhi Fellowship Registration 2023
Type of Article Latest Update
Name of Program Gandhi Fellowship Registration 2023
Name of Foundation Piramal Foundation
Service Sectors Education, Health And Learn
Duration of Program 2 Years
Age LimitUnder 26 Years
Marital Status Unmarried
Office Address 91 Springboard Business Hub Pvt. Ltd., B-L/H-3, Mathura Road, Mohan Sahakari Industrial Estate, New Delhi, 110044

Gandhi Fellowship Registration 2023 : जानें Fellowship के विषय में

Gandhi Fellowship राष्ट्रीय स्तर पर 2 वर्षों का नेतृत्व विकास कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवाओं को विकसित करना है जो वंचित समुदायों में प्रभावी ढंग से काम करने के लिए 

कौशल, ज्ञान और अनुभव प्रदान करके अपने सामाजिक क्षेत्र में बदलाव ला सकते हैं. Fellowship के अंतर्गत कक्षा प्रशिक्षण, समुदायों में On-The-Ground काम एवं अनुभवी नेताओं से सलाह सम्मिलित हैं.

इस Program का नामांकरण महात्मा गांधी, भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नेता और अहिंसक सविनय अवज्ञा के Champion के नाम पर किया गया है.

यह कार्यक्रम ऐसे नेताओं के निर्माण के लिए शुरू किया गया हैं, जो एक न्यायपूर्ण और न्यायसंगत समाज बनाने की दिशा में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है.

इस प्रोग्राम का उद्देश्य ऐसे नेताओं का निर्माण करना है, जो अपने समुदायों  एवं व्यापक समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकें. Gandhi Fellowship के रूप में जाने वाले प्रतिभागियों को 

नेतृत्व, नवाचार और सामाजिक परिवर्तन में प्रशिक्षण प्राप्त कराई जाती है. ये शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे मुद्दों के समाधान के लिए परियोजनाओं पर काम करते हैं.

Gandhi Fellowship Registration 2023 : Training & Curriculum

Training के दौरान सभी Candidates को Mahatma Gandhi National Fellowship Program के अंतर्गत State Skill Development Mission

जो कि जिला के SDM की निगरानी में काम किया करेंगे एवं जिले में कुशल  चुनौती तथा अंतराल को समझने के लिए समय-समय पर मूल्यांकन करते रहेंगे.

  • वर्ष 2018 में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया यह संकल्प World Bank Loan Assistance Lroject पर आधारित है.
  • इसका उद्देश्य Kaushal Vikas के लिए संस्थागत तंत्र को मजबूत करना एवं देश भर की युवाओं के भीतर गुणवत्ता और बाजार प्रसांगिक प्रशिक्षण के प्रति जागरूक बनाना है.
  • Mahatma Gandhi National Fellowship Program के अंतर्गत Fellowship को पहले वर्ष में 50,000 तथा दूसरे वर्ष में 60,000 का वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.
  • योजना के अंतर्गत पाठ्यक्रम के पूर्ण हो जाने के बाद उन्हें IIM Banglore द्वारा सार्वजनिक नीति और प्रबंधन में एक Certificate प्रदान किया जाएगा.

Gandhi Fellowship Registration 2023 : योजना के उद्देश्य

Gandhi Fellowship Registration 2023 के अंतर्गत इस योजना के प्रमुख उद्देश्य निम्न प्रकार से हैं –

  • युवा पेशेवरों को प्रभावी नेता बनने के लिए Training देना.
  • ये युवा नेता भारत में शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक विकास जैसे सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने की दिशा में काम कर सकेंगे.
  • अध्येताओं को सलाह व मार्गदर्शन प्रदान करना.

