Career Options After BEd 2023 : Bachelor of Education यानि B.Ed युवाओं के मध्य सबसे ज़्यादा चुने जाने वाले Course में से एक हैं,
खासकर शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक अभ्यर्थी B.Ed करते हैं. अक्सर अभ्यर्थी B.Ed के बाद के Career Option को लेकर उलझन में रहते हैं,
कि इसके बाद वे किन क्षेत्रों में आगे बढ़ सकते हैं. अभ्यर्थियों की इस उलझन को दूर करने के लिए हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि
________________________
लेटेस्ट रोजगार समाचार और स्कॉलरशिप न्यूज़ से अपडेटेड रहने के लिए इस ग्रुप में अभी जुड़े. (अगर आप टेलिग्राम नहीं चलाते हैं तो फेसबुक को फॉलो करें, ताकि बिहार की कोई नौकरी नोटिफिकेशन न छूटे)
Whatsapp Group | Join Whatsapp |
Join & Follow | |
Telegram Group | Join Now |
Follow on Google | Click On Star |
वर्ष 2023 में आप B.Ed के बाद आप किन क्षेत्रों में Career बना सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.
जाने B.ED के बाद क्या है बेस्ट करियर विकल्प?
अक्सर यह देखा गया है कि कई बार B.Ed के बाद अन्य Course के बारे में पता न होने की वजह से Private Teaching जैसे कॉमन पेशे को चुन लेते हैं
परंतु B.Ed की पढ़ाई के बाद अभ्यर्थियों के पास Career के कई बेहतर विकल्प होते हैं आइए जानते हैं अभ्यर्थी B.Ed के बाद किन-किन क्षेत्रों में अपना Career बना सकते हैं –
CTET – Central Teacher Eligibility Test
अभ्यर्थी B.Ed के पश्चात Central Teacher Eligibility Test यानि CTET परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं. यह एक पात्रता परीक्षा हैं, जो Central Board of Secondary Education (CBSE) द्वारा
प्रत्येक साल आयोजित कराई जाती हैं. इस साल यह परीक्षा 6 December 2022 से लेकर 7 February 2023 तक आयोजित की जा रही है, बता दें कि इस बार CTET Exam के लिए 32 लाख रजिस्ट्रेशन हुए हैं.
CTET परीक्षा पास करके आप देश भर के Kendriya Vidyalaya (KVS), Navodaya Vidyalaya (NVS), ARMY Public School, DSSSB स्कूलो मे निकलने वाली शिक्षको की Jobs के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसके साथ ही कुछ राज्य सरकार भी CTET Certificate को अपने राज्य मे मान्यता देती हैं. इस साल उत्त्तर प्रदेश में TET, तथा बिहार में 7वें फेज की शिक्षक भर्ती की जाएगी.
जिसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को State TET या CTET Exam पास होना ज़रूरी है.
State TET Exams (राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा)
अभ्यर्थी B.Ed के बाद CTET की ही भांति राज्यों में आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा/अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाग ले सकते हैं.
इन परीक्षाओं के माध्यम से संबंधित राज्य के स्कूलों में वर्ग 2 व वर्ग 3 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों की पात्रता निर्धारित किया जाता है.
बता दें की, कुछ राज्य B.Ed. अभ्यर्थियों को PRT (प्राइमरी स्कूल टीचर) स्तर की शिक्षक के पदों पर नियुक्ति में आवेदन की मान्यता नहीं देते हैं.
TGT/PGT- Trained Graduate Teacher / Postgraduate Trained Teachers
जैसा कि आप जानते है B.Ed एक उच्चस्तरीय डिग्री कोर्स है, अतः B.Ed उत्तीर्ण अभ्यर्थी विद्यालयों में होने वाली TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) तथा PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) स्तर की शिक्षक के पद पर की Recruitment में भाग ले सकते हैं.
बताते चले कि, TGT नियुक्तियाँ कक्षा 9वीं व 10वीं के शिक्षक के पदों के लिए तथा PGT कक्षा 11वीं एवं 12वीं के शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित कराई जा सकती हैं.
M.Ed. (मास्टर ऑफ़ एजुकेशन)
अभ्यर्थी B.Ed के बाद M.Ed भी कर सकते हैं. एक Master Degree Program है यानि Master of Education B.Ed. का ही परास्नातक डिग्री कोर्स हैं.
इसके जरिये अभ्यर्थी कॉलेज में B.Ed. अभ्यर्थियों के शिक्षक (Teacher) के रूप में कार्य कर सकते है. इस Course को कला, वाणिज्य और विज्ञान
तीनों स्ट्रीम के छात्र एवं छात्रा कर सकते हैं. M.Ed एक प्रोफेशनल डिग्री हैं, जो शिक्षा और टीचिंग में Career बनाने के लिए आवश्यक हैं.
Private School Teacher
यदि अभ्यर्थी ऊपर वर्णित सभी शासकीय शिक्षक पदों पर कार्य नहीं करना चाहते हैं, तो वे किसी स्वचालित/अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक के रूप में कार्य कर सकते हैं.
आज कल लगभग प्रत्येक शहरों में Private School का बोल-वाला हैं जहां पढ़ाने वाले Teachers को बहुत अच्छी Salary Offer की जाती हैं.
आप Private School में शिक्षक पद के लिए आवेदन कर सकते है. खास बात यह है कि अधिकांश बड़े Private School में जॉब के लिए आपके पास B.Ed Degree होना ज़रूरी होता है.
BEO (खंड शिक्षा अधिकारी)
यदि B.Ed अभ्यर्थी शिक्षक के रूप में कार्य नहीं करना चाहते हैं तो वे खंड शिक्षा अधिकारी (Block Education Officer – BEO) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Block Education Officer एक सरकारी पद हैं समय-समय पर इस पद के लिए भर्तियाँ निकाली जाती हैं. इसमें Naukri पाने के लिए आपको इस पद की परीक्षा देनी होती हैं.
Block Education Officer का काम बहुत ही जिम्मेदारी वाली होती हैं. इन्हें अपने ब्लॉक में शिक्षा स्तर को बढ़ाने होते है. और सरकार द्वारा लाये गई सभी परियोजनाओं को सुचारू रूप से संचालित करना होता हैं.
Education Havildar
B.Ed अभ्यर्थी सेना में एजुकेशन हवलदार के पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. Education Havildar Recruitment आर्मी में सैनिकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षक के रूप में की जाती है.
Principal – Vice Principal – Head Teacher – Educational Counsellor
यदि आपके पास शिक्षक पद पर 6 से 7 साल का अनुभव हो जातें है तो आप किसी भी Private School में Principal – Vice Principal –
Head Teacher – परामर्शडाटा (सलाहकार) भी बन सकते हैं, बता दें कि इन पोस्ट के लिए बहुत अच्छी Salary ऑफ़र की जाती है.
Open a School- (स्वयं का स्कूल शुरू करें)
वैसें B.Ed धारक अभ्यर्थी, जिन्हें शिक्षक के रूप में अनुभव हो, उन्हें स्वचालित विद्यालय चलाने की अनुमति भी सरलता से दे दिया जाता हैं.