Best Carrier Options : इन दिनों Job Oriented Courses को लेकर स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रियता बढ़ती
जा रही है। 10वीं के बाद ऐसे कई Diploma Course हैं जिन्हें करने के बाद आप Naukri करके अच्छी कमाई कर
________________________
लेटेस्ट सरकारी जॉब, फायदेमंद योजनायें और स्कॉलरशिप की जानकारी से अपडेटेड रहने के लिए नीचे बताये निर्देशों को फॉलो करें :-
Join Whatsapp Group | Join Now |
Official Facebook | Join & Follow |
Follow on Google | Click On Star |
सकते हैं। Diploma Course की खासियत ये है कि समय भी कम लगता है और फीस भी ज्यादा नहीं होती।
25 हजार से 30 हजार रुपये महीने की सैलरी:
ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे Diploma Course के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 10वीं (10th Pass)
के बाद ही कर सकते हैं। इनके बाद कम से कम 25 हजार से 30 हजार रुपये महीने की सैलरी (Monthly Salary)
की जॉब तो आसानी से मिल जाती है। बता दें यह तनख्वाह Time और Experience के साथ बढ़ती रहती है।
Engineering Diploma:
बता दें अगर आप 10वीं के बाद ही Engineer बनने का सपना (Dream) देख रहे हैं और Maths पढ़ने से कतराते
हैं तो B.Tech की चार साल की Degree लेने की बजाय इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करके ही Naukri पा सकते हैं।
बताते चलें की कई सारे संस्थान और Polytechnic College इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं। इसे
करने के बाद आपको मिडिल लेवल इंजीनियरिंग की जॉब्स आसानी (Middle Level Engineering Jobs
Easily) से मिल जाएंगी। भारतीय रेलवे में ऐसे कई विभाग हैं जहां सीधी (Direct) भर्ती की जाती है।
Stenography & Typing:
बताते चलें की 10वीं के बाद आप Stenography और विभिन्न भाषाओं की Typing में डिप्लोमा कर सकते हैं।
अदालतों (Courts) और अन्य कई सरकारी महकमों में इस तरह के उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी लगातार निकलती
रहती है। बताते चलें जिनके लिए स्टेनो अनिवार्य (Steno Essentials) होता है। हालांकि, इन नौकरियों के लिए
तेजतर्रार टंकण गति यानी टाइपिंग स्पीड यानि Fast Typing Speed बेहद मायने रखती है।
ITI -Industrial Training Institute:
बताते चलें की 10वीं के बाद ITI -Industrial Training Institute भी किया जा सकता है। अगर आप खुद का
कोई काम करना चाहें तो इस ITI -Industrial Training Institute कोर्स को आसानी से करके अच्छी कमाई कर
सकते हैं। Indian Railway समेत कई कलकारखानों और संयंत्रों में भी नौकरियों के अपार अवसर होते हैं।
Computer Hardware & Networking:
बता दें वर्तमान तकनीकी दौर में लोग अब अधिक से अधिक Laptop, Computer, Mobile और अन्य
Technology पर आधारित उपकरणों का इस्तेमाल करने लगे हैं। इसी के साथ Hardware Experts की डिमांड
भी बढ़ रही है। ऐसे में आप Computer Hardware & Networking का डिप्लोमा करके एक अच्छी जॉब पा
सकते हैं। साथ ही अपना खुद का व्यवसाय शुरू (Own Business Startup) कर सकते हैं।
Hotel Management:
आपको बता दें 10th Pass कर चुके विद्यार्थियों के लिए Hotel Management क्षेत्र में करिअर बनाने का अच्छा
मौका है। डेढ़ साल के Diploma Course के बाद होटल मैनेजमेंट के क्षेत्र में Naukri मिल सकती है। अगर आपको
एक से अधिक भाषाओं और विदेशी भाषाओं की समझ और जानकारी (Understanding And Knowledge
Of Foreign Languages) बेहद उपयोगी एवं लाभकारी साबित हो सकती है।
Para Medical Course:
बताते चलें की 10वीं की पढ़ाई के बाद मेडिकल के क्षेत्र में अच्छे से करियर (Good Career In Medical Field)
बनाया जा सकता है। इसमें Operation Theater Technology, Radiography, X-ray Technology
and ECG Technology, Dialysis Technology, Medical Imaging and Medical Record
Technology जैसे विषयों में डिप्लोमा कोर्स किए जा सकते हैं। पैरा मेडिकल (Para Medical Course) में
डिप्लोमा करने के बाद Lab Technician or Assistant के तौर पर नौकरी मिल जाती है। बताते चलें
की इनके बाद दो लाख रुपये से 05 लाख रुपये तक सालाना के पैकेज पर नौकरी आसानी से मिल जाती है।
Diploma in Fine Arts:
बताते चलें छात्रों को शुरू से Animation, Designing, Programming, Graphics, Visualization जैसे क्षेत्र
में दिलचस्पी है उनके लिए Diploma in Fine Arts कोर्स बहुत मददगार साबित होने वाला है। 10वी कक्षा के
बाद पांच साल का Diploma in Fine Arts का डिप्लोमा कोर्स (Diploma Course) है। आपको बताते चलें की
इसके बाद शुरुआती 25 से 30 हजार रुपए प्रति माह तक की सैलरी मिल जाती है।
ये कोर्सेज भी है बेहतर विकल्प:
● Diploma in Printing Technology
● Diploma in Leather Technology
● Diploma in Garment Technology
● Diploma in Instrumentation Technology
● Diploma in Library and Information Science
● Diploma in Marine Engineering
● Diploma in Production
● Diploma in Plastic Technology
● Diploma in Textile Technology
ये कोर्सेज भी है बेहतर विकल्प
● Diploma in Beauty Culture
● Diploma in Biotechnology
● Diploma in Architecture
● Diploma in Agricultural Engineering
● Diploma in Apparel Designing
● Diploma in Fashion Designing
● Diploma in Cyber Security
● Diploma in Medical Lab Technology
Join सरकारी नौकरी Whatsapp Group : Click Now