Bihar B.Ed CET Entrance Exam 2022 : बिहार में बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा- 2022 की तैयारी को लेकर बुधवार को राज्य नोडल केंद्र Lalit Narayan Mithila University
में सभी 14 विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) ने परफार्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (PAR) नहीं भरने वाले B.Ed College पर कार्रवाई की है. इस बाबत प्रवेश परीक्षा के उपरांत परफार्मेंस एप्रेजल रिपोर्ट (PAR) नहीं जमा करने वाले B.Ed College की सूची तैयार करें.
वहीं इसकी सूचना राज्य नोडल केंद्र को भी प्रेषित किया जाना है. PAR नहीं जमा करने वाले B.Ed College का सत्र 2022-23 शून्य करने की घोषणा NCTE की ओर से की गई हैं.
कुलपति प्रो. एसपी सिंह ने यह कहा कि सफलता पूर्वक परीक्षा संपन्न करा लेना एक बहुत बड़ी उपलब्ध होती हैं. वह भी तब जब परीक्षा राज्य स्तर की परीक्षा हो.
कुलपति ने यह कहा कि बीएड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां ठीक से करनी हैं. परीक्षा केंद्रों की मोनिटरिंग से लेकर सीट अरेंजमेंट तक पर विशेष ध्यान देने की जरूरत हैं.
कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने यह कहा कि परीक्षा का संचालन और नामांकन की प्रक्रिया पूरी करने में आपकी काफी महत्वपूर्ण भूमिका हैं.
इस बैठक में सभी विश्वविद्यालयों के प्रोफेसर, नोडल पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी गन मौजूद थें.
342 बीएड कॉलेजों में होना है नामांकन
बिहार के सभी 342 B.Ed College में नामांकन को लेकर Bihar B.Ed Entrance Exam-2022 के लिए Online आवेदन भरने की प्रक्रिया जारी हैं.
बिहार स्तर पर 23 जून 2022 को B.Ed Entrance Exam की तिथि भी प्रस्तावित हैं. इस वर्ष पिछली बार की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया हैं.
इसबार अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पिछले बार की तुलना में इस बार B.Ed Entrance Exam Center को बढ़ाने का फैसला लिया गया हैं.
इसको लेकर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर आदि शहरों में Exam Center की संख्या बढ़ाई जाने की सूचना मिल रही हैं.
बता दें कि बिहार के 11 शहरों में B.Ed Entrance Exam होगी. इसमें पटना, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा, भागलपुर, आरा, गया, छपरा और मुंगेर शामिल हैं.