Bihar Board की ओर से रद्द की गयी STET परीक्षा पुनः Online आयोजित होगी.
इससे पहले 28 January को STET परीक्षा Offline आयोजित हुई थी।
Online परीक्षा संचालन के लिए BELTRON की सहायता ली जाएगी। शिक्षा विभाग ने इस पर सहमति दे दी है।
इससे पहले Bihar Board ने पुनः परीक्षा कराने के लिए शिक्षा विभाग के पास प्रस्ताव भेजा था।
सूचना बोर्ड ने कहा की तिथि तय होने पर परीक्षार्थियों को इसकी सूचना दी जायेगी।
परीक्षा फॉर्म भरें अभ्यर्थियों को पुन: परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग से कोई Online आवेदन करने तथा परीक्षा शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है।