BSNL JTO Recruitment 2023 : अगर आप Sarkari Naukri की तलाश कर रहे हैं या उसकी तैयारी
में लगे हैं तो भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) में भर्ती को लेकर चल रही न्यूज पर भरोसा (Belive) न करें.
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
BSNL कंपनी ने किया ये ट्वीट:
भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL ने ट्वीट करके कहा है कि Junior Telecom Officer- JTO भर्ती को
लेकर चल रही खबरें, Fake हैं. BSNL की तरफ से जारी Tweet में कहा गया है कि उसकी ओर से किसी भी भर्ती
अभियान की घोषणा (Announcement) नहीं की गई है. साथ ही अगर कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी यानि
Government Jobs दिलाने के नाम पर आपसे पैसे या लेन-देन की बात करता है, तो पूरी तरह सावधान रहें.
बीते दिनों से सोशल मीडिया साइट्स पर चल रही थी यह खबर:
आपको बता दें बीते दिनों से Social Media साइट्स पर खबर आ रही थी कि BSNL JTO के 11,705 रिक्त पद
पर भर्ती करने जा रहा है. जिसे भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL ने फेक बताया है।
भारत संचार निगम लिमिटेड यानि BSNL ने अपने आधिकारिक Twitter हैंडल से ट्वीट किया है कि “कृपया
फर्जी खबरों से सावधान रहें. BSNL JTO Recruitment 2023 के बारे में यह खबर सच नहीं है.
इसके अलावा BSNL ने उम्मीदवारों से भर्ती प्रक्रिया के बारे में प्रमाणिक जानकारी के लिए भारत संचार निगम
लिमिटेड यानि BSNL की आधिकारिक वेबसाइट को चेक करें के लिए कहा है।
फेक नोटिफिकेशन में दी गई जानकारी:
बताते चलें जारी फेक BSNL JTO Recruitment 2023 Notification में उम्र सीमा से लेकर Salary तक
सभी जानकारी दी गई हैं. इसमें कहा गया है कि Online Apply करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 30 वर्ष के
बीच होनी चाहिए. इसके अलावा उम्र में सरकारी मानदंडों के अनुसार छूट प्रदान (Relaxation Provided As Per
Government Norms) करने की बात भी नोटिफिकेशन में की गई है।
BSNL JTO Recruitment 2023 Fake Notification : Click Here