Friday, March 29, 2024
HomeCareerBest Career Options : 12वीं के तुरंत बाद करें ये 10 डिप्लोमा...

Best Career Options : 12वीं के तुरंत बाद करें ये 10 डिप्लोमा कोर्स, घर बैठे मिलेगी मोटी सैलरी वाली नौकरी, जानिए कैसे?

Top 10 Diploma Courses : 12वीं यानि इंटर के बाद ऐसा कौन सा कोर्स चुना जाए जिससे करियर बनाने में

मदद(Career Help) मिल सके. कई स्‍टूडेंट्स 12वीं के बाद ही Career बनाने का विचार करने लगते हैं।

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Medical, Engineering, Marketing जैसे डिग्री कोर्सेस करने में 3 से पांच साल का समय लगता है.

ऐसे में यदि कम Time व कम खर्च में Career बनाना चा‍हते हैं तो डिप्‍लोमा कोर्स का चुनाव किया जा सकता है.

Diploma कोर्स 6 से 2 साल तक की अवधि के होते हैं, जिसका चुनाव इंट्रेस्‍ट के अनुसार किया जा सकता है.

आपको बता दें की Diploma कोर्स किसी भी संकाय यानि Stream के स्‍टूडेंट्स कर सकते हैं।

चलिए जानते हैं ऐसे Top 10 Diploma Courses के बारे में जो 12वीं यानि इंटर के बाद किए जा सकते हैं।

टीचिंग में डिप्‍लोमा(Diploma in Teaching):

बता दें जिन लोगों को Teaching का शौक है वह 12वीं/इंटर के बाद इस फील्‍ड में जाने का Dream देख सकते हैं।

हालां‍कि Teaching फील्‍ड में डिग्री और नॉलेज को प्राथमिकता(Degree And Knowledge Preferred)

दी जाती है लेकिन कई किए हैं जो इस फील्‍ड में Carrier बनाने का अवसर(Opportunity) दिला सकते हैं।

बताते चलें की टीचिंग(Teaching) के लिए D.E.D, N.T.T & E.T.E. में डिप्‍लोमा किया जा सकता है,

जिससे प्राइमरी स्‍कूल में जॉब(Job In Primary School) मिल सकती है।

फॉरेन लैंग्‍वेज में डिप्‍लोमा(Diploma in Foreign Language):

बता दें इन दिनों फॉरेन लैंग्‍वेज की काफी डिमांड(High Demand For Foreign Language) है।

फॉरेन लैंग्‍वेज में Diploma Course करके किसी कंपनी में Translator, Marketing Manager, School &

College में लैंग्‍वेज टीचर(Language Teacher) के तौर पर काम किया जा सकता है।

वहीं इन दिनों Chinese, Spanish, French and Japanese लैंग्‍वेज के ट्रांसलेटर की काफी डिमांड है।

डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा(Diploma in Designing):

जो लोग डिजाइनिंग में करियर बनाने का विचार कर रहे हैं वे Fashion Designing, Interior Designing,

इसके अलावा Graphics Designing & Jewelery Designing में डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं।

बताते चलें की ये Designing कोर्स 6 महीने से 1 साल तक की अवधि के होते हैं।

वहीं Designing कोर्स के बाद जॉब के साथ Business भी स्‍टार्ट किया जा सकता है।

डिप्‍लोमा इन फाइन आर्ट्स(Diploma in Fine Arts):

बता दें की Fine Arts में डिप्‍लोमा 10वीं/मैट्रिक और 12वीं/इंटर के बाद किया जा सकता है।

वहीं Creativity & Designing में करियर बनाने वाले स्‍टूडेंट्स इस Fine Arts डिप्‍लोमा का चुनाव कर सकते हैं।

वहीं Diploma in Fine Arts के बाद आर्ट लायजन ऑफिसर, फ्लैश एनिमेटर और ग्राफिक डिजाइनर(Art

Liaison Officer, Flash Animator and Graphic Designer) के तौर पर काम कर सकते हैं।

आर्ट टीचर के लिए डिप्‍लोमा(Diploma for Art Teacher):

बताते चलें जिन लोगों को ड्राइंग और पेंटिंग(Drawing And Painting) का शौक होता है वह डिप्‍लोमा इन आर्ट

टीचर(Diploma for Art Teacher) का चुनाव कर सकते हैं।

इस डिप्‍लोमा को करके आसानी से Teaching लाइन में करियर(Carrier) बनाया जा सकता है।

इ‍नदिनों फाइन आर्ट्स टीचर की काफी डिमांड(Fine Arts Teacher In Great Demand) है।

डिप्‍लोमा इन फैशन डिजाइनिंग(Diploma in Fashion Designing):

बता दें की फैशन की नॉलेज(Fashion Knowledge) रखने वाले स्‍टूडेंट्स के लिए ये डिप्‍लोमा बेस्‍ट रहेगा.

12वीं के बाद Diploma in Fashion Designing कोर्स का चुनाव किया जा सकता है।

वहीं इस फील्‍ड में जाने के लिए Fast Track Diploma Course किया जा सकता है।

इस Diploma in Fashion Designing कोर्स को करने के बाद टेक्‍सटाइल डिजाइन, फैशन डिजाइनर और

स्‍टाइलिस्‍ट(Textile Design, Fashion Designer and Stylist)के तौर पर करियर बनाया जा सकता है।

डिप्‍लोमा इन स्‍टेनोग्राफी(Diploma in Stenography):

आपको बता दें की Stenography की डिमांड सरकारी कर्यालयों और अदालत में अधिक होती है।

वही Diploma in Stenography के कोर्स के साथ टाइपिंग का कोर्स भी किया जा सकता है।

इस Diploma in Stenography कोर्स की अवधि एक साल की होती है।

डिप्‍लोमा इन इंजीनियरिंग(Diploma in Engineering):

बता दें की कई लोग इंजीनियरिंग की डिग्री(Engineering Degree) लेने के बाद भी Specialization के लिए

डिप्‍लोमा कोर्स का चुनाव(Diploma Course Selection) करते हैं।

इंजीनियरिंग में Chemical, Computer, Civil, Automobile & Mechanical Diploma उपलब्‍ध हैं।

कोडिंग में डिप्‍लोमा(Diploma in Coding):

आपको बता दें की इनदिनों कोडिंग(Diploma in Coding) की काफी डिमांड है.

जो लोग Coding में इंट्रेस्‍ट रखते हैं वे इस Diploma in Coding का चुनाव कर सकते हैं।

वहीं कोडिंग का डिप्‍लोमा(Diploma in Coding) 1 साल की अवधि का होता है।

इस Diploma in Coding कोर्स के बाद किसी भी कंपनी में जॉब Apply कर सकते हैं।

Join Job And News Update
WhatsAppTelegram
FacebookInstagram
YouTubeFor Google

RELATED ARTICLES
S.K. JAIN
S.K. JAINhttps://nearnews.in/
एस.के. जैन Near News में सीनियर एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के नौकरी, एडुकेशन विषयों जैसे लेटेस्ट सरकारी नौकरी, यूनिवर्सिटी न्यूज व अन्य कैरियर से सम्बंधित न्यूज लिखते हैं। ये लेटेस्ट नौकरी व कैरियर से परिचित रहना पसंद करते हैं। इन्हें [email protected] पर संपर्क किया जा सकता है।
Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Copyright © 2022 All Rights Reserved.