  • युवा नेताओं के नेतृत्व कौशल को विकसित करने और सामाजिक क्षेत्र को  नेविगेट करने में उनकी सहायता करना.
  • भारत में सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने के व्यापक लक्ष्य में योगदान देना.
  • उन समुदायों में सार्थक प्रभाव डालना जहां Fellowship काम करते हैं.
  • वंचित समुदायों में अनुभव प्रदान करने के लिए, Fellowship को उन सामाजिक मुद्दों की गहरी समझ हासिल करने की अनुमति देता हैं जिन्हें वे संबोधित करने के लिए कार्य कर रहे हैं.
  • नेताओं का एक Network बनाना जो सामाजिक क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Gandhi Fellowship Registration 2023 : Required Eligibility

Gandhi Fellowship Registration 2023 के अंतर्गत आपको आवेदन करने के लिए निम्न Eligibility Criteria को Fulfill करना आवश्यक है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होने चाहिए.
  • आवेदक की आयु 22 से 32 वर्ष के बीच होना चाहिए.
  • आवेदक को हिंदी व अंग्रेजी भाषा की अच्छी समझ एवं बोलचाल होनी चाहिए.
  • आवेदक के पास एक मजबूत Academic Record के साथ किसी मान्यता  प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

  • आवेदकों के पास अच्छी समस्या समाधान, विश्लेषणात्मक और संचार कौशल होना चाहिए.
  • आवेदकों को सामाजिक क्षेत्र में काम करने व वंचित समुदायों में सकारात्मक  प्रभाव डालने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए.

Gandhi Fellowship Registration 2023 : Important Documents

Gandhi Fellowship Registration 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आपको निम्न Documents की आवश्यकता होगी–

  • Aadhar Card
  • Domicile Certificate
  • Voter Card
  • वर्तमान संस्था का प्रवेश-पत्र
  • Graduation Certificates
  • E-mail Id
  • Mobile No.

Gandhi Fellowship Registration 2023 : How to Apply Online

Gandhi Fellowship Registration 2023 के लिए आपको Online माध्यम से Apply करना होगा. इसके लिए आपको नीचे बताये गए Steps को Follow करना होगा –

  • Online Apply करने के लिए सबसे पहले इसके Official Website पर जाएं.
  • Official Website के Homepage पर Login एवं Registration – दो Options देखने को मिलेगा.
  • नीचे आपको Apply का Option देखने को मिलेगा. इस पर Click करें व Registration Process पूर्ण करें.
  • कुछ समय बाद आपको एक E-mail प्राप्त होगा. इसमें Application Form का Link दिया रहेगा.
  • ध्यानपूर्वक Applicantion Form को भरे.
  • इसके बाद आपका Online या Offline माध्यम से Interview कराया जाएगा.
  • इसके बाद आपको Group Discussion Round को पास करना होगा.
  • Group Discussion Round को पास करने के बाद फिर से आपका Final Interview करवाया जाएगा.

  • यदि आप Final Interview में पास हो जाते हैं तो आपका नाम Chart List कर दिया जायेगा.
  • कुछ समय बाद आप भी योजना के अंतर्गत Fellow बन जाएंगे.
  • अब आप इस योजना का पूरा लाभ प्राप्त कर सकेंगे.

Gandhi Fellowship Registration 2023 : Features & Benefits

Gandhi Fellowship 2023 के अंतर्गत मिलने वाले प्रमुख लाभ निम्न प्रकार से हैं –

  • Fellowship को अनुभवी नेताओं का Mentorship प्राप्त होता है. इससे पूरे कार्यक्रम में उन्हें मार्गदर्शन प्राप्त होता है.
  • कार्यक्रम लाइव परियोजनाओं पर काम करने और सामाजिक क्षेत्र में अनुभव प्राप्त करने का Opportunity प्राप्त होता है. इससे वे उसी क्षेत्र में नियोक्ताओं के लिए अधिक आकर्षक बन जाते हैं.

  • अध्येताओं को Leadership & Management Skill में Training प्राप्त होता है. इसके साथ ही समुदायों में जमीनी कार्य के माध्यम से उन कौशलों को व्यवहार में लाने का अवसर मिलता है.
  • उनका Networking मजबूत होता है. उन्हें सामाजिक क्षेत्र में अन्य अध्येताओं, पूर्व छात्रों और नेताओं सहित समान विचारधारा वाले व्यक्तियों के समुदाय से जुड़ने का मौका मिलता है.
  • Fellowship के अंतर्गत वंचित समुदायों में वास्तविक परियोजनाओं पर काम करते हैं. इससे उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में मूल्यवान Experience प्राप्त होता है.
Official Website Click Here
Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
Rahul
Rahulhttp://nearnews.in
Near News is a Digital Media Website which brings the latest updates from across Bihar University, Muzaffarpur, Bihar and India as a whole.
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.